आंखें कुदरत का दिया अनमोल तोहफा हैं. इन से हम दुनिया की खूबसूरती का अवलोकन करते हैं. मगर आजकल की भागतीदौड़ती जिंदगी की थकान और बढ़ती उम्र में होने वाले बदलाव के कारण खूबसूरती को निहारने वाली इन आंखों की कशिश फीकी पड़ जाती है. अत: इन की सुंदरता को हमेशा बरकरार रखने के लिए निम्न आई ट्रीटमैंट्स अपनाएं:

एएचए क्रीम

एएचए यानी अल्फा हाइड्रौक्सी ऐसिड क्रीम जिस में फलों से निकाले गए ऐसिड होते हैं, जो त्वचा में कोलोजन तेजी से बना कर उस पर झुर्रियां पड़ने से बचाते हैं और आंखों के नीचे का कालापन दूर करने में भी मदद करते हैं. इस क्रीम के इस्तेमाल से ऐक्सफौलिएशन और नए सैल्स बनने की प्रक्रिया तेज होती है, जिस से त्वचा में नवीनीकरण दिखाई देता है. रोज रात को चेहरा साफ करने के बाद अपनी रिंग फिंगर में थोड़ी सी एएचए क्रीम ले कर आंखों के चारों तरफ गोलाई में मसाज करें. इस क्रीम के रोजाना इस्तेमाल से साइन औफ ऐजिंग कम होंगे और साथ ही त्वचा भी निखरीनिखरी नजर आएगी. बस ध्यान रखें क्रीम आंखों में न जाए.

कोलोजन सीरम

उम्र बढ़ने पर त्वचा में कोलोजन बनना कम हो जाता है जिस कारण आंखों के नीचे झुर्रियां, फाइन लाइंस आदि समस्याएं उत्पन्न होने लगती हैं. ऐसे में कोलोजन सीरम का रोजाना इस्तेमाल आप की स्किन को रिपेयर कर के उसे प्रोटैक्ट व हाइड्रेट करेगा. कोलोजन सीरम कौन्सेंट्रेटिव फौर्म में होता है, इसलिए बहुत कम मात्रा में लगाया जाता है. कोलोजन सीरम का इस्तेमाल सुबह चेहरे को हलका स्क्रब करने के बाद ही करें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...