खूबसूरती तभी पूर्ण कहलाती है जब यह नख से शिख तक हो, यानी आप सिर से ले कर पैरों के नाखून तक सुंदर हों. आप के बौडी का हर हिस्सा आकर्षक हो. चेहरे की सुंदरता पर तो हर कोई ध्यान देता है. हमारे पास चेहरे का मेकअप करने के लिए तरहतरह के सौंदर्य प्रसाधन भी उपलब्ध हैं. लेकिन क्या यह जरूरी नहीं कि चेहरे के साथसाथ शरीर के उन अंगों को भी निखारें जो आप के चेहरे की खूबसूरती में चारचांद लगाते हैं. यानी आप पूरी बौडी के मेकअप का खयाल रखें. इस से आप का पूरा व्यक्तित्व आकर्षक दिखेगा.

इस के लिए आप को 2 स्टैप्स में आगे बढ़ना होगा. पहले स्टैप में पूरी बौडी के अलगअलग हिस्सों की साफसफाई और सेहत का खयाल रखना होगा और दूसरे स्टैप में अपने हर अंग के शृंगार पर ध्यान देना होगा.

पहला स्टैप - पूरी बौडी की सफाई जरूरी

1. अंडरआर्म्स

चेहरे की सुंदरता के साथ अंडरआर्म्स को निखारना भी बेहद जरूरी है. आप के संपूर्ण व्यक्तित्व की खूबसूरती में इस का योगदान आप नकार नहीं सकते. मान लीजिए, आप ने एक खूबसूरत सी स्लीवलैस ड्रैस खरीदी है, मगर यदि आप के अंडरआर्म्स ब्लैक हैं तो इस ड्रैस की खूबसूरती उस कालेपन की भेंट चढ़ जाएगी. इसलिए सावधान रहें और अंडरआर्म्स की खूबसूरती का भी ध्यान रखें.

आप को एक अच्छे स्क्रबर का इस्तेमाल कर समयसमय पर उस जगह की सफाई करनी चाहिए. इस से न सिर्फ आप के अंडरआर्म्स में निखार आएगा बल्कि आप गरमी में भी स्लीवलैस ड्रैस पहन कर अपनी ओवरआल खूबसूरती में इजाफा कर सकती हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...