इस भागदौड़ भरे दौर में हम अक्सर अपनी स्किन की ओर ध्यान नही दे पाती, यही वजह है कि अधिकतर महिलाओं को चेहरे पर दाग-मुंहासे, रुखापन, झुर्रियां और बढ़ती उम्र के निशान इत्यादि कमियां देखने को मिलती हैं. यदि आप भी उन चंद महिलाओं में से एक हैं तो जरुरी है कि आप अपनी स्किन का ख्याल रखें. इसके लिए आप माह में एक बार फेस मास्क का उपयोग कर सकती हैं. लेकिन इसके लिए यह जानना बेहद आवश्यक है कि आपकी स्किन के मुताबिक आपके लिए कौन सा फेस मास्क उत्तम रहेगा. अपने लिए बेहतर फेस मास्क के चयन के लिए इस लेख को आखिर तक पढ़ें.

फेस मास्क का चयन कैसे करेः-

इस सूची में शामिल फेस मास्क में सक्रिय रूप से स्किन की स्थितियों के मुताबिक उनका इलाज करने हेतु आवश्यक अवयव मौजूद हैं. इस सूची को बनाने के लिए, हमने इन फेस मास्क के पीछे के विज्ञान को हमारे मुख्य मानदंड के रूप में इस्तेमाल किया है.

1. फार्मेसी हनी एंटीऑक्सिडेंट हाइड्रेशन मास्क

मुख्य विशेषताएं: यह मास्क शहद की मदद से तैयार किया गया है जो आपकी स्किन पर किसी भी तरह की कोई जलन इत्यादि नही होती. चिकित्सा साहित्य में भी शहद के बहुत से प्रभावी लाभ हैं. इनमे से एक विटामीन बी है, जो आपकी स्किन की स्किन में विश्वसनीय रुप से चमक लाता है और उसे नरम बनाता है.
ध्यान रखें: यह मास्क थोड़ा मोटा और चिपचिपा होता है, यानि सभी महिलाएं इसका उपयोग करने में सहज महसूस नही करेंगी. लेकिन आपको बता दें कि जिन महिलाओं ने प्रति सप्ताह तीन बार इस मास्क का उपयोग किया है, उन्होंने अपनी स्किन में ताज़ागी और निखार देखा है. हालांकि इस उत्पाद कीमत कुछ महिलाओं बजट में फीट नही होंगी, इसलिए वह चाहें तो इसे एक बार खरीदने पर कम मात्रा में ही इसका उपयोग करें.

ये भी पढ़ें- बालों में नींबू लगाने से होंगे ये 9 फायदे

किस स्किन के लिए उपयोगीः-

रुखी स्किन

2. स्किन सैलेड हाइड्रोजेल फेस मास्क

मुख्य विशेषताएं: यह एक बजट-अनुकूल, मुंहासे और बढ़ती उम्र के निशान खत्म करने वाला प्रभावी मास्क है. इसमे मौजूद अंगूर के बीज का अर्क आपकी स्किन को विटामिन सी प्रदान करता है जिससे आपके चेहरे पर चमक आती है और साथ ही साथ ये आपकी स्किन को जीवाणुरोधी गुण भी देता है. इसे उपयोग करने वाली महिलाओं का कहना है कि इस मास्क के एक से उनकी स्किन को साफ और चिकनी हो गई.

ध्यान रखें: कुछ स्किन पर अंगूर के बीज के अर्क से जलन जैसी परेशान हो सकती हैं, इससे चेहरे पर लाल धब्बे भी आ सकते हैं. यदि आपकी स्किन विटामिन सी से निहित उत्पादों के प्रति सहज नही है तो कृप्या इस उत्पाद का प्रयोग न करें

किस स्किन के लिए उपयोगीः-

दाग मुंहासों वाली स्किन के लिए उत्तम

3. अर्बनगुरु चारकोल मास्क

मुख्य विशेषताएं: चारकोल मास्क में कई उपयोगी खनिज सम्मिलित होते हैं जो आपकी स्किन की गहराई में मौजूद गंदगी को साफ करते हैं. यह चीन की मिट्टी सफेद के साथ तैयार किया जाता है, इस मास्क को खासतौर पर स्किन को गहराई से साफ करने के मकसद से ही तैयार किया जाता है. यदि आपको भी माथे और नाक पर ब्लैकहेड्स की दिक्कत है आपके लिए यह मास्क सबसे उत्तम रहेगा.
ध्यान रखें: चारकोल मास्क आपकी स्किन को कुछ हद तक सीमित करने में मदद करता है. किन्तु ध्यान रखें कि यदि आपकी स्किन अधिक संवेदनशीन है तो इसका अधिक उपयोग आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है.

किस स्किन के लिए उपयोगीः-

स्किन पर ब्लैकहेड्स की परेशानी

4. ऐज़टेक सिक्रेट प्यूरिफाइंग क्ले मास्कः-

मुख्य विशेषताएं: यदि आप भी आयली स्किन से परेशान है और चेहरे को बार बार धोनी की दिक्कत झेल रही हैं तो ये मास्क आपके लिए बेहतर विकल्प है. शोध बताते हैं कि मिट्टी स्किन के लिए विशेष रूप से उपयोगी होती है. इन मास्क में सेब के बीज और ककड़ी का उपयोग किया जाता है जोकि आपकी स्किन को ना अधिक शुष्क होने देते हैं और ना अधिक आयली.

ध्यान रखें: इस मास्क में मौजूद सामग्री कई बार आपकी स्किन को अधिक शुष्क भी कर सकती है. इसलिए यदि इसके अधिक उपयोग से आपको किसी भी तरह की परेशानी हो रही है तो इसका उपयोग कम या बंद कर दें.

किस स्किन के लिए उपयोगीः-

आयली स्किन के लिए लाभदायक

5. अल्ट्रा रिपेयर इंस्टेंट ओटमील मास्कः-

मुख्य विशेषताएं: यह मास्क महज 10 मिनट में आपकी स्किन को बेहतर परिणाम देने की क्षमता रखता है और इसे लगाने पर आपको वेनिला अर्क की सुगंध आएगी, जो आपको बेहतर महसूस कराएगी. यह ओटमील मास्क आपकी स्किन को रोगाणरोधी गुण प्रदान करता है और साथ ही साथ मुलायम बनाता है. आप इसका उपयोग धूप में घूमने से हुई टेंनिंग को दूर करने के लिए कर सकते हैं.

ध्यान रखें: कुछ समीक्षकों का कहना है कि यदि कोई महिला जो मुंहासे और आयली स्किन की परेशानी से जूझ रही हैं तो उनके लिए इस मास्क का उपयोग बेहतर अनुभव नही रहेगा. यह उनकी दिक्कतों को बढ़ा सकता है.

ये भी पढ़ें- 5 टिप्स: चीनी से बना स्क्रब निखारे स्किन

किस स्किन के लिए उपयोगीः-

अधिक संवेदनशीन स्किन

बहरहाल अपनी स्किन के अनुसार अपने लिए उत्तम मास्क का चयन करें. बिना जानकारी के किसी मास्क को अपने लिए ना चुनें. इसके अलावा यदि आप स्किन से संबंधित किसी गंभीर समस्या से जूझ रही हैं तो कृप्या किसी भी उत्पाद के प्रयोग से पहले विशेषज्ञ से परार्मश जरुर लें.

सोमाली अधिकारी, न्यूट्रीशनिस्ट एंड ब्यूटी एक्सपर्ट से बातचीत पर आधारित.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...