ब्युटीफुल स्किन पाने के लिए आप भी बहुत कुछ करती होंगी. कभी पार्लर का लंबा बिल भरती होंगी तो कभी तरह-तरह की ब्यूटी-क्रीम खरीदकर लाती होंगी. पर क्या इतने जतन करने के बाद भी आपको मनपसंद स्किन मिल पायी है? ज्यादातर लोग ऐसे हैं जो स्मूद स्किन पाने के लिए सबकुछ करके हार चुके हैं पर एक उपाय है जो शायद आपने अब तक ट्राई नहीं किया होगा.
क्या आप जानती हैं कुछ तेलों की मालिश से आपको मनचाही स्किन मिल सकती है. इन नेचुरल ऑयल्स की मदद से न केवल आपको खोया हुआ ग्लो वापस मिल जाएगा बल्कि कील-मुंहासों की प्रॉब्लम भी दूर हो जाएगी.
1. लैवेंडर ऑयल से मसाज
लैवेंडर ऑयल में एंटी-बैक्टीरियल प्रॉपर्टी होती है. जिसके इस्तेमाल से कील-मुंहासों की दिक्कत दूर हो जाती है. इसका यूज आप बॉडी-मसाज और हेयर-मसाज के लिए भी कर सकते हैं.
2. ऑलिव ऑयल
ऑलिव ऑयल में एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इनफ्लेमेट्री प्रॉपर्टी होती है. इससे मसाज करने से चेहरे पर ग्लो आता है. अगर आपकी स्किन पर बहुत दाग-धब्बे हैं तो भी इसका इस्तेमाल फायदेमंद रहेगा.
3. कोकोनट ऑयल
कोकोनट ऑयल का इस्तेमाल आप शरीर के हर अंग की मसाज करने के लिए कर सकते हैं. ये एक अच्छे मॉइश्चराइजर की तरह काम करता है. अगर आपकी स्किन बहुत ड्राई है और आप इंफेक्शन के डर से कोई क्रीम नहीं लगाते तो नारियल का तेल आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है. ये दाग-धब्बों को भी हल्का करने का काम करता है.
4. यूकेलिप्टस ऑयल
यूकेलिप्टस की पत्तियों से निकाला जाने वाला ऑयल बेहतरीन पेन-किलर है. इसमें बहुत सी ऐसी प्रॉपर्टी पायी जाती है जो स्किन को फायदा पहुंचाती है. इसके अलावा ये ब्लड सर्कुलेशन को भी बूस्ट करता है, जिससे चेहरे पर ग्लो आता है.