एक समय था जब बाजार में डेनिम के सिर्फ जीन्स या जैकेट ही मिला करते थे. लेकिन आज के समय में इसे एसेसरीज में बहुत पसंद किया जा रहा है. इन दिनों साफ्ट और स्ट्रेचेबल फौर्मेट में आने वाले डेनिम ने शर्ट, बैग, हेयरपिन और इयररिंग में भी अपनी एक खास जगह बना ली है. आइए जानते हैं कि किस तरह से आप डेनिम एसेसरीज से स्टाइलिश और कूल लुक पा सकती हैं.
डेनिम बौबी पिन
ऐसा पिन आपको बाजार में मिल जाएगा और अगर बाजार में यह ना मिल पा रहा हो तो आप इसे घर पर भी तैयार कर सकती हैं. इसके लिए साधारण बौबी पिन लीजिए और उस पर पुरानी डेनिम जीन्स के लूप काटकर लगा लीजिए. मैचिंग परिधानों के साथ यह डेनिम बौबी पिन बहुत अच्छा लगेगा.
डेनिम क्राप शर्ट
साफ्ट डेनिम फेब्रिक से बने क्राप शर्ट इन दिनों काफी चलन में हैं. इन पर स्टार या दूसरे तरह का एक समान प्रिंट होता है और इनकी स्लीव्ज थ्री-फोर्थ लंबाई की होती है. आप इस तरह के क्राप शर्ट को किसी डेनिम जीन्स के साथ पहन सकती हैं. आगामी बारिश के मौसम में ऐसे शर्ट बहुत कम्फर्टेबल रहेंगे.
डेनिम हूप इयरिंग्स
आप डेनिम के साथ एक प्रयोग यह भी कर सकती हैं किसी चौड़ी इयररिंग पर इस फेब्रिक को हाइलाइट करें और इसे अपना फैशन स्टेटमेंट बनाएं. इस तरह के हूप इयररिंग सभी का ध्यान खीचेंगे.
डेनिम जिम बैग
डेनिम जिम बैग आपके स्टाइल को बढ़ाने में मददगार साबित होगा. इस तरह के छोटे बैग आप कौलेज में भी ले जा सकती हैं. यदि आप क्लच या दूसरे छोटे हैंडबैग का प्रयोग करती हैं तो उन्हें भी आप डेनिम में चुन सकती हैं. यदि बारिश के लिए बैग का चुनाव कर रही हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि डेनिम के साथ ही कोई वाटरप्रूफ कवरिंग इस तरह के बैग में अवश्य हो.