आजकल वेस्टर्न कपड़ों के साथ पारंपरिक जूलरी को पहनने का ट्रेंड चल रहा है. इस तरह की जूलरी ना सिर्फ आपको बढ़िया फ्यूजन लुक देती है बल्कि फैशनेबल दिखाने के साथ ही साथ ट्रेंडी लुक भी देती है. आइए जानें किस तरह के कपड़ो पर किस तरह की पारंपरिक जूलरी जचती है.

  • सफेद ड्रेस के साथ विभिन्न रंगों के भारतीय रत्न खूब जंचते हैं, यह बेहतरीन संयोजन आपकी खबूसरती में चार चांद लगाकर आपको परियो जैसा लुक देते हैं.
  • मोती जड़े और सोने के लंबे कई लेयर वाले हार आप ब्लैक ड्रेस या डार्क कलर की गाउन के साथ पहन सकती हैं. इससे आपको शाही लुक मिलेगा.
  • वेस्टर्न (पश्चिमी शैली वाले परिधान) कपड़ों के साथ छोटी झुमकी या छोटे कान के लटकन बहुत जंचते हैं. जैसे टक्सीडो जंपसूट के साथ छोटी झुमकी आपको एक अलग लुक देगी.
  • शौर्ट जींस या रिप्ड जींस के साथ पतली पायल पहनें. यह संयोजन अच्छा दिखने के साथ ही लड़कियों को कूल लुक भी देता है.
  • लड़कियों के बीच नोज पिन आजकल खूब लोकप्रिय है. वेस्टर्न कपड़े के साथ यह एक अनूठा संयोजन होगा. पतले या एंटीक डिजाइन वाले नोज पिन को जींस या कैजुअल टी-शर्ट के साथ पहनना बेहतर विकल्प रहेगा.
  • ट्रेडीशनल चोकर को वेस्टर्न कपड़े के साथ पहनें, खासकर हीरे जड़े चोकर को डीप नेक या औफ शोल्डर काले रंग की ड्रेस के साथ पहनें. आप बेहद खूबसूरत और भीड़ से अलग नजर आएंगी.

VIDEO : पीकौक फेदर नेल आर्ट

ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTube चैनल.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...