क्या आप भी चाहती हैं की रात भर में आप का फुल ग्लो अप हो जाए या फिर रात भर सोने के बाद सुबह उठकर आपकी सुंदरता और बढ़ जाए, चेहरा खिल उठे और आपके बाल मुलायम और रेशमी हो जाएं ? अगर आपका जवाब हां है तो चलिए बात करते हैं कुछ ऐसे टिप्स की जिनको फॉलो कर के आपका रात भर में ही ग्लो अप हो जायेगा. और आप अगली सुबह काफी खूबसूरत नज़र आएंगी.

1) बनाएं एक स्किन केयर रुटीन

एक अच्छी स्किन के लिए ज़रूरी है कि आपका एक फिक्स रुटीन हो. नाइट में स्किन केयर रूटीन के लिए आप रोज़ाना रात में अपने फेस की क्लींजिंग और टोनिंग करें और फिर मॉश्चराइजर या सीरम से फेस को हाइड्रेट रखें. ऐसा करने से जब आप सुबह उठेंगी तो आपकी स्किन ग्लोइंग और हाइड्रेटेड नज़र आयेगी.

2) नाइट हेयर मास्क

ग्लो अप के लिए स्किन का अच्छा होने के साथ साथ आपके बालों को भी हेल्थी होना चाहिए. बालों को हेल्थी रखने के लिए आप घर पर ही ऑयल मास्क लगा सकती हैं. इसके लिए २ चम्मच नारियल का तेल, २ चम्मच कैस्टर ऑयल और २ चम्मच आर्गन ऑयल मिक्स करके अपने बालों में अच्छे से लगा लें और फिर अगली सुबह बालों को शैंपू से धो कर कंडीशनर अप्लाई करें. ऐसा करने से आपके बाल काफी मुलायम और शाइनी नज़र आयेंगे.

ये भी पढ़ें- Rose Water में छिपा खूबसूरती का राज 

3) आईब्राउज को दें सही शेप

आपकी आईब्राउस ही आपके फेस को शेप करने में मदद करतीं हैं. अगर आपकी आइब्रोज के आस पास एक्स्ट्रा हेयर हैं तो इनको ट्वीजर की मदद से निकाल लें जिससे की आपकी ब्राउज परफेक्ट और फ्लीक पर लगेंगी. आप यह रात में सोने से पहले कर सकती हैं ताकि सुबह उठकर आपका फेस अट्रैक्टिव लगे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...