हर लड़की की चाहत होती है कि शादी के दिन वह सबसे खूबसूरत दिखे और सब उसी की तारीफ करें. शादी के समय अधिकतर लड़कियों की पहली पसंद लहंगा-चोली होती है क्योंकि यह ट्रेडीशनल ड्रेस है और स्मार्ट लुक देती है. वैसे तो मार्केट में बेहद खूबसूरत लहंगा-चोली मिलती हैं लेकिन याद रखें, शादी की ड्रेसेज खरीदने अकेली नहीं जाएं. कम से कम 2-3 लोगों के साथ जाकर खरीदारी करें ताकि ये तय करना आसान हो कि किस दिन-किस रस्म में कौन सी ड्रेस आप पर फबेगी.

ड्रेस चुनते समय ध्यान रखें

- यह जरूरी नहीं कि हर किसी पर हर तरह की ड्रेस खूबसूरत लगे. अत: ये ध्यान रखा जाए. दुबली लडकियों को लहंगा अपनी नाभि से थोड़ा ऊपर बांधना चाहिए जिससे कर्व्ज नजर आएंगे और आप खूबसूरत लगेंगी.

- पतली लड़कियों पर नेट का लहंगा, जिसमें 32 कलियां हों, खूब फबता है और उनके दुबले पतलेपन को भी छिपाता हैं.

- मोटी लड़कियों को लहंगा नाभि से कुछ नीचे बांधना चाहिए, इससे आपका ऊपर का हिस्सा लंबा लगेगा. मोटी लडकियों के ब्रेस्ट हैवी होते है इसलिए उन्हें कभी पफ स्लीव्ज नहीं पहननी चाहिए, मोटी लडकियों को डीप नैक ब्लाउज पहनने चाहिए. - मोटी लड़कियों पर सॉफ्ट कपड़े ही अच्छे लगते हैं. उन्हें लेस, नैट के दुपट्टे नहीं खरीदने चाहिए क्योंकि ये पहनने के बाद आप और मोटी लगेंगी. मोटी लड़कियों को जार्जेट, सिल्क के कपड़े खरीदने चाहिए इनको पहनने से मोटापा कम दिखता है.

- लंबी लड़कियों को कंट्रास्ट रंग की ड्रेस खरीदनी चाहिए जिस पर चौड़े बौर्डर इस्तेमाल किए गए हों. लंबी लड़कियों पर छोटे ब्लाउज बहुत अच्छे लगते हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...