Lipstick Shades : लिपस्टिक एक ऐसा मेकअप प्रोडक्ट है जो आप के पूरे लुक को बदल सकता है. सही आउटफिट के साथ सही लिपस्टिक का यूज करना बहुत जरूरी है, क्योंकि इस से न केवल आप की सुंदरता बढ़ती है, बल्कि यह आप के आत्मविश्वास को भी बढ़ाता है.

आइए, जानते हैं कि किस आउटफिट के साथ कौन सी लिपस्टिक लगानी चाहिए :

फौर्मल ड्रैस के साथ लिपस्टिक

फौर्मल ड्रैस पहनते वक्त आप की लिपस्टिक भी सिंपल और सोबर होनी चाहिए, ताकि आप का लुक प्रोफैशनल और क्लासी लगे।

न्यूड शेड्स : जैसे म्यूटेड पिंक, बेज और ब्राउन. ये लिपस्टिक शेड्स आप की ड्रैस के साथ अच्छे से मेल खाते हैं.

रैड लिपस्टिक : यदि आप कुछ बोल्ड ट्राई करना चाहती हैं, तो क्लासिक रैड लिपस्टिक एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है, लेकिन इसे सही तरह से पेयर करना जरूरी है.

कैजुअल लुक के लिए लिपस्टिक

जब आप आरामदायक और कैजुअल कपड़े पहन रही होती हैं, तो लिपस्टिक को थोड़ा फ्लर्टी और मजेदार रखना चाहिए.

कोरल या पीच : यह रंग बहुत ही फ्रैश और लाइट होते हैं, जो आप के कैजुअल लुक के साथ अच्छी तरह से मेल खाते हैं.

पिंक शेड्स : पिंक लिपस्टिक के हलके शेड्स जैसे बेबी पिंक और फ्लश पिंक आप के लुक को क्यूट और फ्रैश बनाए रखते हैं.

इवनिंग गाउन के साथ लिपस्टिक

अगर आप किसी पार्टी या गाला इवेंट में जा रही हैं और एक शानदार इवनिंग गाउन में हैं, तो लिपस्टिक का रंग भी उसी हिसाब से होना चाहिए.

गहरी रैड या बरगंडी : यह रंग रिच और बोल्ड होते हैं, जो इवनिंग लुक के साथ बहुत अच्छे लगते हैं.

प्लम या मरक्यूरी शेड्स : गहरे रंग के शेड्स नाइट आउट के लिए बैस्ट होते हैं. ये ग्लैमरस और आकर्षक दिखते हैं.

साड़ी या भारतीय पारंपरिक कपड़े के साथ लिपस्टिक भारतीय पारंपरिक कपड़े जैसे साड़ी या लहंगा चोली के साथ लिपस्टिक का चुनाव करते वक्त आप को चमकदार और गहरे रंगों को चूज करना चाहिए.

लाल लिपस्टिक : भारतीय फैशन के साथ लाल लिपस्टिक एक क्लासिक विकल्प है. यह लुक को और भी भव्य बना देती है.

गोल्डन या ब्रौंज शेड्स : यदि आप हलके या न्यूड शेड्स रखना चाहती हैं, तो गोल्डन या ब्रौंज लिपस्टिक का इस्तेमाल करें, जो आप की स्किनटोन के साथ मेल खाती है.

जींस और टौप के साथ लिपस्टिक

अगर आप जींस और टौप पहन रही हैं, तो आप अपने लुक को सिंपल, मगर स्टाइलिश बनाएं.

न्यूड और बेज शेड्स : जींस और टौप के साथ न्यूड लिपस्टिक एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है, क्योंकि यह बहुत नैचुरल और स्टाइलिश दिखता है.

ब्राइट पिंक : थोड़ी सी ऐक्स्ट्रा ग्लैमर के लिए ब्राइट पिंक या रोज शेड्स आप के लुक को और भी उभार सकते हैं.

स्पोर्ट्स और एथलेटिक आउटफिट के साथ लिपस्टिक

स्पोर्ट्स और एथलेटिक लुक्स के साथ लिपस्टिक का चुनाव करते वक्त आप को ऐसा रंग चुनना चाहिए जो फ्रैश और नैचुरल लगें.

लाइट पिंक और पीच : ये शेड्स आप के स्पोर्ट्स लुक को और भी फ्रैश और यंग बना सकते हैं.

न्यूड लिप्स : न्यूड लिप्स भी स्पोर्ट्स लुक के साथ अच्छे लगते हैं, क्योंकि यह बिल्कुल नैचुरल और साफ दिखता है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...