'फर्स्ट इम्प्रेशन इज द लास्ट इम्प्रेशन' यह तो आपने सुना ही होगा. इसलिए जब भी आप कहीं बाहर जाएं तो इस बात को ध्यान में रखकर ही जाएं, ताकि आपका इंप्रेशन हमेशा सही हो. यह जरूरी नहीं है कि हर जगह तैयार होकर ही जाया जाए, लेकिन अपने पहनावे और तरीके में जगह और मौके के अनुसार बदलाव जरूर करते रहें ताकि देखने वालों की नजर में आप अप-टू-डेट दिखाई दें. इस काम में आपकी मदद करेंगे यह 5 टिप्स –
1. बिजनेस मीटिंग - अगर आप किसी बिजनेस मीटिंग में जाने वाले हैं और वहां से किसी लंच पर जाने का कार्यक्रम भी है तो आप किसी डार्क कलर की पैंट, ट्राउजर या स्कर्ट पहन सकती हैं. इसके साथ अगर पेस्टल कलर की शर्ट पहनेंगी तो यह आपको बिजनेस वुमन का लुक देगा. इस ड्रेस के साथ हाई हील के बजाए प्लेटफॉर्म हील या फिर ब्लैक, व्हाइट या ब्राउन कलर के सैंडल पहनेंगी और यह बेहतरीन लगेगा.
2. पिकनिक पर - अगर आपका दोस्तों के साथ पिकनिक पर जाने का प्लान है तो बिल्कुल आरामदायक कपड़े और फुटवेयर पहन कर जाएं ताकि आप पिकनिक का आनंद ले पाएं और उठने, बैठने या भागने दौड़ने में किसी प्रकार की परेशानी न हो.
इसके लिए आप केप्री, फुल लैंथ स्कर्ट, शॉर्ट पैंट, प्लाजो या कुर्ता पहन सकते हैं साथ ही स्लीपर, ब्राइट कलर में रबर या प्लास्टिक की चप्पलें आपको कूल बनाएंगी.
3. डेट पर - किसी खास के साथ अगर डेट पर जाने का प्लान है तो दिखावे के लिए कोई ड्रेस पहनने से बेहतर होगा कि आप वही पहनें जिसमें आत्मविश्वास के साथ बैठ सकें.