हम सभी जानते हैं कि महिलाओं को साज श्रृंगार का कितना शौक होता है और अगर कोई खास मौका हो तो इसका महत्व महिलाओं और खासकर लड़कियों के लिए तो और भी ज्यादा बढ़ जाता है. इस आर्टिकल के जरिये हम आपको बताएंगे की दिवाली के खास मौके पर आप अपना पूरा श्रृंगार किस तरह से करें, ताकि सबकी निगाहें इस दिन आप पर टिक जाए.

हमारी त्वचा पुरुषों की त्वचा की अपेक्षा ज्यादा नाजुक होती है और इसके बावजूद यह धूल मिट्टी, और दिवाली के दिनों में पटाखों से निकलने वाले हानिकारक धुएं के संपर्क में आती है. इसलिए हमें सबसे पहले त्वचा का बचाव करना चाहिए.

क्लिंजिंग

क्लिंजिंग के द्वारा अपने चेहरे को साफ करें. इससे चेहरे कि रंगत साफ और उजली दिखाई देती है. दमकती त्वचा के लिए चहरे की क्लीनिंग या नियमित सफाई बहुत आवश्यक है. आप इसे घर में ही कर सकती हैं. दिन में दो बार चेहरे को अच्छी तरह साफ करना चाहिए इसके लिए किसी सौम्य और मौश्चराइजरयुक्त फेस वाश का प्रयोग करना चाहिए. ऐसा करने से चेहरे के पोरों (pores) या रोम छिद्रों में कार्बन जैसे प्रदूषित तत्व की गहराई से सफाई हो जाती है जो पिंपल आदि समस्या को दूर रखते हैं.

त्वचा की मौश्चराइजिंग

दिवाली के कुछ दिन पहले से ही आपको अपने स्किन के लिए कुछ जरूरी कदम उठाने शुरू कर देने चाहिए. खूबसूरत दिखने के लिए त्वचा की केवल क्लिंजिंग (cleansing) ही काफी नहीं होती बल्कि उसकी सही देखभाल क्लिंजिंग के बाद नमी प्रदान करने से होती है. जब भी आप अपने चेहरे कि क्लिंजिंग करें तो उसके बाद त्वचा को सुरक्षित और मुलायम बनाए रखने के लिए उसे किसी अच्छे क्रीम आदि के द्वारा नमी जरूर दें. अपनी स्किन टाइप के हिसाब से आपको मौश्चराइजर का प्रयोग करना चाहिए. इससे त्वचा पर बाहरी प्रयोग की वजह से जा चुकी नमी वापस आ जाती है और त्वचा नर्म मुलायम बनी रहती है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...