केवल बोटौक्स या फिलर ही नहीं, और भी कई तरह की सर्जरी हैं जो परफैक्ट लुक देने में कारगर हैं. चेहरे के दागधब्बों को दूर कर चेहरे पर चमक लाने के लिए कैमिकल पील करवाना खासा पौपुलर है. परमानैंट हेयर रिमूवल और टमी टक कुछ ऐसे पार्ट्स हैं जिन से आप की पर्सनैलिटी पर गजब का निखार आता है. इन के लिए महीनेभर से ही प्लान करना जरूरी है. बोटौक्स से जहां आप उम्र कम दिखा सकते हैं, वहीं लिप फिलर आप के होंठों पर आकर्षक उभार लाता है.
डर्माब्रेशन, लेजर स्किन रिसरफेसिंग व कैमिकल पील जैसे ट्रीटमैंट के बेहतर परिणामों के लिए इन्हें कुछ मामलों में दोहराना भी पड़ सकता है. इस के अलावा जो लोग खुद में खास बदलाव देखना चाहते हैं वे फेसलिफ्ट, लाइपोसक्शन व बौडी कौंटूरिंग भी करवा सकते हैं.
जो अपनी ब्रैस्ट को सही शेप देना चाहती हैं, वे ब्रैस्ट सर्जरी के बारे में जरूर पता करें. ये सभी एक दिन में होने वाली सर्जरी हैं और आप उसी दिन घर भी जा सकती हैं, लेकिन सर्जरी का निशान हटने में थोड़ा समय लगता है. इसलिए यदि शादी से पहले सर्जरी करवानी हो तो 3 से 6 महीने पहले करवाना बेहतर होगा.
बोटौक्स व फिलर प्रक्रिया
अगर आप ट्रीटमैंट लेने जा रहे हैं, तो पहले फेस अच्छी तरह साफ कर लें. फेसपैक लगा कर उस पर बर्फ से मालिश भी लाभदायक है. इंसुलिन इंजैक्शन जैसे छोटे बोटौक्स के इंजैक्शन चेहरे पर लगाए जाते हैं. इस पूरी प्रक्रिया में 15 से 20 मिनट का समय लगता है. इस का फास्ट इफैक्ट नहीं होता. 3 से 7 दिनों के अंदर इस का असर आप को चेहरे पर दिखाई देने लगता है. यह असर 3 से 6 महीने तक बरकरार रहता है.