सर्दी शुरू होते ही महिलाओं के पहनावे में खासा बदलाव आ जाता है. सर्दी से बचने के लिए महिलाएं कई तरीके इजाद करती हैं. कुछ इस मौसम को फैशन सीजन समझती हैं. कुछ महिलाएं ऐसे परिधान पहनती हैं कि उन्हें देख कर सर्दी में भी पसीना आने लगता है और मन बारबार हंसने को करता है.
तो आइए, कुछ महिलाओं द्वारा पहने जाने वाले कुछ ऐसे ही परिधानों के बारे में जानते हैं, जिन्हें देख कर आप भी हंसे बिना नहीं रह पाएंगी.
हर महिला सुंदर दिखना चाहती है और इस का सब से बड़ा उदाहरण आप सर्दी के मौसम में देख सकती हैं. बदलते मौसम में भी ये खुद को सब से अलग दिखाना पसंद करती हैं. कभीकभी उन का यह अलग लुक फन्नी लुक भी बन जाता है.
अब आप खुद लीजिए. आज की युवा लड़कियों को सिर पर टोपा, गले में मफलर, लौंग जैकेट, लेकिन नजर जब उन की टांगो पर पतली सलवार या चूड़ीदार पर जाएगी तो आप को पसीना आना तय है. आप यही सोचती रह जाएंगी भला यह कौन सा फैशन है? सिर में ठंड, तन में ठंड हाथों में ठंड, लेकिन टांगों पर ठंड नहीं.
ऐसे कई अंदाज में आप को महिलाओं का यह अजबगजब फन्नी लुक देखने को मिल जाएगा.
पतली औरत भी बन जाती है मोटी
अब जो महिलाएं बहुत ज्यादा पतली होती हैं उन के लिए तो मानो गुब्बारे में हवा भरने जैसी बात हो जाती है. स्वैटर के बोझ में बेचारियां दबती चली जाती हैं. स्वैटर पर स्वैटर, जो उन्हें मोटा दिखाने के लिए काफी होते हैं, लेकिन जनाब कभी इन के मोटे शरीर से नजरें हटा कर इन के चेहरे पर गौर कीजिएगा. अरे, शरीर पर तो स्वैटरों की परत चढ़ा ली, लेकिन चेहरे का क्या. जरा सोचिए जब शरीर मोटा हो और चेहरा वैसा ही सूखा तो वह कितना फन्नी लगता होगा.
पहचानना मुश्किल है
कुछ महिलाएं इस दौरान अपने चेहरे को इस कदर ढक लेती हैं कि उन्हें पहचानना भी मुश्किल हो जाता है. यहां तक कि कोई पति अपनी पत्नी को या कोई बौयफ्रैंड अपनी गर्लफ्रैंड को पहचानने से पहले जरूर 10 बार सोचता है. थोड़ी ठंडी हवा चली नहीं कि खुद को ऐसे ढक लेती हैं मानो ठंड का सब से ज्यादा असर उन्हें ही हो रहा है.
मफलर वूमन
सर्दी का मौसम क्या आता है सोशल मीडिया पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल सब से पहले निशाने पर होते हैं. कोई उन्हें आ गया मफलर मैन तो कोई मफलर पुरुष जैसे फन्नी उपनाम से नवाजते हैं.
इतना ही नहीं केजरीवाल का मफलर पहनने का ढंग आजकल फैशन आइकौन भी बन गया है. कुछ महिलाएं केजरीवाल टाइप मफलर में खूब देखी जाती हैं. अगर आप यह सोच रही हैं कि केजरीवाल मफलर है क्या तो चलिए आप को बता देते हैं.
दरअसल, ठंड के दिनों में केजरीवालजी मफलर का इस्तेमाल जरूर करते हैं. उन का मफलर पहनने का स्टाइल बहुत अलग होता है. वह सिर से ले कर गरदन तक मफलर में खुद को लपेट लेते हैं. यह केजरीवाल मफलर लुक इतना फेमस हो गया है कि सोशल मीडिया पर इस के मीम भी बनने लगे हैं.
कई महिलाएं और पुरुष इस केजरीवाल मफलर अंदाज में नजर आने लगे हैं. वे खुद को इस कदर मफलर में लपेटे रहते हैं मानो मफलर हटा और ठंड इन्हें ही गले लगा कर बैठ जाएगी.
मोजों और चप्पलों की लड़ाई
ठंड से बचने के लिए हम तमाम नुसखे अपनाते हैं और ये नुसखे अपनातेअपनाते हम कभीकभी खुद को एक फन्नी लुक भी दे देते हैं.
अब आप काम पर जाने वाली महिलाओं को ही देख लीजिए. सर्दी से बचने के लिए खुद को पूरा पैक तो कर लेती हैं, लेकिन क्या आप ने कभी इन के पैरों पर गौर किया है. यकीन मानिए आप की हंसी नहीं रुकेगी.
मोजों और चप्पलों की लड़ाई देखने में बहुत मजा आता है. अब ये मोजे ऐसे पहन लेती हैं जो चप्पलों को उंगलियों के बीच आने से रोकते हैं. पूरा रास्ता यह लड़ाई चलती है और कभीकभी इस लड़ाई में महिला गिरने से बचने के लिए संभलती फिरती दिखती है.
सर्दी में नो मैचिंग
सर्दी भी कमाल का मौसम है. कभी आलस की रजाई से ढक लेता है तो कभी रंगबिरंगे कपड़ों की पोटली में बांध देता है.
सर्दी से बचने के लिए कई बहाने ढूंढ़े जाते हैं. जो महिलाएं हमेशा खुद को फैशन में ढाल कर रखती थीं, जो हमेशा हर चीज मैच कर के पहनती थीं सर्दी आते ही आप देखेंगी कि उन के हाथों के दस्ताने अलगअलग रंग के हैं. थोड़ा और गौर करेंगी तो इन के मोजे भी आप को रंगबिरंगे दिखाई देंगे. फिर दिन में थोड़ी गरमी लगने पर जब ये महिलाएं अपना स्वैटर उतारती हैं तो आप देखेंगी कि इन की साड़ी अलग और ब्लाउज अलग नजर आएगा. यानी सर्दी एक ऐसा मौसम है जो कुछ भी करवा सकता है.
मंकी कैप का जादू
आप ने पुरुषों को सर्दियों में मंकी कैप पहने जरूर देखा होगा. लेकिन जरा सोचिए, अगर यह मंकी कैप महिलाएं पहनें तो कैसा लगेगा. यह सोच कर ही हंसी आने लगती है कि मंकी कैप और वह भी महिलाएं. कितना फन्नी लुक लगेगा जब महिलाएं मंकी कैप में नजर आएंगी.
बाहर तो महिलाएं मंकी कैप का इस्तेमाल नहीं करतीं, लेकिन जब वे घर पर होती हैं तो सर्दी से बचने के लिए मंकी कैप का जादू ही काम आता है.
दरअसल, मंकी कैप सिर से ले कर गरदन तक ठंड से बचाव करता है और महिलाएं जब घर पर होती हैं तो इस मंकी कैप को पहन कर ठंड से तो बचती ही हैं, साथ ही क्यूट और फन्नी लुक में भी नजर आती हैं.