सौंदर्य विशेषज्ञा – भारती तनेजा
आज मार्केट में अलगअलग टाइप के सीरम्स उपलब्ध हैं जो स्किन की विभिन्न जरूरतों को पूरा करने के लिए बनाए जाते हैं. ये सीरम्स आप की स्किन को हैल्दी और ग्लोइंग बनाने में मदद कर सकते हैं. हर स्किन टाइप के लिए कुछ न कुछ विशेष होता है जो आप के चेहरे की जरूरतों को पूरी तरह से पूरा करता है.
विटामिन सी सीरम
विटामिन सी सीरम का सब से बड़ा फायदा यह है कि यह स्किन को ब्राइट और इवन टोन करने में मदद करता है. यह सीरम डार्क स्पौट्स को कम करता है और स्किन को नैचुरल ग्लो देता है. इस के रैग्युलर यूज से स्किन यंग और फ्रैश दिखती है. इस के अलावा विटामिन सी एक शक्तिशाली ऐंटीऔक्सीडैंट भी है जो स्किन को फ्री रैडिकल्स से बचाता है जो समय से पहले ऐजिंग का कारण बनते हैं. यह सीरम धूप से होने वाले डैमेज को भी कम करता है और स्किन की इलास्टिसिटी को बनाए रखने में सहायक होता है.
ह्यालूरोनिक ऐसिड सीरम
ह्यालूरोनिक ऐसिड सीरम स्किन को डीपली हाइड्रेट करने के लिए बैस्ट माना जाता है. यह स्किन में नमी को बनाए रखता है और ड्राइनैस से बचाता है. इस के साथ ही यह फाइनलाइंस और ?ार्रियों को कम करने में भी मदद करता है, जिस से स्किन सौफ्ट और प्लंप लगती है. ह्यालूरोनिक ऐसिड एक प्राकृतिक कंपाउंड है जो हमारी स्किन में पहले से मौजूद होता है लेकिन उम्र के साथ इस की मात्रा घटने लगती है इसलिए इस सीरम का उपयोग स्किन को लंबे समय तक हाइड्रेटेड और यंग बनाए रखने में सहायक होता है.
रैटिनौल सीरम
रैटिनौल सीरम ऐजिंग के साइंस को कम करने के लिए जाना जाता है. यह सीरम स्किन को रिन्यू करता है और ?ार्रियों, फाइनलाइंस और दागधब्बों को कम करता है. रैटिनौल एक विटामिन डेरिवेटिव है जो सैल टर्नओवर को बढ़ाता है, जिस से स्किन यंग और स्मूद दिखती है. इस के साथ ही, रैटिनौल सीरम पोर्स को भी कम करने में मदद करता है, जिस से स्किन के टैक्स्चर में सुधार होता है. यह सीरम नाइट रूटीन का एक महत्त्वपूर्ण हिस्सा हो सकता है क्योंकि यह स्किन को रिपेयर करता है और उसे अगले दिन के लिए तैयार करता है.
निआसिनामाइड सीरम
निआसिनामाइड सीरम स्किन की टैक्स्चर को बेहतर बनाने और औयल बैलेंस करने में मदद करता है. यह पोर्स को टाइट करता है और डार्क स्पौट्स को लाइट करता है. इस के रैग्युलर यूज से स्किन क्लीयर और सौफ्ट होती है. निआसिनामाइड एक विटामिन बीएक्स डेरिवेटिव है जो ऐंटीइनफ्लैमेटरी प्रौपर्टीज से भरपूर होता है, जिस से यह सीरम रैडनैस और इरिटेशन को कम करता है. इस के अलावा यह स्किन की इलास्टिसिटी को भी बढ़ाता है और फाइनलाइंस को कम करता है, जिस से स्किन यंग और फ्रैश दिखती है.
कौपर पेप्टाइड सीरम
कौपर पेप्टाइड सीरम एक पावरफुल ऐंटीऐजिंग प्रोडक्ट है. इस में कौपर पेप्टाइड्स होते हैं जो कोलेजन और इलास्टिन प्रोडक्शन को बढ़ाते हैं. ये स्किन को रिपेयर करते हैं और उसे स्मूद और यंग दिखाते हैं साथ ही यह सीरम स्किन की रैडनैस और इनफ्लेमेशन को भी कम करता है. कौपर पेप्टाइड्स ऐंटीऔक्सीडैंट प्रौपर्टीज से भरपूर होते हैं जो स्किन को फ्री रैडिकल्स से बचाते हैं और डैमेज को रिपेयर करते हैं. इस के अलावा कौपर पेप्टाइड्स स्किन की टोन को भी इवन आउट करते हैं और उसे हैल्दी ग्लो प्रदान करते हैं.
अर्गेलाइन सीरम
अर्गेलाइन सीरम फेशियल मसल्स को रिलैक्स कर के फाइनलाइंस और ?ार्रियों को कम करता है. यह नौनइंवेसिव ट्रीटमैंट है जो स्किन को स्मूद और यंग बनाए रखने में मदद करता है. अर्गेलाइन सीरम का उपयोग खासतौर पर उन हिस्सों में किया जाता है जहां फाइनलाइंस और ?ार्रियां अधिक होती हैं जैसे माथा, आंखों के आसपास और मुंह के कोनों पर. इस के नियमित उपयोग से स्किन की फर्मनैस और इलास्टिसिटी में सुधार होता है और आप को एक अधिक युवा और रिफ्रैश लुक मिलता है.
सेरामाइड सीरम
सेरामाइड्स नैचुरल लिपिड्स होते हैं जो स्किन बैरियर को स्ट्रौंग करते हैं. सेरामाइड सीरम स्किन को हाइड्रेट करता है, उसे सौफ्ट बनाता है और प्रोटैक्ट करता है. यह ड्राई और सैंसिटिव स्किन के लिए बैस्ट होता है. सेरामाइड्स स्किन के मौइस्चर बैरियर को रीस्टोर करते हैं, जिस से स्किन की नमी बरकरार रहती है और वह ऐक्सटर्नल डैमेज से बची रहती है. इस के अलावा सेरामाइड्स स्किन की रैडनैस और इरिटेशन को भी कम करते हैं, जिस से वह स्वस्थ और चमकदार दिखती है.
इन सीरम्स का रैग्युलर यूज आप की स्किन को कई तरह की प्रौब्लम्स से बचा सकता है. आप को अपनी स्किन टाइप और जरूरतों के हिसाब से सही सीरम का चुनाव करना चाहिए ताकि आप अपनी स्किन को हैल्दी, यंग और ग्लोइंग बना सकें. एक अच्छा सीरम आप की स्किन केयर रूटीन का अभिन्न हिस्सा बन सकता है जो आप की स्किन को एक नई जिंदगी देने का काम करेगा. –