Uttarakhand Tourist Places : वैसे तो उत्तराखंड में बद्रीनाथ, केदारनाथ, नैनीताल, मसूरी, हरिद्वार और ऋषिकेश आदि कुछ सब से आम आकर्षण हैं जहां सैलानियों की भीड़ लगी रहती है. लेकिन उत्तराखंड में कुछ ऐसे औफबीट पर्यटन स्थल भी हैं जिन के बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं. कम एक्सप्लोर होने का कारण यह नहीं कि ये खूबसूरत नहीं हैं. ये जगह भी उतने ही खूबसूरत हैं जितने यहां के दूसरे फेमस प्लेसेस हैं. ज्यादा भीड़ न होने की वजह से यहां आप को बेहद सुकून मिलेगा. चिलचिलाती गरमी और शहरी जीवन की भागदौड़ से दूर ये स्थल आप के दिल को लुभावने नजारों और सुखद अहसास से भर देंगे. बर्फ से ढकी पर्वत श्रृंखलाएं, खूबसूरत झीलें, झरने, घाटियां और हरेभरे जंगल वाले इन अनोखे स्थलों की सैर कर आप का दिल नई ताजगी के साथ खिल उठेगा.
आइए जानते हैं उत्तराखंड के ऐसे ही कुछ औफबीट डैस्टिनेशंस के बारे में:
मुक्तेश्वर
अगर आप उत्तराखंड में कम प्रसिद्ध जगहों या सब से अनोखी जगहों की तलाश में हैं तो मुक्तेश्वर पर विचार करें. यह छोटा पहाड़ी गांव छुट्टियां बिताने के लिए आदर्श है. उत्तराखण्ड की जमीं पर बसा यह डैस्टिनेशन घास के मैदानों, झरनों और फलों के बागों का परफैक्ट कौम्बिनेशन है. जिम कॉर्बेट जो एक ब्रिटिश लेखक थे उन्होंने अपनी बुक ‘द मैन ईटर्स औफ कुमाऊं’ को यहीं पर रह कर लिखा था. दिल्ली से यहां पहुचने में सिर्फ 5-7 घंटे का समय लगता है.
पेओरा
अल्मोड़ा और नैनीताल के बीच स्थित पेओरा एक शानदार स्थान है और उत्तराखंड के कम औफबीट डैस्टिनेशंस में से एक है. करीब 6,600 फीट की ऊंचाई पर स्थित यह क्षेत्र अपने राजसी कुमाऊं हिमालय पर्वतमाला के जंगलों और विशाल सेब और बेर के बागों के लिए जाना जाता है. यह छोटा सा गांव हिमाचल में एक औफबीट पर्यटन स्थल है जो आप को सुकून और ताजगी से भर देता है.
खिर्सू
खिर्सू उन लोगों के लिए एक बेहतरीन जगह है जो सुंदरता और मन की शांति चाहते हैं. हरेभरे ओक और देवदार के जंगल और सेब के बागों से घिरा यह प्यारा सा गांव गढ़वाल हिमालय में बसे उत्तराखंड में घूमने के लिए सब से अच्छी जगहों में से एक है. पौड़ी से 19 किलोमीटर की दूरी पर स्थित खिर्सू हाइकर्स, बैकपैकर्स और स्वतंत्र यात्रियों के लिए स्वर्ग है. यह जून के महीने में उत्तराखंड में घूमने के लिए सब से अच्छी जगहों में से एक है.
मुनस्यारी
मुनस्यारी एक शानदार पहाड़ी रिट्रीट और उत्तराखंड के बेहतरीन औफबीट स्थानों में से एक है जो ट्रेकर्स और एडवेंचर प्रेमियों के बीच प्रसिद्ध है. हरेभरे पहाड़ों और जंगलों से घिरा इस स्थान का स्वच्छ और शांत वातावरण उत्तराखंड के अन्य सभी स्थानों से बेहतर है.
कनाताल
चंबामसूरी मार्ग के मध्य में स्थित कनाताल उत्तराखंड के सब से बेहतरीन औफबीट स्थलों में से एक है जो लुभावने दृश्यों और एडवेंचर के लिए प्रसिद्ध है. इसलिए जो लोग प्रकृति में कुछ शांतसमय बिताना चाहते हैं या कैंपिंग, ट्रैकिंग, रैपलिंग, रौक क्लाइम्बिंग और वैली क्रौसिंग जैसे कुछ रोमांचकारी गतिविधियों का आनंद लेना चाहते हैं उन के लिए कनाताल एक बेहतरीन विकल्प है.
चकराता
उत्तराखंड की सब से शांत और अनोखी जगहों में से एक चकराता मनमोहक दृश्य और शांति का एहसास प्रदान करता है. उत्तराखंड का यह औफबीट हिल स्टेशन हाइकिंग, राफ्टिंग, स्कीइंग और गुफा यात्राओं के लिए लोकप्रिय है. यह करीब 7,000 फीट की ऊंचाई पर यमुना घाटी के ऊपर स्थित है. इस सुंदर गांव में घने पेड़ हैं.
चौकोरी
उत्तराखंड में घूमने के लिए सब से बेहतरीन औफबीट जगहों में से एक चौकोरी अपने सुगंधित चाय के बागानों, हरेभरे देवदार और अल्पाइन जंगलों और फलों के बागों के लिए जाना जाता है. चौखंबा, नंदा देवी, त्रिशूल और पंचचूली चोटियों की सुरम्य पृष्ठभूमि के साथ, चौकोरी उत्तराखंड में घूमने के लिए एक अनोखी जगह है जो अविस्मरणीय दृश्य प्रस्तुत करती है.
पिथौरागढ़ जिले में स्थित चौकोरी उत्तराखंड राज्य में पश्चिमी हिमालय शृंखला को सुशोभित करता है. यहां आप को कस्तूरी उद्यान वृक्ष भी देखने को मिल जाएंगे. 160 फीट की ऊंचाई वाला चिन?ारना गांव से लगभग 10 किलोमीटर दूर एक कैम्पिंग स्पौट है.
चोपता
चोपता में आप को हरेभरे जंगल, दूरदूर तक फैले घास के मैदान, घाटियां और बर्फ से ढके पहाड़ देखने को मिलते हैं. चंद्रशिला और तुंगनाथ जैसे ट्रेकिंग स्थलों के रास्ते में यह एक लोकप्रिय पड़ाव है. चोपता उत्तराखंड में उन लोगों के लिए सब से औफबीट जगहों में से एक है जो कम प्रसिद्ध हाइकिंग ट्रैक की तलाश में हैं. चोपता से लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित चित्रा गुफाभी घूमने के लिए एक खूबसूरत जगह है. आप यहां प्रमुख आकर्षण कंचुला कोरक और कस्तूरी मृग अभयारण्य को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं. मुख्य देहरादून रेलवे स्टेशन और हवाईअड्डा चोपता घाटी से लगभग 100 किलोमीटर दूर हैं. इसलिए आप रेलवे स्टेशन या हवाईअड्डे से टैक्सी लेकर आसानी से चोपता पहुंच सकते हैं. चोपता उत्तराखंड की सब से शांत और औफबीट जगहों में से एक है.
खाती गांव
उत्तराखंड के बागेश्वर क्षेत्र में स्थित खाती गांव सब से बेहतरीन औफबीट आकर्षणों में से एक है. पिंडारा नदी के तट पर स्थित यह प्राचीन और सुंदर शहर हरेभरे ओक और रोडोडेंड्रोन के पेड़ों से घिरा हुआ है. यह पिंडारी ग्लेशियर से पहले का अंतिम आबादी वाला क्षेत्र है इसलिए इस का व्यवसायीकरण नहीं किया गया है.
कौसानी
उत्तराखंड में कौसानी घूमने के लिए सब से शांत और औफबीट जगहों में से एक है जो शहर की हलचल से दूर है. नंदा देवी और पंचचूली जैसे बर्फ से ढके हिमालय के पहाड़ों के विस्तृत मनोरम दृश्यों के लिए प्रसिद्ध उत्तराखंड के बागेश्वर क्षेत्र में यह स्थान प्रकृति प्रेमियों, फोटोग्राफरों, ट्रेकर्स, यात्रियों और हनीमून मनाने वालों के लिए परफैक्ट है. अगर आप सर्दियों में शानदार बर्फबारी देखना चाहते हैं तो कौसानी के आकर्षण से बढ़ कर कुछ नहीं है. कौसानी घूमने का सब से अच्छा समय गरमियों के महीनों के दौरान होता है जब मौसम सुहावना होता है. अगर आप बर्फबारी देखना चाहते हैं तो सर्दियों का मौसम भी एक बढि़या समय है. उत्तराखंड में कई एडवेंचर स्पोर्ट्स हैं जिन का आप लुत्फ उठा सकते हैं. रौक क्लाइम्बिंग, रैपलिंग, ट्रैकिंग, कैंपिंग और माउंटेनबाइकिंग जैसी लोकप्रिय गतिविधियों का यहां आनंद लिया जा सकता है.
एबौट माउंट
एबौट माउंट फोटोग्राफरों के लिए स्वर्ग है. यहां घने पर्णपाती जंगल हैं जो पिथौरागढ़ क्षेत्र की सुरम्य सुंदरता में योगदान देते हैं. यह स्थान उत्तराखंड में घूमने के लिए औफबीट स्थानों की सूची में सब से ऊपर है क्योंकि यह पक्षियों को देखने और आरामदेह छुट्टी के लिए आदर्श है.
धारचूला
बर्फ से ढके पहाड़ों, सुंदर घाटियों और जंगलों से घिरा धारचूला उत्तराखंड के कम प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में से एक है. कैलाश, मानस सरोवर और छोटा कैलाश मार्गों पर स्थित यह छोटा सा पहाड़ीइलाका ट्रैकिंग के लिए बेहतरीन है और कुमाऊंनी और शौना जनजाति के लोगों का घर है. काली नदी के तट पर बसा यह स्थान असाधारण सुंदरता और शांति से आप को चकित और मोहित करदेगा. धारचूला से पंचचूली चोटी का अद्भुत नजारा सभी यात्रियों को आकर्षित और प्रसन्न करता है.
रानीखेत
रानीखेत उत्तराखंड के कम प्रसिद्ध स्थलों में से एक है क्योंकि यहां बहुत कम पर्यटक आते हैं. नतीजतन आप के पास इस स्थान की सुंदरता को निर्बाध रूप से अनुभव करने का एक शानदार अवसर है. रानीखेत हिमालय के शानदार दृश्य, फूलों से लदे खुबानी के बगीचे और सुहावने मौसम के लिए जाना जाता है.
एस्कोट
उत्तराखण्ड के पिथौरागढ़ जिले का यह डैस्टिनेशन डेफिनेटली आप का मन जीत लेगी. पहले एस्कोट को 80 किलोग्राम का गढ़ कहा जाता था. यह उत्तराखण्ड का एक सीक्रेट हिल स्टेशन है. यहां की ‘मस्क डियर सैंक्चुरी’ बहुत फेमस है. एस्कोट के पहाड़ों पर ?ामते बादल और फ्रेश एटमौस्फियर आप को पूरी तरह तरोताजा कर देंगे.
लैंसडाउन
लैंसडाउन भारत की राजधानी दिल्ली से केवल 275 किलोमीटर दूर है. अपने इस सफर को आप मात्र 6 घंटे में पूरा कर सकते हैं. कहा जाता है कि पहले इस जगह का नाम कालू डांडा था लेकिन एक ब्रिटिश अधिकारी लौर्ड लैंसडाउन के नाम पर इस जगह का नाम बदल कर लैंसडाउन कर दिया गया. आज लैंसडाउन इंडियन आर्मी की गढ़वाल राइफल्स का मुख्यालय है. लैंसडाउन हरियाली के बीच यहां के खूबसूरत बदलों और मौसम के लिए फेमस है.
लोहाघाट
उत्तराखंड के सीक्रेट डैस्टिनेशन में से एक है लोहाघाट जहां आप को एकदम शांत माहौल ऐंजौय करने को मिलता है. अगर आप भीड़ से दूर वाली शांति ऐंजौय करना चाहते हैं तो यह आप के लिए अच्छा औप्शन हो सकता है. ‘कोलीढेक’ लेक यहां का फेमस टूरिस्ट अट्रैक्शन है.
धनौल्टी
धनौल्टी उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले में काफी ऊंचाई पर बसा हुआ एक हिल स्टेशन है. अगर आप ऐसी जगह ढूंढ़ रहे हैं जहां लोगों की कम भीड़भाड़ हो तो जून की छुट्टियों में धनौल्टी घूमने का प्लान बना सकते हैं. धनौल्टी घने जंगलों, पहाड़ों, नदी, ?ारनों से लेस हिल स्टेशल है. यहां आने वाले लोगों का कहना है कि यहां आ कर एक अलग ही शांति का अनुभव होता है. यहां आप को ईको पार्क से ले कर पौटेटो गार्डन तक देखने को मिलेगा. धनौल्टी घूमने के लिए बैस्ट मौसम दिसंबर से जून के बीच का माना जाता है.
नौकूचियाताल
यह एक खूबसूरत जगह है जो नैनीताल से लगभग 28 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. नौकुचियाताल एक शांत जगह है जो उन लोगों के लिए बहुत बढि़या है जो प्रकृति के बीच कुछ समय बिताना चाहते हैं. यहां का एक प्रमुख आकर्षण खूबसूरत नौकुचियाताल ?ाल है. इस ?ाल की सब से खास बात यह है कि इस में 9 कोने हैं. एक पर्यटक के तौर पर आप ?ाल के पास स्थित ‘टूरिस्टरेस्ट हाउस’ में ठहर सकते हैं. ?ाल के पास रहना वाकई शांतिपूर्ण अनुभव है और शहर की भागदौड़ भरी जिंदगी से दूर रहने वाले लोगों के लिए यह एक बेहतरीन अनुभव है. आप नौकुचैताल ?ाल के पास कई तरह के खानेपीने के साथ कई कैफे और रेस्तरां का मजा ले सकते हैं. ?ाल में बोटिंग गतिविधियां भी उपलब्ध हैं.
भीमताल
भीमताल उत्तराखंड न तो बहुत भीड़भाड़ वाला है और न ही बहुत सुनसान. यह उत्तराखंड में घूमने के लिए सब से खूबसूरत जगहों में से एक है. भीमताल के प्रमुख आकर्षणों में से एक खूबसूरत भीमताल ?ाल है जो पूरे भारत से कई पर्यटकों को आकर्षित करती है. भीमताल नैनीताल और काठगोदाम के बीच स्थित है. यह अकेले यात्रा करने वालों और बैकपैकर्स के बीच एक पसंदीदाजगह है. कई जोड़े अपना हनीमून बिताने के लिए भी यहां आते हैं. इस की वजह यहां की खूबसूरती और प्राकृतिक वातावरण है.