चमकीले, बिना उलझे वाले बाल हर किसी की चाहत होती है. अच्छे व स्मूद बाल जहां आप की ब्यूटी को बढ़ाते हैं, वहीं उलझे व बेजान बाल इसे खराब भी कर सकते हैं. ऐसे में शैंपू के बाद कंडीशनर को बालों के लिए जरूरी माना गया है. हालांकि अधिकांश महिलाएं कंडीशनर की अहमियत को नहीं सम?ातीं. विशेषज्ञों के अनुसार प्रदूषण, गंदगी और वातावरण में मौजूद धूल के कणों के साथ ही स्कैल्प से नैचुरल औयल भी निकलता है, जिस के कारण सिर गंदा हो जाता है.

ऐसे में जहां शैंपू आप की स्कैल्प को साफ करता है वहीं कंडीशनर स्कैल्प में नमी बनाए रखता है और बालों को पोषण दे कर उन्हें स्मूद और शाइनी बनाता है. शैंपू के बाद कंडीशनर लगाने के कई अन्य फायदे भी हैं.

बाल रहते हैं हाइड्रेट

शैंपू के बाद बालों को कंडीशनर करने से आप की स्कैल्प हाइड्रेट रहती है. इस से नमी स्कैल्प में लौक हो जाती है जिस से बाल चिकने और स्मूद रहते हैं.

उलझन होती है कम

कंडीशनर में सिलिकौन और ऐमोलिएंट्स जैसे कई पोषक तत्त्व होते हैं जो बालों की उलझन कम करते हैं. जब आप के बाल स्मूद होते हैं तो वे कम ?ाड़़ते हैं. घर्षण कम होने के कारण दोमुंहे बालों का खतरा भी कम होता है.

बालों पर आती है चमक

हर किसी की चाहती होती है कि उस के बालों में ऐसी शाइनिंग हो, जो हर किसी को इंप्रैस करे. ऐसे में कंडीशनर इस काम को आसान बनाता है. कंडीशनर बालों के क्यूटिकल्स को चिकना बनाता है. इस से बाल मजबूत होते हैं और कम टूटते हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...