आजकल फैशन का दौर है जिसमें मेकअप को आजकल हर कोई यूज़ करता है. जब बिगिनर्स मेकअप करते है तो आईशैडो को आखिरी में सीखने की कोशिश करते है. ऐसा इसलिए क्योंकि आईशैडो को लगाना बेहद मुश्किल माना जाता है. आईशैडो को पाउडर या क्रीमी शेड्स को ब्रश से लगाना और उसे अच्छे से ब्लेंड करना काफी मुश्किल हो सकता है. जब तक कि ये अच्छी फिनिशिंग ना दे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ ऐसे प्रोडक्ट है जो थोड़े समय में भी आंखों के मेकअप लुक को अच्छा और लॉन्ग लास्टिंग बना सकते हैं. ये प्रोडक्ट अच्छे से आईशैडो को ब्लेंड कर सकते हैं जो आपको लंबे समय तक फ्लॉलेस लुक दे सकें. एक आईशैडो स्टिक से आप अपने मेकअप के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं.
तो आइए जानते हैं इन आईशैडो स्टिक के बारे में जो आपकी आंखों को अलग-अलग लुक दे सकती हैं-
जुलप ब्यूटी आईशैडो स्टिक डुओ
जब आपके पास ये क्यूट आईशैडो स्टिक हो तो आप हर दिन अपनी आंखों के लुक को चेंज कर सकते हैं. ये आपको मैट और शिमर आईशैडो के साथ एक अट्रैक्टिव आईलुक देता है. ये वाटरप्रूफ और क्रीज़-प्रूफ हैं, केवल उंगलियों के साथ आसानी से ब्लेंड हो जाता है और आपको एक अट्रैक्टिव आई लुक दे सकता है.
लूक्साजा 6 पीस मेटैलिक आईशैडो
लूक्साजा मेटैलिक आईशैडो 6 पीस के साथ आता है जो आपकी आंखों को पार्टी लुक देने के लिए अच्छे माने जाते है. यह आपकी आंखों को फ्लोटिंग ड्रैमेटिक आई मेकअप लुक देते हैं. इसमें पर्पल की अलग-अलग शेड्स है जो आप अपनी पसंद के हिसाब से यूज कर सकते हैं.
फोकालर 3 पीस क्रीम आईशैडो स्टिक
फोकालर ऑफर करता है 2-इन-1 आईशैडो पेन जो आईशैडो और आईलाइनर दोनों का काम करता है. ये स्टिक अच्छे कलर और लॉन्ग लास्टिंग आई लुक देता है. ये वाटरप्रूफ और ग्रीसप्रूफ है. ये आईशैडो स्टिक उन लोगों के लिए ज्यादा सूटेबल है जिन लोगों को पसीना ज्यादा आता है या जो गर्म जलवायु वाले क्षेत्रों में रहते हैं. ये आईशैडो स्टिक क्रीमी होने के कारण आंखों को बटर जैसा फिनिशिंग लुक देते है.
ओइलस 12 पीस आईशैडो स्टिक सेट
12 वैल्यू-फॉर-मनी आईशैडो स्टिक्स के सेट में आपको हर ड्रेस के साथ यूज करने के लिए कलर मिलता है. ये आपके मेकअप को अच्छा लुक देते हैं और लोंग लास्टिंग होने के कारण ये आपको पूरा दिन अट्रैक्टिव बनाए रखते है. इसमें सॉफ्ट ब्रश है जो कलर को आसानी से ब्लेंड कर सकते हैं.
वैनसनि 12 कलर्स आईशैडो स्टिक
ये डुअल ग्रेडिएंट आईशैडो स्टिक उन सबके लिए सूटेबल होती है जो लोग सुबह जल्दी ऑफिस या कॉलेज जाते हैं क्योंकि इसको यूज़ करना बेहद आसान होता है. इससे आपको कम समय में मनचाहा लुक मिल सकता है. इसे आप ऑन-द-गो टच-अप के लिए बैग में रख सकते हैं.
ऐलीयूप 11th ऑवर क्रीम आईशैडो स्टिक्स
ऐलीयूप की 11th ऑवर क्रीम आईशैडो स्टिक 6 वेरिएशंस में आती है. वाटरप्रूफ और स्मज-प्रूफ फॉर्मूला के साथ, ये आईशैडो 11 घंटे से अधिक समय तक रहती हैं. इसके अलावा ये काफी ब्लेंडेबल होती है जो आपकी आंखों को अट्रैक्टिव लुक देती है. इसके साथ- साथ प्राकृतिक तेलों से बनी होने के कारण ये आपकी पलकों को लंबे समय तक हाइड्रेट रखने में भी मदद करती है.