श्वेता और प्रियंका फिल्म देखने गई थीं. फिल्म देख कर घर लौटते वक्त श्वेता बोली, ‘‘हीरोइन कितनी सुंदर लग रही थी. उस की ड्रैसेज भी कितनी अच्छी थीं. काश, मैं भी पहन पाती वैसे कपड़े.’’

श्वेता की बात सुन कर प्रियंका चुटकी लेते हुए बोली, ‘‘तो पहनो न. तुम्हें किस ने रोका है.’’

‘‘रोका तो किसी ने नहीं, लेकिन मेरी उम्र भी तो देखो. इस उम्र में वैसे कपड़े पहनूंगी तो लोग मुझ पर हसेंगे नहीं? कहां 20-22 वर्षीय हीरोइन और कहां मैं,’’  श्वेता ने जवाब दिया.

‘‘इस में हंसने वाली क्या बात है? हर इंसान की अपनी चौइस होती है. बस थोड़ी ड्रैसिंग सैंस अच्छी होनी चाहिए. फिर मजे से अपनी पसंद के कपड़े पहनो और जवां दिखो.’’

बात सही है. ड्रैसिंग सैंस अच्छी हो तो आप हर तरह के कपड़े पहन सकती हैं.

एफ सैलून की ओनर पारुल शर्मा से जब मैं ने पूछा कि अपनी उम्र से कम दिखने में क्या पहने गए कपड़ों की कोई भूमिका होती है? तो वे कहने लगीं, ‘‘औफकोर्स होती है, सभी महिलाएं अपनी उम्र से कम दिखना चाहती हैं. इसलिए वे तरहतरह के घरेलू उपाय अपनाती हैं. लेकिन इन सब के अलावा उम्र कम दिखाने में पहने गए कपड़ों की भी अहम भूमिका होती है. अपने शरीर व पसंद के अनुरूप कपड़ों का चयन आप को जवां दिखाने में बहुत मददगार होता है.’’

मैं ने जब पूछा कि कई महिलाएं अपनी टीनऐजर्स बेटियों के जैसे फैशन के कपड़े पहनती हैं, उस बारे में क्या कहना है आप का? एक 40 वर्षीय महिला ऐसे कपड़े पहने तो भद्दी नहीं लगेगी? तो इस पर उन्होंने कहा, ‘‘नहीं, बिलकुल नहीं. बशर्ते महिला को वैसी ड्रैस पहनना पसंद हो और मालूम हो कि वह उस ड्रैस को कैसे कैरी करे.’’

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...