खूबसूरती निखारने में चारकोल का इस्तेमाल इन दिनों खूब किया जाने लगा है. यही वजह है कि मेकअप किट में भी इस ने अपनी जगह बना ली है. क्लींजर, फेस मास्क, स्क्रब्स यहां तक कि नहाने के साबुन में भी इस का इस्तेमाल हो रहा है. आजकल शाइनिंग स्किन के लिए चारकोल का इस्तेमाल अब करीब हर कंपनी अपने प्रोडक्ट में करने लगी है.
आइए जानते हैं इस के फायदों के बारे में
चारकोल फेस मास्क
चारकोल फेस मास्क लगाने के बाद उस के सूखने के बाद उसे पील औफ किया जाता है. यह त्वचा पर हैल्दी ओर ग्लोइंग असर दिखाता है. चारकोल फेस मास्क लगाने से चेहरे की गंदगी, तेल और बारीक धूल साफ हो जाती है. ब्लैकहैड्स करे दूर: अगर आप ब्लैकहैड्स की समस्या से परेशान हैं, तो ब्लैकहैड्स रिमूवल स्ट्रिप इस्तेमाल करें, जिस में ऐक्टिवेटेड चारकोल हो. यह चेहरे में गहराई तक जा कर ब्लैकहैड्स को जड़ से खत्म कर देता है. यही नहीं, यह चेहरे के मुंहासों को भी खत्म करने में मदद करता है. यह न सिर्फ चेहरे को क्लीन करता है, बल्कि पोर्स को भी साफ कर के त्वचा की चमक को बरकरार रखता है. इस के इस्तेमाल से चेहरे पर गंदगी जमा नहीं होती और आप पूरा दिन फ्रैश फील करती हैं.
करता है सनस्क्रीन का काम
बदलते मौसम का सब से ज्यादा असर चेहरे पर ही पड़ता है. तेज धूप के संपर्क में आने से स्किन डल हो जाती है. ऐसे में चारकोल स्किन को हैल्दी बनाने के साथसाथ सूर्य की हानिकारक किरणों से भी त्वचा की रक्षा करता है. अगर आप सनस्क्रीन लगाना भूल भी जाती हैं, तो आप की स्किन को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचेगा.