लेखिका-अनामिका अनूप तिवारी
खूबसूरत दिखने के लिए आप तरहतरह के सौंदर्यप्रसाधनों का प्रयोग तो करती हैं, मगर क्या आप ने कभी यह जानने की कोशिश की कि वे आप के चेहरे और त्वचा के लिए कितने सही हैं? अगर नहीं तो अब इस का ध्यान रखें, क्योंकि घटिया सौंदर्यप्रसाधन त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं.
बालों और त्वचा के लिए कौन से ब्रैंड के कौस्मैटिक्स सब से अच्छे हैं इस के बारे में ओरिफ्लेम कौस्मैटिक्स, फरीदाबाद की डाइरैक्टर सीमा शर्मा कहती हैं, ‘‘हमेशा अपनी त्वचा के अनुरूप ही कौस्मैटिक्स का इस्तेमाल करना चाहिए. लुभावने विज्ञापन देख कर कौस्मैटिक्स खरीदना सही नहीं. इन का सही चुनाव बहुत जरूरी है, क्योंकि हर उम्र की त्वचा की अपनी अलग जरूरत होती है.
अत: इस के लिए जरूरी है कि अपनी उम्र और त्वचा के अनुरूप कौस्मैटिक्स का प्रयोग किया जाए.’’
बैस्ट हेयर केयर प्रोडक्ट्स
इस संबंध में नोएडा की हेयर स्टाइलिस्ट ऐंड मेकअप आर्टिस्ट मीनू मेहरोत्रा तलवार का कहना है, ‘‘बालों के लिए हमेशा बैस्ट कौस्मैटिक्स खरीदें. ये थोड़े महंगे तो होते हैं पर इन के प्रयोग से आप इस बात से बेफिक्र रहेंगी कि इन से आप के बालों पर कोई साइड इफैक्ट नहीं होगा. हेयर हाईलाइटिंग, कलरिंग, शैंपू, कंडीशनर के लिए आप श्वार्जकोफ, लोरियल, मैट्रिक्स, वेल्ला और रेवलौन ब्रैंड के प्रोडक्ट्स का चुनाव कर सकती हैं.
ये भी पढ़ें- पार्लर क्यों जाना जब रसोई में है खजाना
‘‘इन सभी ब्रैंड्स के हेयर कलर्स में अमोनिया की मात्रा कम होती है, जिस से बाल रूखे और बेजान नहीं होंगे. हां, कलर और हाईलाटिंग से बालों पर थोड़ाबहुत असर तो पड़ता है, पर इस के लिए महीने में 2-3 बार बालों में औयलिंग जरूर करें.’’