श्वेता और प्रियंका फिल्म देखने गई थीं. फिल्म देख कर घर लौटते वक्त श्वेता बोली, ‘‘हीरोइन कितनी सुंदर लग रही थी. उस की ड्रैसेज भी कितनी अच्छी थीं. काश, मैं भी पहन पाती वैसे कपड़े.’’

श्वेता की बात सुन कर प्रियंका चुटकी लेते हुए बोली, ‘‘तो पहनो न. तुम्हें किस ने रोका है.’’

‘‘रोका तो किसी ने नहीं, लेकिन मेरी उम्र भी तो देखो. इस उम्र में वैसे कपड़े पहनूंगी तो लोग मुझ पर हसेंगे नहीं? कहां 20-22 वर्षीय हीरोइन और कहां मैं,’’  श्वेता ने जवाब दिया.

‘‘इस में हंसने वाली क्या बात है? हर इंसान की अपनी चौइस होती है. बस थोड़ी ड्रैसिंग सैंस अच्छी होनी चाहिए. फिर मजे से अपनी पसंद के कपड़े पहनो और जवां दिखो.’’

बात सही है. ड्रैसिंग सैंस अच्छी हो तो आप हर तरह के कपड़े पहन सकती हैं.

एफ सैलून की ओनर पारुल शर्मा से जब मैं ने पूछा कि अपनी उम्र से कम दिखने में क्या पहने गए कपड़ों की कोई भूमिका होती है? तो वे कहने लगीं, ‘‘औफकोर्स होती है, सभी महिलाएं अपनी उम्र से कम दिखना चाहती हैं. इसलिए वे तरहतरह के घरेलू उपाय अपनाती हैं. लेकिन इन सब के अलावा उम्र कम दिखाने में पहने गए कपड़ों की भी अहम भूमिका होती है. अपने शरीर व पसंद के अनुरूप कपड़ों का चयन आप को जवां दिखाने में बहुत मददगार होता है.’’

मैं ने जब पूछा कि कई महिलाएं अपनी टीनऐजर्स बेटियों के जैसे फैशन के कपड़े पहनती हैं, उस बारे में क्या कहना है आप का? एक 40 वर्षीय महिला ऐसे कपड़े पहने तो भद्दी नहीं लगेगी? तो इस पर उन्होंने कहा, ‘‘नहीं, बिलकुल नहीं. बशर्ते महिला को वैसी ड्रैस पहनना पसंद हो और मालूम हो कि वह उस ड्रैस को कैसे कैरी करे.’’

वैसे यह कोई जरूरी भी नहीं है कि जो टीनऐजर यंग दिखने के लिए पहने वही कपड़े 40 वर्षीय महिला भी पहने. लेकिन हां, उस ट्रैंड के हिसाब से मिलतेजुलते और ज्यादा सौफिस्टिकेटेड पैटर्न पहन सकती है.

क्या जवां दिखने के लिए छोटे और बौडी हगिंग टाइट कपड़े पहनने चाहिए? पूछने पर भी उन का जवाब था, ‘‘यदि किसी को पसंद हैं तो जरूर पहने. बस अपनेआप पर विश्वास होना चाहिए कि अच्छी दिख रही हूं. मैं यह भी कहूंगी कि जरूरी नहीं कि आप छोटे, पारदर्शी या टाइट कपड़े पहनें तो ही जवां दिखेंगी. ट्रैंडी रहें, तो यकीनन आप अपनी उम्र से कम दिखेंगी. कपड़े सलीके से पहनें. यदि ड्रैस पहनने का सलीका न हो तो आप जवां दिखने के बजाय फूहड़ भी दिख सकती हैं.’’

ट्रैंड्स की जानकारी कहां से लें? के उत्तर में उन का कहना था, ‘‘लेटैस्ट ट्रैंड्स की वैबसाइट्स और अच्छे फैशन कैटेलौग्स देखें. मैं स्वयं उन्हें देखती हूं और सर्च करती हूं कि क्या ट्रैंड चल रहा है, कैसा फैब्रिक और पैटर्न फैशन में है वगैरा.’’

फिटनैस संग चेहरे पर भी आता है निखार

मेरी सहेली जिया कहती हैं, ‘‘मुझे फैशनेबल कपड़े पहनना बहुत पसंद है. इसीलिए जिम में वर्कआउट कर के अपनेआप को फिट रखती हूं. जिम का एक फायदा यह भी है कि ऐक्टिव रहने से शरीर में ऐंडोर्फिन हारमोन रिलीज होता है, जिसे हैप्पीनैस हारमोन भी कहते हैं. अगर आप खुश महसूस करेंगी तो इस से चेहरे पर भी निखार आएगा. जब चेहरा निखरा दिखेगा तो यकीनन आप जवां दिखेंगी. अत: मनपसंद कपड़े पहनो, खुश रहो और जवां दिखो.’’

मेरी एक और सहेली इशा, जो सौफ्टवेयर इंजीनियर है, कुछ महीनों पहले ही आस्ट्रेलिया से लौटी है, वह कहती है, ‘‘मुझे वैस्टर्न कपड़े पहनना बहुत अच्छा लगता है और उन में मैं कंफर्टेबल भी फील करती हूं. वैस्टर्न के साथ सिर पर हैट पहनना भी बहुत सूट करता है. मैं रोज बाहर आतेजाते हैट पहनती हूं. सूर्य की तेज किरणें जब चेहरे और सिर पर पड़ती हैं तो त्वचा की रंगत काली और बेजान सी हो जाती है. बाल भी रूखे से होने लगते हैं. अत: हैट पहनने से मेरा शौक तो पूरा होता ही है, साथ ही सूर्य की हानिकारक किरणों से मेरी त्वचा व बालों का भी बचाव होता है. इस से स्किन ऐजिंग नहीं होती. यह मुझे अपनी उम्र से कम दिखने में मददगार साबित होता है.’’

ट्रैंडी दिखने के कुछ टिप्स

मुझे अपने कालेज के समय से ही ट्रैंडी कपड़े पहनने का बहुत शौक था. जवां दिखने के लिए कई महिलाएं सिर्फ ब्यूटी प्रोडक्ट्स का सहारा लेती हैं. मगर ब्यूटी प्रोडक्ट्स के साथ यदि आप अपने पहनावे पर भी ध्यान दें तो यकीनन आप जवां दिखेंगी.

अपनी जीवनशैली को नियमित रूप से जांचिए. नींद पूरी रखें, खाने में बैलेंस्ड डाइट लें. रोज व्यायाम कर अपनेआप को फिट रखें. यदि आप फिट हैं तो सभी तरह के कपड़े आप पर दूसरों से ज्यादा अच्छे लगेंगे.

यदि मनपसंद कपड़े पहनना चाहती हैं तो कपड़े खरीदते समय उन की स्टिचिंग पर भी ध्यान दें. यदि वे अच्छी तरह से डिजाइन्ड होंगे तो आप ज्यादा आकर्षक दिखेंगी. वर्टिकल स्ट्रीम लाइन्ड ड्रैस आप को जवां दिखाएगी. कई बार 3-4 तरह के ट्रैंड्स एक ही ड्रैस में एकसाथ डाल दिए जाते हैं, जैसे ट्रैडिशनल कुरतों में ऐंब्रौयडरी, फुलस्लीव्ज के साथ कफ व बटन ताकि स्लीव्ज फोल्ड भी की जा सकें. मगर सच मानिए ये बिलकुल अच्छे नहीं लगते.

द्य जब आप कपड़े खरीदती हैं तो उन के साथ ही मैचिंग बैग्स, जूते, ज्वैलरी आदि भी खरीद लें. कई बार ड्रैस व फुटवियर का स्टाइल यदि मैच न करे तो ट्रैंडी और नए फैशन के कपड़ों का मजा नहीं आता. उसी ड्रैस के साथ यदि अपनी ऐक्सैसरीज व फेस मेकअप पर भी ध्यान दें तो झट से आप उम्र में 10 वर्ष कम नजर आने लगेंगी. जैसे आप जींस पहन रही हैं, तो पैंसिल हील्स के सैंडल न पहन कर प्लैटफौर्म हील्स पहनें, साड़ी के साथ पैंसिल हील्स पहनने से आप में ज्यादा डैलीकेसी नजर आएगी और आप यंग दिखेंगी.

द्य कई महिलाएं शौर्ट स्कर्ट पहन लेती हैं और साथ में बिंदी भी लगा लेती हैं तो सच मानिए देखने वालों को साफ समझ आता है कि उन्हें मैचिंग का नौलेज नहीं. अत: ऐसा करने से बचें.

द्य यदि आप को शौर्ट स्कर्ट पहनने का शौक है तो जरूर पहनें. यदि आप की उम्र ज्यादा है, तो आप बहुत फ्लेयर वाली स्कर्ट न पहन कर स्ट्रेट कट पहनें, साथ में फ्लैट या हील्स जिस में भी आप कंफर्टेबल हों पहनें. इस से आप स्लिम व ऐक्टिव नजर आएंगी.

फेस मेकअप है पहनावे का हिस्सा

इन सब के बाद यदि आप को फेस मेकअप पसंद है तो जरूर करें. वह भी आप के पहनावे का एक अहम हिस्सा है.

आईशैडो यदि ड्रैस के मैचिंग के चक्कर में गहरे रंग का लगाएंगी तो बहुत नाटकीय लगेंगी. इस के बजाय हलके रंग का नैचुरल सा दिखने वाला आईशैडो लगाएं और लिपस्टिक भी सौफ्ट कलर की. या फिर सिर्फ लिपग्लौस भी लगा सकती हैं, जो आप के होंठों को मौइश्चराइज्ड करने के साथ ही चमकदार भी रखेगा. इन सब से आप भड़कीली नहीं जवां और फ्रैश दिखेंगी.

VIDEO : फंकी लेपर्ड नेल आर्ट

ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTube चैनल.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...