खूबसूरत चेहरे की एक झलक पाने के लिए लोग बेचैन रहते हैं. क्योंकि खूबसूरत चेहरा ही वो चीज होती है, जिसे देख कर किसी के प्रति पहली नजर में अट्रैक्शन होता है. और अगर चेहरा बेजान , डल हो तो वो बात नहीं आ पाती. लेकिन आज के धूलमिट्टी व प्रदूषण वाले माहौल में चेहरे की नेचुरल रंगत गायब होने लगी है, जिसके लिए स्किन की प्रोपर केयर करने की जरूरत होती है. और ये केयर बॉडी की तरह स्किन को भी डीटोक्स करने से होगी . जिससे स्किन फिर से खिल उठे. तो जानते हैं कैसे घर पर डीटोक्स फेस मास्क से स्किन को फिर से पुन्र जीवित करें.
क्या है डीटोक्स फेस मास्क
डीटोक्स मतलब शरीर से वेशीले प्राधातो को बाहर निकालने की प्रक्रिया को कहते हैं. हम जो खाते हैं , हम जो पीते हैं , यहां तक क़ी हम जो सांस लेते हैं उसके जरिए वेषीले प्राधारत हमारे शरीर में प्रवेश कर जाते हैं. प्रदूषण के संपर्क में आने से हमारी स्किन पर भी इसका असर दिखने लगता है. जिससे फाइन लाइन्स और एजिंग की समस्या होने लगती है. जिसे डीटोक्स करना बहुत जरूरी होता है. और ये डीटोक्स फेस मास्क से भी संभव है, ताकि आपको फिर से चमकती दमकती स्किन मिल सके.
कुछ खास डीटोक्स फेस मास्क , जो आपको यंग दिखाने में मददगार –
1. टोमेटो जूस एंड हनी मास्क
जिन महिलाओं को एक्ने, ब्लैकहेड्स या फिर अन्य तरह की स्किन प्रोब्लम्स होती हैं उनके लिए ये मास्क काफी फायदेमंद साबित होगा. ये एकदो बार में स्किन से सारी टैनिंग को रिमूव करके डेड सेल्स को रिमूव कर उन्हें फिर से हैल्थी स्किन देने का काम करेगा, क्योंकि टमाटर में विटामिन सी जो होता है , वहीं शहद एक्ने से लड़ने में सक्षम होता है .
ये भी पढ़ें- घर पर बनाएं 5 असरदार पील औफ फेस मास्क
कैसे बनाएं मास्क- सबसे पहले आप एक बाउल में 2 बड़े चम्मच टोमैटो जूस लेकर उसमें 1 चम्मच शहद मिलाकर पेस्ट तैयार करें. फिर उसे चेहरे पर 20 मिनट के लिए लगा छोड़ दें. और फिर फेस को धो लें. आप अपने चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो देखेंगी. इस पैक की खास बात यह है कि ये पैक आसानी से घर पर बन जाता है.
2. स्ट्रॉबेरी फेस मास्क
क्या आप अपना थका थका सा चेहरा देख देख कर ऊब गई हैं तो आप जरूर टाई करें स्ट्रॉबेरी फेस मास्क. ये मास्क आपके पोर्स को क्लीन और टाइट करके आपको क्लीन और यंग फेस देने का काम करता है. क्योंकि स्ट्रॉबेरी में अल्फा हाइड्रोक्सी एसिड होता है, जो डेड स्किन सेल्स को रिमूव करके स्किन को क्लियर बनाने का काम करता है.
कैसे बनाएं मास्क- इसके लिए एक बाउल में कुछ स्ट्रॉबेरी को लेकर उसमें एक छोटा चम्मच दही और शहद और कुछ बूंदे नींबू के रस की मिलाकर पेस्ट तैयार करें. फिर इसे चेहरे पर अप्लाई करके 5 मिनट बाद चेहरे को धो लें. आपके चेहरे पर नेचुरल ग्लो नजर आने लगेगा.
3. क्ले डीटोक्स मास्क
सदियों से क्ले का इस्तेमाल स्किन की हैल्थ को इम्प्रूव करने के लिए किया जाता है. ये ऑयली स्किन की प्रोब्लम को ठीक कर ड्राई स्किन को मैनेज करने के साथ साथ
एक्ने की समस्या से निजात दिलवाने का काम करता है. तो अगर आपको एक्ने और ऑयली स्किन की प्रोब्लम है तो आप क्ले मास्क को जरूर अप्लाई करें.
कैसे बनाएं मास्क– एक बाउल में एक छोटा चम्मच केओलिन क्ले में 1 छोटा चम्मच एप्पल साइडर विनेगर, कुछ बूंदे एसेंशियल आयल के साथ उसमें रोज़ वाटर ऐड करके इसका पेस्ट तैयार करें. फिर इसे चेहरे पर अप्लाई करके तब तक लगा छोड़ दें जब तक पैक अच्छे से सूख न जाएं. इससे आप मिनटों में फेसिअल स्किन पा सकेंगी.
4. ओटमील दालचीनी मास्क
ओटमील में एन्टिओक्सीडैंट्स और एंटी इंफ्लेमेटरी प्रोपर्टीज होने के कारण ये स्किन को एक्सफोलिएट करने के साथ सोफ्ट व डॉयनेस से निजात दिलवाने का काम करता है. वहीं दालचीनी एक्ने प्रोन स्किन के लिए एंटीसेप्टिक का काम करती है. फाइन लाइन्स और झुर्रियों को भी कंट्रोल करने में सक्षम है.
कैसे बनाएं मास्क – आधा कप ओट्स में आधा कप गरम पानी डालकर उसमें थोड़ी सी दालचीनी , एक छोटा चम्मच शहद व कुछ बूंदे नींबू के रस की मिलाकर स्मूद पेस्ट तैयार करें. फिर इसे चेहरे पर अप्लाई करके 20 मिनट के लिए लगा छोड़ दें और फिर धो लें. आपको अपने चेहरे में काफी साफ्टनेस नजर आएगी.
ये भी पढ़ें- हल्दी लौटाएं रूठे चेहरे की रौनक
डीटोक्स फेस मास्क के फायदे
1. स्किन को हाइड्रेट रखें
फेस मास्क त्वचा को हाइड्रेट करने का काम करता है . वे स्किन में ऐसी परत बनाने का काम करता है , जिससे स्किन का मोइस्चर मैंटेन रहता है और स्किन रूखी रूखी नहीं लगती है.
2. पोर्स को क्लीन करें
डीटोक्स फेस मास्क स्किन से पोर्स को डीप क्लीन करने का काम करते हैं. हमारी त्वचा में हज़ारों पोर्स होते हैं , जिसमें गंदगी जमा होने के कारण ब्लैकहेड्स, जलन और स्किन इंफेक्शन भी हो जाता है. ऐसे में डीटोक्स फेस मास्क पोर्स को क्लीन कर आपको हैल्थी स्किन देने का काम करते हैं.
3. स्किन टोन को इम्प्रूव करें
धूलमिट्टी के ज्यादा संपर्क में रहने से स्किन कम्प्लेकशन पर काफी असर पड़ता है. खासकर के स्किन चिन एरिया से काफी डार्क सी लगने लगती है. ऐस में ये फेस पैक स्किन पिगमेंटेशन को कम कर स्किन टोन को इम्प्रूव करने का काम करते हैं.
4. स्किन टाइटनिंग का काम करें
फेस मास्क स्किन को टाइट करके आपको फर्म और यंग स्किन देने का काम करते हैं . बता दें कि होममेड फेसमास्क में नेचुरल इंग्रीडिएंट्स होने के कारण ये फ्री रेडिकल्स के प्रभाव को खत्म करके कोलेजन के उत्पादन को बढ़ाने का काम करते हैं. तो फिर डीटोक्स फेस मास्क से पाएं क्लियर व यंग स्किन.