केवल बोटौक्स या फिलर ही नहीं, और भी कई तरह की सर्जरी हैं जो परफैक्ट लुक देने में कारगर हैं. चेहरे के दागधब्बों को दूर कर चेहरे पर चमक लाने के लिए कैमिकल पील करवाना खासा पौपुलर है. परमानैंट हेयर रिमूवल और टमी टक कुछ ऐसे पार्ट्स हैं जिन से आप की पर्सनैलिटी पर गजब का निखार आता है. इन के लिए महीनेभर से ही प्लान करना जरूरी है. बोटौक्स से जहां आप उम्र कम दिखा सकते हैं, वहीं लिप फिलर आप के होंठों पर आकर्षक उभार लाता है.

डर्माब्रेशन, लेजर स्किन रिसरफेसिंग व कैमिकल पील जैसे ट्रीटमैंट के बेहतर परिणामों के लिए इन्हें कुछ मामलों में दोहराना भी पड़ सकता है. इस के अलावा जो लोग खुद में खास बदलाव देखना चाहते हैं वे फेसलिफ्ट, लाइपोसक्शन व बौडी कौंटूरिंग भी करवा सकते हैं.

जो अपनी ब्रैस्ट को सही शेप देना चाहती हैं, वे ब्रैस्ट सर्जरी के बारे में जरूर पता करें. ये सभी एक दिन में होने वाली सर्जरी हैं और आप उसी दिन घर भी जा सकती हैं, लेकिन सर्जरी का निशान हटने में थोड़ा समय लगता है. इसलिए यदि शादी से पहले सर्जरी करवानी हो तो 3 से 6 महीने पहले करवाना बेहतर होगा.

बोटौक्स व फिलर प्रक्रिया

अगर आप ट्रीटमैंट लेने जा रहे हैं, तो पहले फेस अच्छी तरह साफ कर लें. फेसपैक लगा कर उस पर बर्फ से मालिश भी लाभदायक है. इंसुलिन इंजैक्शन जैसे छोटे बोटौक्स के इंजैक्शन चेहरे पर लगाए जाते हैं. इस पूरी प्रक्रिया में 15 से 20 मिनट का समय लगता है. इस का फास्ट इफैक्ट नहीं होता. 3 से 7 दिनों के अंदर इस का असर आप को चेहरे पर दिखाई देने लगता है. यह असर 3 से 6 महीने तक बरकरार रहता है.

रिंकल्स, पिंपल्स, डार्क सर्कल्स, ल्यूकोडर्मा जैसी कौमन ब्यूटी प्रौब्लम्स का इलाज कौस्मेटिक के एडवांस ब्यूटी ट्रीटमैंट्स ने संभव बनाया है. इन ट्रीटमैंट्स का सहारा ले कर हम अपनी त्वचा की रंगत निखारने के साथ ही अपने होंठ, गाल, नाक, कान, आईब्रो आदि के आकार में स्थायी रूप से मनचाहा परिवर्तन ला सकते हैं.

क्या है राइनोप्लास्टी

जैसा कि कुछ हद तक नाम से ही मालूम होता है कि अगर आप की नाक की शेप प्रौपर नहीं है तो आप 1-2 घंटे के इस ट्रीटमैंट की मदद से अपनी नाक को सही शेप दे सकती हैं.

इस के साथ आप अपने अपर लिप पार्ट और नोज के बीच नोज पौइंट का एंगल भी ठीक करवा सकती हैं. चाहें तो इसे फेसलिफ्ट के साथ भी करवा सकती हैं. इस के लिए आप को बस एक दिन के लिए ही एडमिट होना पड़ता है. हालांकि पूरी तरह से सूजन जाने में 2 महीने लग जाते हैं. यदि आप 2-3 हफ्ते बाद ही अपने काम पर वापस जाना चाहती हैं तो इस का खर्च तकरीबन 50-70 हजार रुपए तक आता है.

प्लास्टिक सर्जरी

शरीर के किसी भी हिस्से पर चोट लगने या जलने से वह भाग यदि भद्दा दिखाई देता है तो उसे प्लास्टिक सर्जरी से ठीक किया जा सकता है. इस ट्रीटमैंट में जांघों के पास की स्किन को निकाल कर उस जगह पर लगा दिया जाता है, जिस से उस की खूबसूरती को बरकरार रखा जा सके. प्लास्टिक सर्जरी की इस विधि को स्किन ग्राफ्टिंग कहते हैं. युवतियां अकसर नाक, होंठ, ब्रैस्ट की सर्जरी कराती हैं. पुरुषों में हेयर ट्रांसप्लांट और छाती आदि की सर्जरी ज्यादा प्रचलित है.

साइड इफैक्ट्स

वैसे तो बोटौक्स के साइड इफैक्ट्स नहीं होते पर सभी लोगों की स्किन एकजैसी न होने से इस के अलगअलग रिस्पौंस भी मिल सकते हैं. इस से चेहरे पर जलन और मार्क्स हो सकते हैं.

कुछ मामलों में आप को सिरदर्द, नजलाजुकाम और आंखों के आसपास की स्किन लाल हो कर उस में खुजली या फेशियल पेन भी हो सकता है.

इस पर आने वाला खर्च

सही खर्च का अंदाज आप के चेहरे पर निर्भर करता है. अगर आप केवल आंख के हिस्सों तक ही ट्रीटमैंट करवाती हैं तो इस का पूरा खर्च 4 से 7 हजार रुपए के बीच आता है, जबकि आंख के ऊपरी हिस्से यानी माथे पर इस ट्रीटमैंट को करवाने के लिए आप को 12 हजार से ले कर 20 हजार रुपए तक चुकाने पड़ सकते हैं. वहीं, प्लास्टिक सर्जरी करवाने के लिए इस से अधिक रकम भी खर्च करनी पड़ सकती है.

परफैक्ट लुक के लिए सर्जरी का बढ़ता बाजार

कौस्मेटिक तथा प्लास्टिक सर्जरी जैसे उपाय उन लोगों के लिए वरदान हैं जिन्हें किसी कारण से शरीर या चेहरे की विकृति का सामना करना पड़ता है लेकिन अब मानसिक संतुष्टि और आकर्षक दिखने की होड़ ने इसे एक अलग तरह का बाजार उपलब्ध करा दिया है.

इस बाजार का सब से बड़ा खरीदार है युवावर्ग. भारत जैसे देश में यह सर्जरी लोगों के लिए फायदेमंद साबित हो रही है. यही नहीं, भारी रकम दे कर शादी के दिन के लिए युवाओं की बड़ी संख्या इस के जरिए अपने चेहरे और शरीर का कायाकल्प करवाने में जुटी है.

– डा. करुणा मल्होत्रा,

(कौस्मैटिक स्किन ऐंड होम्योक्लीनिक)

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...