हर किसी का सपना होता है ब्यूटीफुल स्किन पाना, जिसके लिए आप हर तरह के ट्रीटमेंट करवाती हैं. जो स्किन को ब्यूटीफुल तो बनाता है, लेकिन वह ज्यादा समय के लिए नही होता. आप बिजी लाइफस्टाइल में अपनी स्किन की केयर करना भी भूल जाती हैं. इसीलिए आज हम आपको स्किन के लिए चुकंदर के सबसे बेहतर होममेड टिप्स बताएंगे, जिससे आप लंबे समय तक हेल्दी और ब्यूटीफुल स्किन पा सकेंगे.
1.होठों और गालों को चुकंदर से मिलता है नैचुरल पिंक लुक
केमिकल वाले ग्लौस और बाम की जगह चुकंदर का इस्तेमाल कर नैचुरल तरीके से अपने होठों और गालों को पिंक लुक दें.
यह भी पढ़ें- ग्लोइंग स्किन के लिए अपनाएं कौफी के ये फेस पैक टिप्स
ऐसे लगाएं
-नैचुरल पींक लिप्स के लिए चुकंदर को कद्दूकस करके धूप में सुखा लें.
-दो दिन तक धूप लगने पर जब चुकंदर बिल्कुल सुख जाए तो इसे पीसकर बारीक पाउडर बना लें.
-अब इस पाउडर में बादाम का तेल मिलाएं. तैयार हुए पेस्ट को एक कांच की बोतल में भर कर रख दें.
-रोजाना अपनो होठों और गालों पर इसकी एक बूंद लगाएं और उंगली की मदद से अच्छे से फैलाएं. इससे आपके लिप्स नैचुरल पिंक नजर आएंगे.
- चुकंदर से बनाएं स्किन मास्क
स्किन के लिए आप जो क्रीम इस्तेमाल करती हैं वह आपको नैचुरल इफेक्ट नही देतीं. इसके लिए चुकंदर का इस्तेमाल करना आपके लिए फायदेमंद रहेगा.
यह भी पढ़ें- घनी भौहें पाने के लिए बेहद कारगर हैं ये 4 घरेलू टिप्स
ऐसे लगाएं
-चुकंदर को पीसकर स्किन मास्क तैयार कर लें. इसे चेहरे पर लगाएं और जब यह सूख जाए तो चेहरे को पानी से धो लें.
- डार्क सर्कल से छुटकारा पाने के लिए
नींद की कमी या हेल्थ प्रौब्लम के कारण आपके आंखों के नीचे डार्क सर्कल होने लगते हैं, जिसके लिए चुकंदर एक नेचुरल और बेहतर उपाय है.
यह भी पढ़ें- गरमी में स्किन को भी दें तरबूज का मजा…
ऐसे लगाएं
-डार्क सर्कल से परेशान है तो एक चम्मच चुकंदर के रस में बादाम तेल की 4-5 बूंदें मिलाकर आंखों के आस-पास लगाएं. आधे घंटे बाद फेसवौश कर लें
- एंटी-एजिंग से पाएं छुटकारा
बिजी लाइफस्टाइल के कारण आपकी स्किन में झुर्रियां आने लगती हैं, जिसके लिए चुकंदर बेस्ट औप्शन है. यह फेस पर बढ़ती उम्र की निशानियों को छुपाने में भी कारगर है. साथ ही इसमें मौजूद एंटीऔक्सीडेंट झुर्रियों को गायब करने में मदद करते है.
ऐसे लगाएं
-दाग धब्बों के लिए दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी में 5 चम्मच चुकंदर का रस मिलाकर चेहरे व गर्दन पर लगाएं. आधे घंटे बाद हल्के हाथों से मसाज कर चेहरे को साफ कर लें.
-इसके लिए हर रोज चुकंदर के रस को स्किन पर जरूर लगाएं.
Edited by-rosy