गरमी का मौसम आते ही फैशन का रंग बदल जाता है. गरमी से हर कोई परेशान हो जाता है. हर किसी को इस बात की चिंता रहती है कि इन दिनों आखिर क्या पहनें ताकि स्टाइलिश भी दिखें और गरमी भी न लगे.
यह सही है कि गरमी के मौसम में सूती कपड़े खासा आरामदायक होते हैं. ये पसीना सोखते हैं और गरमी से राहत देते हैं.
इस बारे में डिजाइनर श्रुति संचेती कहती हैं कि गरमी के मौसम में सही कपड़ों का चयन करना एक चुनौती होती है, क्योंकि यही वह समय है जब स्कूल की छुट्टियां शुरू होती हैं. लोग बाहर घूमने जाते हैं. ऐसे में गरमी से राहत पाने के लिए सही पोशाक पहनना आवश्यक है. पेश हैं, इस संबंध में कुछ टिप्स:
- धूप को परावर्तित कर गरमी से राहत देने वाले कपड़े पहनें.
- इस मौसम में नैचुरल फैब्रिक यानी कौटन, मलमल, खादी, बौयल के कपड़े सही रहते हैं.
- कपड़ों के बाद रंगों का चयन भी सही करें. ऐक्वा ब्लू, बेज, सफेद, क्रीम, मिंट ग्रीन, सोरबे औरेंज, सौफ्ट पीच आदि रंग के कपड़े मानसिक रूप से भी ठंडक प्रदान करते हैं.
- इस मौसम में काले या डार्क रंग के कपड़े कम पहनें.
- कपड़े अधिक टाइट न पहनें. शरीर से चिपकने वाले कपड़े पहनने पर पसीना तो आता ही है, शरीर से चिपकने पर भद्दे भी दिखते हैं, इसलिए लूज फिटिंग के कपड़े पहनें.
- घूमनेफिरने के लिए बाजू वाले कपड़े ठीक रहते हैं, पर औफिस के लिए हाफ बाजू वाले टौप चुनें ताकि पसीने को आसानी से सोख सकें.
- प्रिंट वाले कपड़ों में डिजिटल प्रिंट, रोटरी प्रिंट आदि पहनें.