सर्दियों में स्किन के ड्रायनेस की प्रोब्लम सबसे ज्यादा होती है. जिससे स्किन फटी फटी , रूखी व स्किन का मोइस्चर खत्म होने लगता है. जिसके कारण जब भी हम अपनी स्किन को हाथ लगाते हैं तो स्किन रफ़ लगने के कारण उसे छूने को भी दिल नहीं करता. इसका कारण सर्द हवाएं, ज्यादा गरम पानी से नहाना व स्किन की मॉइस्चराइजर से केयर नहीं करना ही माना जाता है . ऐसे में अगर आप अपनी स्किन को हमेशा प्रोब्लम फ्री व अट्रैक्टिव बनाना चाहती हैं , तो सर्दियों में बॉडी बटर से करें स्किन की एक्स्ट्रा केयर.
जानते हैं कैसे कैसे बौडी बटर है डिमांड में -
1. आर्गन बौडी बटर
हम यही चाहते हैं कि हम स्किन पर मॉइस्चराइजर तो अप्लाई करें, लेकिन वो स्किन पर चिपचिपा वाला इफेक्ट न दे. ऐसे में आर्गन बौडी बटर आर्गन आयल और बटर में रिच होने के कारण आपकी स्किन को ड्रायनेस से बचाने का काम करता है. इसमें एन्टिओक्सीडेंट , विटामिन इ और सभी जरूरी फैटी एसिड्स होने के कारण ये स्किन को डीपली हाइड्रेट करने का काम करता है. ये स्किन की इलास्टिसिटी को इम्प्रूव करके एजिंग को भी रोकता है,जिससे स्किन हमेशा यंग नजर आती है. इसकी खास बात यह है कि ये स्किन को किसी भी तरह से नुकसान नहीं पहुंचाता है, क्योंकि ये नेचुरल इंग्रीडिएंट्स से जो बना होता है.
ये भी पढ़ें- ब्राइडल मेकअप के 9 टिप्स
2. मैंगो बौडी बटर
मैंगो बटर मैंगो के बीज से बना होने के साथ ये एन्टिओक्सीडैंट्स में रिच होने के काऱण स्किन को ढेरों फायदा पहुंचाता है. ये पोर्स को क्लीन करने के साथ दागधब्बो को रिमूव करके स्किन टोन को भी इम्प्रूव करता है. साथ ही ये सूर्य की अल्ट्रावायलेट किरणों से बचाने के साथसाथ ये स्किन को अच्छे से मोइस्चराइज़ भी करता है. और अगर आप एजिंग और फाइनलाइन्स से बचना चाहती हैं तो ये मॉइस्चराइजर हर स्किन टाइप के लिए बेहतर साबित होगा.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
- 24 प्रिंट मैगजीन