व्यक्तित्व को निखारने में फैशन का अपना अलग महत्त्व होता है. पुराने फैशन में नए का फ्यूजन आजकल नया ट्रैंड है, जिसे इंडोवैस्टर्न आउटफिट के नाम से जानते हैं. इन इंडोवैस्टर्न फ्यूजन ड्रैसेज को आप आजमा सकती हैं. फैशन के प्रति अपनाएं यह नया दृष्टिकोण और फिर बन जाएं सब के आकर्षण का केंद्र.

गाउन साड़ी: साड़ी को गाउन फौरमैट में पल्लू के साथ पहन सकती हैं. शाम की महफिल में यह सुपरस्टाइलिश लुक देगी.

स्लिट सिलौटी: यह गाउन है, लेकिन धोती सलवार या चूड़ीदार के ऊपर से आधा कटा हुआ. ऊपर के हिस्से में गाउन के ऊपरी भाग पर खोल डाल कर भी पहन सकती हैं.

कोरसेट टौप के साथ लहंगा: स्कर्टनुमा लहंगे का लुक कोरसेट टौप या ब्लाउज के साथ बहुत ही फैशनेबल हो जाता है.

पंत साड़ी: इस साड़ी को एक विशेष तरीके से पहना जाता है. अगर बोहेमियन लुक पसंद करती हैं तो इसे पार्टी में पहना जा सकता है.

क्रौप टौप लहंगा: प्रिंटेड टौप के साथ प्लेन रंगीन लहंगा पहनें. लहंगे में चाहे चुन्नट ज्यादा डलवाएं या ए लाइन बनवाएं, हां मैटीरियल जरूर सिल्क बेस्ड हो.

ड्रैस से मैच करती ज्वैलरी

भले ही आकर्षक हो मगर ज्वैलरी उस से मैच करती नहीं हो तो लुक पर फर्क पड़ता है. आइए, जानते हैं कि किस ड्रैस पर कौन सी ज्वैलरी पहनें कि आप ग्लैमरस दिखें:

- आप इंडोवैस्टर्न ड्रैस के साथ वैस्टर्न लुक वाले इंडियन कुंदन ज्वैलरी सैट मैच कर सकती हैं, जो शाम से रात तक के वक्त की पार्टी आदि में खूब चल सकता है.

- डार्क कलर की ड्रैस के साथ डार्क शेड की हैवी ऐक्सैसरीज पहनी जा सकती है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...