एक समय था जब बाजार में डेनिम के सिर्फ जीन्स या जैकेट ही मिला करते थे. लेकिन आज के समय में इसे एसेसरीज में बहुत पसंद किया जा रहा है. इन दिनों साफ्ट और स्ट्रेचेबल फौर्मेट में आने वाले डेनिम ने शर्ट, बैग, हेयरपिन और इयररिंग में भी अपनी एक खास जगह बना ली है. आइए जानते हैं कि किस तरह से आप डेनिम एसेसरीज से स्टाइलिश और कूल लुक पा सकती हैं.
डेनिम बौबी पिन
ऐसा पिन आपको बाजार में मिल जाएगा और अगर बाजार में यह ना मिल पा रहा हो तो आप इसे घर पर भी तैयार कर सकती हैं. इसके लिए साधारण बौबी पिन लीजिए और उस पर पुरानी डेनिम जीन्स के लूप काटकर लगा लीजिए. मैचिंग परिधानों के साथ यह डेनिम बौबी पिन बहुत अच्छा लगेगा.
डेनिम क्राप शर्ट
साफ्ट डेनिम फेब्रिक से बने क्राप शर्ट इन दिनों काफी चलन में हैं. इन पर स्टार या दूसरे तरह का एक समान प्रिंट होता है और इनकी स्लीव्ज थ्री-फोर्थ लंबाई की होती है. आप इस तरह के क्राप शर्ट को किसी डेनिम जीन्स के साथ पहन सकती हैं. आगामी बारिश के मौसम में ऐसे शर्ट बहुत कम्फर्टेबल रहेंगे.
डेनिम हूप इयरिंग्स
आप डेनिम के साथ एक प्रयोग यह भी कर सकती हैं किसी चौड़ी इयररिंग पर इस फेब्रिक को हाइलाइट करें और इसे अपना फैशन स्टेटमेंट बनाएं. इस तरह के हूप इयररिंग सभी का ध्यान खीचेंगे.
डेनिम जिम बैग
डेनिम जिम बैग आपके स्टाइल को बढ़ाने में मददगार साबित होगा. इस तरह के छोटे बैग आप कौलेज में भी ले जा सकती हैं. यदि आप क्लच या दूसरे छोटे हैंडबैग का प्रयोग करती हैं तो उन्हें भी आप डेनिम में चुन सकती हैं. यदि बारिश के लिए बैग का चुनाव कर रही हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि डेनिम के साथ ही कोई वाटरप्रूफ कवरिंग इस तरह के बैग में अवश्य हो.
जूनियर्स के लिए फंकी डेनिम कलेक्शन: यदि आप बच्चों को स्टाइलिश लुक में देखना चाहती हैं तो उनके लिए भी डेनिम की खास एसेसरीज को चुना जा सकता है.
डेनिम बेरै हैट
समर्स में डेनिम की बेरै हैट का कोई मुकाबला नहीं है. ये न सिर्फ धूप से बच्चों को बचाती हैं बल्कि उनके स्टाइल को भी बढ़ाती हैं. यदि बेरै पसंद नहीं तो आप साधारण कैप भी डेनिम फेब्रिक में चुन सकती हैं. इसके साथ डेनिम जैकेट को मैच किया जा सकता है.
डेनिम रेन गियर
आगामी सीजन को देखते हुए आप बच्चों को बूट्स और छाते भी इस तरह के दिलवा सकती हैं जो डेनिम का लुक दें. हालांकि इन रेन गियर में वाटरपू्रफिंग के लिए दूसरा फेब्रिक भी मिक्स होता है.
इसके अलावा बच्चों के लिए शूज, हेयर बैंड, बेल्ट, स्कर्ट, रिस्ट बैंड और हाफ स्लीव्ज जैकेट भी डेनिम के चुने जा सकते हैं. इनमें रंगों के भी ढेरों विकल्प मौजूद हैं.