हर लड़की की चाहत होती है कि शादी के दिन वह सबसे खूबसूरत दिखे और सब उसी की तारीफ करें. शादी के समय अधिकतर लड़कियों की पहली पसंद लहंगा-चोली होती है क्योंकि यह ट्रेडीशनल ड्रेस है और स्मार्ट लुक देती है. वैसे तो मार्केट में बेहद खूबसूरत लहंगा-चोली मिलती हैं लेकिन याद रखें, शादी की ड्रेसेज खरीदने अकेली नहीं जाएं. कम से कम 2-3 लोगों के साथ जाकर खरीदारी करें ताकि ये तय करना आसान हो कि किस दिन-किस रस्म में कौन सी ड्रेस आप पर फबेगी.
ड्रेस चुनते समय ध्यान रखें
– यह जरूरी नहीं कि हर किसी पर हर तरह की ड्रेस खूबसूरत लगे. अत: ये ध्यान रखा जाए. दुबली लडकियों को लहंगा अपनी नाभि से थोड़ा ऊपर बांधना चाहिए जिससे कर्व्ज नजर आएंगे और आप खूबसूरत लगेंगी.
– पतली लड़कियों पर नेट का लहंगा, जिसमें 32 कलियां हों, खूब फबता है और उनके दुबले पतलेपन को भी छिपाता हैं.
– मोटी लड़कियों को लहंगा नाभि से कुछ नीचे बांधना चाहिए, इससे आपका ऊपर का हिस्सा लंबा लगेगा. मोटी लडकियों के ब्रेस्ट हैवी होते है इसलिए उन्हें कभी पफ स्लीव्ज नहीं पहननी चाहिए, मोटी लडकियों को डीप नैक ब्लाउज पहनने चाहिए. – मोटी लड़कियों पर सॉफ्ट कपड़े ही अच्छे लगते हैं. उन्हें लेस, नैट के दुपट्टे नहीं खरीदने चाहिए क्योंकि ये पहनने के बाद आप और मोटी लगेंगी. मोटी लड़कियों को जार्जेट, सिल्क के कपड़े खरीदने चाहिए इनको पहनने से मोटापा कम दिखता है.
– लंबी लड़कियों को कंट्रास्ट रंग की ड्रेस खरीदनी चाहिए जिस पर चौड़े बौर्डर इस्तेमाल किए गए हों. लंबी लड़कियों पर छोटे ब्लाउज बहुत अच्छे लगते हैं.
– जिन लड़कियों की लंबाई कम हो उन्हें लहंगा चोली सिंगल कलर में खरीदना चाहिए और ड्रेस में ज्यादा चौडे बोर्डर का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए. कम लंबी लड़कियों को ब्लाउज नहीं पहनना चाहिए, इसकी जगह चोली या कुर्ती पहन सकती हैं.
भारतीय समाज में विवाह की रस्में कई घंटे चलती हैं इसलिए ब्राइडल ड्रेस खरीदते समय कंफर्ट को अनदेखा न करें. आप को चाहिए कि ड्रेस शादी के दिन से 2 माह पहले ही खरीद लें जिससे ऐन वक्त किसी तरह की उलझन न रहे व आप शादी की हर रस्में आराम से निभा पाएं.
– इन दिनों कलीदार लहंगे सबसे ज्यादा फैशन में हैं जिनमें सबसे ज्यादा मल्टी कलर्ड, कलियों वाले, घेरदार लहंगे खूब पसंद किए जा रहे हैं. आजकल मिक्स एंड मैच का ट्रैंड है इसलिए लहंगों में भी कलियां डालने के लिए अलग-अलग फैब्रिक का प्रयोग किया जा रहा है. ज्यादातर लहंगे के निचले घेरे में चौड़े और पतले, बनारसी और एंब्रायडर्ड बोर्डर मिक्स एंड मैच किए जा सकते हैं.
– इन दिनों जार्जेट, क्रेप, साटन, सिल्क, बनारसी मैटीरियल का फैशन है. दोबारा कंट्रास्ट का फैशन आ गया है. लहंगे और ब्लाउज दोनों कंट्रास्ट कलर में होते हैं. मैंगो येलो, औरेंज, गोल्डन बेज के साथ रैड, मैरून आदि कलर आपको मार्केट में आसानी से मिल सकते हैं. नैट के लहंगे 64 कली तक के बन रहे हैं जिसके नीचे चौडा बोर्डर लगा मिलेगा.
– ब्लाउज इन दिनों ब्रोकेड के, डीप नैक वाले चलन में हैं. छोटे ब्लाउज के बैक में डोरियों वाली लंबी कुर्तियां भी फैशन में हैं.
– आजकल दुपट्टे खूब लंबे और चौड़े आ रहे हैं. इनकी लंबाई कम से कम 3 मीटर तक होती है. ये दुपट्टे हैवी वर्क व एंब्रायडरी के होते हैं जिन्हें आप अपनी ड्रेस के साथ अलग-अलग स्टाइल में ओढ़कर डिफरैंट लुक पा सकती हैं.