शादी किसी भी लड़की की जिंदगी का सब से महत्त्वपूर्ण दिन होता है. इस दिन हर किसी की नजर दुलहन पर टिकी होती है. इसलिए दुलहन का मेकअप और हेयरस्टाइल ऐसा होना चाहिए कि उस की खूबसूरती सब से बढ़ कर दिखे.

दिल्ली प्रैस में आयोजित फेब कार्यक्रम में मेकअप आर्टिस्ट सिमरन खन्ना ने ब्राइडल मेकअप और हेयरस्टाइल्स के बारे में विस्तार से जानकारी दी.

ब्राइडल मेकअप

मेकअप के लिए पहले चेहरे को वैट टिशू से साफ करें और मौइश्चराइजिंग क्रीम लगाएं ताकि चेहरे का रूखापन दूर हो जाए. इस के बाद आंखों से मेकअप की शुरुआत करें. आंखों पर सब से पहले आईबेस लगाएं. इस से मेकअप अधिक देर तक टिकता है. इस के बाद लाइट कलर से शुरुआत करें जैसे लाइट ब्राउन, फिर डार्क कलर की तरफ बढ़ें. ब्राउन कलर से क्रौसलाइन को भरते हुए एक एरिया डिफाइन करें ताकि यह पता चल सके कि कहां और कौन सा कलर लगाना है. फिर आईबौल पर कपड़ों से मैच करता हुआ कलर लगाएं. अब ब्रश से अच्छे से ब्लैंड करें ताकि कोई भी कलर एक जगह रुका हुआ नजर न आए. इस के बाद आईब्रोज डार्क ब्राउन कलर से डिफाइन करें.

अब आंखों पर जो आईलैशेज सूट करें, लगाएं. आईलैशेज ग्लू अच्छी कंपनी का होना चाहिए नहीं तो आईलैशेज निकलने का डर रहता है. फिर आईलाइनर लगा कर आंखों के नीचे लाइट ब्राउन और फिर डार्क ब्राउन कलर से हलकी ब्लैंडिंग करें. आंखों के अंदर काजल भरें. अब आंखों का मेकअप होने के बाद चेहरे पर प्राइमर लगाएं जिस से चेहरे के रोमछिद्र (पोर्स) बंद हो जाएं और हमारे चेहरे की त्वचा भी स्मूद हो जाए.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...