खूबसूरत ,निखरी,  बेदाग स्किन  हर महिला का अरमान होता है. लेकिन हर किसी की स्किन बेदाग और निकली हुई कुदरती हो जरूरी तो नहीं. कहीं यह सोच आप कंसीलर को इस्तेमाल करने में हिचकती तो नहीं? हिचक कैसी? आप भी अपने दिल के अरमान पूरा कीजिए और दिखिए खूबसूरत स्किन के साथ. बस मेकअप के दौरान कंसीलर की अहमियत को समझ सही तरह से प्रयोग करें. कंसीलर का शेड ,मेकअप करने से पहले कौन से कलर का प्रयोग, आपको रेडियंट ग्लो, क्लियर स्किन ,देकर आप का सौंदर्य निखार देता है, जरूर पता करें. क्या आपका कंसीलर आइडियल है? पहले यह समझे कि आपको कंसीलर की जरूरत क्यों होती है. असल में कंसीलर की जरूरत विशेष रूप से तीन चीजों, आंखों के नीचे के काले घेरे ,दाग और नाक ,मुंह और गालों के आसपास की स्किन/ लाल रंग के पैचेस़ को कवर अप और टोन डाउन करने के लिए होती है वो है.

मान लीजिए आपने कंसीलर खरीद लिया, लेकिन कहीं आप यह तो नहीं सोचती कि एक ही कंसीलर आपकी सारी जरूरतों को पूरा कर देगा ?अगर आप ऐसा सोच रही है तो आप बिल्कुल गलत है. आइए तो जानते हैं कैसे -अलग समस्या अलग हो कंसीलर..

आंखों के नीचे के डार्क सर्कल

इसके लिए आप क्रीम बेस्ड कंसीलर को चुने. यह मार्केट में लिक्विड रूप में उपलब्ध है. लेकिन लेते समय इस बात पर जरुर ध्यान दें कि यह ऐसा होना चाहिए ,जो आपकी स्किन में अच्छी तरह ब्लैंड हो जाए. आंखों के आसपास की स्किन बेहद ही सेंसिटिव,पतली और कोमल होती है. ऐसे में यदि आप क्रीमी लिक्विड कंसीलर से उसे थोड़ा भर देंगी तो आपकी स्किन बिल्कुल ही फ्लॉलेस नजर आने लगेगी. यदि अंडर आई के लिए आप रूखा या हैवी कंसीलर यूज करेंगी तो इससे आपकी स्किन केकी लुक देगी.

ये भी पढ़ें- 3 टिप्स: पार्टी लुक को बनाएं परफेक्ट

डार्क अंडर आईज सर्कल

हमेशा कंसीलर के दो शेड्स को चुने. ऐसा करने से पहले आपके चेहरे को कौन सा टोन सही रहेगा ,यह तय करें .क्योंकि ऐसा करने से आपके चेहरे को नेचुरल टोन मिलता है .कंसीलर का चुनाव करते समय थोड़ा ध्यान रखें. क्योंकि यदि आप नीला या पर्पल अंडर आई टोन को न्यूट्रेलाइज़ करने के लिए पीच शेड लगाती हैं तो ,इससे ऊपर एक लेयर येलो बेस्ड कंसीलर की लगाएं .उसे फिर एकसार करें .ऐसा करने से आप और भी हसीन लगने लगेंगी.

रेड पैचेस़ या दाग धब्बें

रेड पैचेस़ को छिपाने के लिए सॉलिड कंसीडर का चुनाव करना चाहिए .यह दाग धब्बों को अच्छी तरह से छिपाने में मदद करता है. यह कंसीलर स्टिक के रूप में मार्केट में उपलब्ध है . टच अप के लिए सबसे बेहतर कंसीलर होता है .कंसीलर का प्रयोग करते समय ब्लेमिशेस को भी ट्रीट कर सकती हैं .इसके लिए ऐसा कंसीलर चुने जिसमें बेंजाइल पराक्साइड सैलिसाइलिक एसिड या सल्फर हो .लेकिन ऐसा कंसीलर ना लें जिसमें मिनरल आयल हो.

निशानों के लिए

यदि आप सुंदर दिखना चाहती हैं तो हमेशा ऐसा कंसीलर चूज़ करें जो आपकी स्किन टोन से बिल्कुल मैच करता हो. यदि रंग काफी गहरा या हल्का हो तो उस हिस्से पर ध्यान दें जिससे आपको कंसील करना हो. इससे चेहरे को स्वाभाविक यानी नेचुरल लुक मिलेगा.

ये भी पढ़ें- कौस्मैटिक्स में क्रैश कोर्स: ऐसे इस्तेमाल करें मेकअप टूल्स

कैसे चुने

बेहतर ब्राइडल ग्लो या पार्टी मेकअप के लिए आप मल्टी शेड्स वाला कंसीलर पैलेट लें .इसे एक दूसरे के साथ अच्छे से ब्लैंड कर सकती हैं. आपको इसमें बहुत सारी वैरायटी मिलेंगी. हाइली पिग्मेंटेड कंसीलर चुने जो स्किन में अच्छी तरह से ब्लैंड हो जाए.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...