कौ स्मैटिक्स की रंगीली दुनिया न केवल महिलाओं को आकर्षित करती है, बल्कि उन्हें आकर्षक भी बनाती है. यदि आप के पास कौस्मैटिक्स की बारीकियों को जानने के लिए अधिक समय नहीं है तो चिंता न करें. हम आप को करवाते हैं कौस्मैटिक्स में क्रैश कोर्स.
कौस्मैटिक टूल्स
फाउंडेशन, पाउडर, ब्लश, काजल, आईलाइनर, आईशैडो, लिपस्टिक के अलावा अब और कई नए कौस्मैटिक टूल्स मार्केट में आ गए हैं. जैसे:
- ब्यूटी ब्लैंडर एक ऐसा स्पंज है जिसे सही ढंग से फाउंडेशन व कंसीलर लगाने के लिए इस्तेमाल किया जाने लगा है. इसे पानी में भिगो कर इस का असली फुलाव लाया जाता है. इस से न केवल फाउंडेशन व कंसीलर एकसार लगते हैं, बल्कि चेहरा प्राकृतिक कांति लिए भी लगने लगता है.
- अब सही प्रकार से मेकअप करने के लिए अलगअलग ब्रश उपलब्ध हैं जैसे गालों पर कंटूरिंग करने के लिए, आंखों पर आईशैडो की लेयरिंग के लिए, पलकों के लिए आईलैशेज कर्लर.
ये भी पढ़ें- 5 टिप्स: बदलते मौसम में स्किन का रखें खास ख्याल
- हेयरड्रायर और हेयरस्टे्रटनर खरीदने से पहले बालों को सुल झाने के लिए बढि़या ब्रश खरीदें. गीले बालों के लिए वैट ब्रश और सूखे बालों के लिए डीटैगलिंग ब्रश.
- तौलिए या हाथों से चेहरे का मेकअप पोंछने पर गंदगी फैलने व कीटाणु होने का खतरा रहता है. इसी कारण आजकल चेहरा पोंछने के लिए फेशियल क्लीनिंग डिवाइस की सलाह दी जाती है. इस से न सिर्फ मेकअप साफ किया जा सकता है, बल्कि यह औयली स्किन के लिए भी उत्तम है. यह डैड स्किन भी निकाल देता है, साथ ही चेहरे पर ब्यूटी प्रोडक्ट्स के एब्जौर्ब होने की क्षमता भी बढ़ाता है.