दिनोंदिन बढ़ती गर्मी, तेज धूप और उड़ती धूल हमारी त्वचा की सुंदरता को चुराकर झुलसा देती है, जिससे हमारा चेहरा बदरंग नजर आने लगता है. लेकिन घबराइये नही हम आपको कुछ ऐसे फेस पैक्स के बारे में बता रहे हैं जिन्हें आप आसानी से घर में ही तैयार कर सकते हैं. इन ब्यूटी पैक्स के इस्तेमाल से इस गर्मी में भी आपकी सुंदरता बरकरार रहेगी.

1. मिंट पैक

गर्मियों में हमारी त्वचा के लिये ये सबसे बेहतर पैक है इसके प्रयोग से हमारी झुलसी हुई त्वचा फिर से ताजी हो जायेगी.

सामग्री- ताजा पुदीना, 1 चुटकी हल्दी, गुनगुना पानी

विधि

- ताजा पुदीने को साफ करके बारीक पेस्ट बना लें, इसमें एक चुटकी हल्दी डालकर अच्छी तरह मिला लें.

- चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें अब चेहरे पर पुदीने का ये पेस्ट लगा लें.

- 15 मिनट बाद चेहरा धो लें.

2. क्लींजिंग मिल्क

प्रतिदिन मिल्क क्लींजिंग से हमारी त्वचा गर्मियों में भी चमकती रहेगी.

सामग्री- रुई, कच्चा दूध

विधि

रुई के फोहे को दूध में भिगोकर चेहरा और गर्दन अच्छी तरह पोंछ लें. प्रतिदिन ऐसा करने से हमारे स्किन तो ग्लो करेगी ही साथ ही क्लींजिंग के इस तरीके से हमारे रोम छिद्रों में फंसी गंदगी भी बाहर आ जायेगी.

3. बादाम का तेल

आंखों के आस-पास की नाजुक त्वचा के लिये ये किसी चमत्कारिक क्लींजिंग से कम नही है.

सामग्री- बादाम तेल, रुई का फोहा

विधि

रुई के फोहे पर बादाम का तेल लगाकर चेहरे को इससे पोंछ लें. ये धूल के बारीक कणों को भी हमारे चेहरे से निकाल लेगा.

4. सोया बीन और दाल का पैक

सोया बीन का पैक एक अच्छा एंटी एजिंग का काम करता है इसके प्रयोग से चेहरे पर झुर्रिया जल्दी नही पड़ती.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...