समयसमय पर फेस पैक का इस्तेमाल करने से त्वचा स्वस्थ और कोमल बनी रहती है. रक्तसंचार भी सुचारु रहता है. यह त्वचा के लिए एक सर्वोत्तम टौनिक है. अगर इसे हफ्ते में 1-2 बार नियम से लगाया जाए तो त्वचा बहुत सुंदर हो जाती है. वैसे तो बाजार में फेस पैक तैयार मिलते हैं, लेकिन आप चाहें तो घर पर भी स्वयं फेस पैक तैयार कर सकती हैं. किस त्वचा के लिए कैसा फेस पैक चुनें, आइए जानते हैं:

सूखी त्वचा के लिए

– 1 चम्मच चंदन पाउडर, 1 चम्मच शहद, 1 चम्मच दूध पाउडर व 1 चम्मच गुलाबजल मिला कर पेस्ट बनाएं और पूरे चेहरे व गले पर लगा कर सूखने दें. कम से कम 20 मिनट बाद कुनकुने पानी से धो लें.

– 1-1 चम्मच बादाम रोगन, बेसन व मलाई मिला कर पेस्ट बनाएं. चेहरे और गरदन पर 15-20 मिनट तक लगाए रखें, उस के बाद गरम पानी से धो लें.

– औलिव औयल की 1-2 बूंदें 2 चम्मच मैदे में मिला कर पेस्ट तैयार कर आधे घंटे तक चेहरे पर लगाए रखें. सूखने पर पानी या गुलाबजल से धो लें.

ये भी पढ़ें- बालों को स्ट्रेट करने का सही तरीका

सामान्य त्वचा के लिए

– 2 बादाम भिगो कर पीस लें. उस में 2 चम्मच दूध, 1 चम्मच गाजर और संतरे का रस मिला कर चेहरे और गरदन पर गाढ़ागाढ़ा लेप करें. आधे घंटे बाद धो लें. यह झांइयां दूर करेगा और त्वचा भी कोमल हो जाएगी.

– 1 चम्मच शहद में आलमंड औयल की कुछ बूंदें मिला कर चेहरे और गले पर लगाएं. 10 मिनट बाद पानी से धो लें. इस से त्वचा कोमल होती है और झुर्रियां भी कम होती हैं.

– 2 चम्मच आटे में दूध, हलदी मिलाएं, फिर उस में थोड़ा सा गुलाबजल डाल कर चेहरे पर लगाएं. 15 मिनट बाद कुनकुने पानी से धो लें.

– थोड़े से आटे में पानी, 1 चम्मच शहद मिला कर चेहरे पर लगाएं. 15-20 मिनट बाद कुनकुने पानी से चेहरे को धो लें.

तैलीय त्वचा के लिए

– 1×1/2 चम्मच मुलतानी मिट्टी में 1×1/2 चम्मच नीबू का रस व 1/2 चम्मच शहद मिलाएं. पेस्ट बना कर चेहरे पर लगाएं. 20 मिनट बाद हलके गरम पानी से धो लें.

– मसूर की दाल व चावल को दरदरा पीस कर उस में चंदन पाउडर, मुलतानी मिट्टी, संतरे के छिलकों का पाउडर व 2 चम्मच खीरे का रस मिला कर पेस्ट बनाएं और चेहरे पर लगाएं. जब सूख जाए तो ठंडे पानी से धो लें.

– जौ का पाउडर थोड़ा सा, 2 चम्मच नीबू का रस, थोड़ा सा दूध सब को मिला कर चेहरे पर लगाएं. सूखने पर धो लें. इस से चेहरे का रक्तसंचार ठीक होता है और त्वचा भी साफसुथरी हो जाती है.

– खीरे को कस कर उस में नीबू रस की कुछ बूंदें और 1 चम्मच गुलाबजल मिलाएं. इसे कपड़े के 2 टुकड़ों के बीच रख कर चेहरे पर लगाएं.

15-20 मिनट के बाद साफ कर लें.

ये भी पढ़ें- Skincare Tips In Hindi: खूबसूरती को चार चांद लगाए नारियल

सावधानी

फेस पैक लगाते समय ध्यान रहे कि यह तय समय से अधिक समय न लगा रहे और इसे आंखों के चारों तरफ कभी न लगाएं. उन पर रुई के फाहों को ठंडे पानी से भिगो कर रख लें.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...