व्यक्तित्व को निखारने में फैशन का अपना अलग महत्त्व होता है. पुराने फैशन में नए का फ्यूजन आजकल नया ट्रैंड है, जिसे इंडोवैस्टर्न आउटफिट के नाम से जानते हैं. इन इंडोवैस्टर्न फ्यूजन ड्रैसेज को आप आजमा सकती हैं. फैशन के प्रति अपनाएं यह नया दृष्टिकोण और फिर बन जाएं सब के आकर्षण का केंद्र.

गाउन साड़ी: साड़ी को गाउन फौरमैट में पल्लू के साथ पहन सकती हैं. शाम की महफिल में यह सुपरस्टाइलिश लुक देगी.

स्लिट सिलौटी: यह गाउन है, लेकिन धोती सलवार या चूड़ीदार के ऊपर से आधा कटा हुआ. ऊपर के हिस्से में गाउन के ऊपरी भाग पर खोल डाल कर भी पहन सकती हैं.

कोरसेट टौप के साथ लहंगा: स्कर्टनुमा लहंगे का लुक कोरसेट टौप या ब्लाउज के साथ बहुत ही फैशनेबल हो जाता है.

पंत साड़ी: इस साड़ी को एक विशेष तरीके से पहना जाता है. अगर बोहेमियन लुक पसंद करती हैं तो इसे पार्टी में पहना जा सकता है.

क्रौप टौप लहंगा: प्रिंटेड टौप के साथ प्लेन रंगीन लहंगा पहनें. लहंगे में चाहे चुन्नट ज्यादा डलवाएं या ए लाइन बनवाएं, हां मैटीरियल जरूर सिल्क बेस्ड हो.

ड्रैस से मैच करती ज्वैलरी

भले ही आकर्षक हो मगर ज्वैलरी उस से मैच करती नहीं हो तो लुक पर फर्क पड़ता है. आइए, जानते हैं कि किस ड्रैस पर कौन सी ज्वैलरी पहनें कि आप ग्लैमरस दिखें:

– आप इंडोवैस्टर्न ड्रैस के साथ वैस्टर्न लुक वाले इंडियन कुंदन ज्वैलरी सैट मैच कर सकती हैं, जो शाम से रात तक के वक्त की पार्टी आदि में खूब चल सकता है.

– डार्क कलर की ड्रैस के साथ डार्क शेड की हैवी ऐक्सैसरीज पहनी जा सकती है.

– अपने व्यक्तित्व पर फबती हलके कलर की इंडोवैस्टर्न ड्रैस के साथ ब्लैक मैटल या सिल्वर कलर में भी ऐक्सैसरीज आजमा सकती हैं.

– अगर आप ने ट्यूनिक या कुरती व चूड़ीदार पहना है और उसे इंडोवैस्टर्न पैटर्न में बदलना चाहती हैं, तो कुरती व चूड़ीदार के साथ गले में स्कार्फ तथा डैनिम के ट्यूनिक के साथ छोटा फ्लोरल स्कार्फ आप को बहुत ही स्टाइलिश लुक देगा.

– अगर प्लाजो या क्रौप पैंट पहन रही हैं तो आईकट ट्यूनिक हाई कौलर में आजमाएं फुल स्लीव के साथ. साथ में पैसले मोटिफ के इयररिंग्स खूब जमेंगे.

– पैंसिल स्कर्ट और कौटन टौप के साथ जमेंगे गोल, त्रिकोण या तीर शेप वाले गोल्ड प्लेटेड ब्रास के इयररिंग्स.

– यलो लौंग स्कर्ट और टौप के ऊपर मोतियों की नैकलाइन वाली जैकेट डालें और साथ पहनें ज्यामितीय आकार के इयररिंग्स.

ड्रैस से मैच करते बैग

ड्रैस और ज्वैलरी के साथसाथ बैग के महत्त्व को भी न भूलें. आप अगर विभिन्न मौकों पर जरूरत के हिसाब से और ड्रैस से मैच करते बैग का चयन करती हैं, तो यह आप के व्यक्तित्व को नया निखार देगा.

सैरोल्स बैग: यह डबल हैंडल वाला होता है. इस बैग में काफी स्पेस होती है. लंचबौक्स, मेकअप का सामान, मनी, मोबाइल सब कुछ इस में आराम से आ जाता है.

यह सीरियस टाइप फौर्मल ड्रैस के साथ जंचेगा. चाहें तो आप इसे फ्लोर लैंथ स्ट्रेट कट कुरती के साथ भी कैरी कर सकती हैं.

टोटे बैग: इसे बीच बैग भी कह सकते हैं. यह भी काफी बड़ा होता है. यानी इस में काफी कुछ आ जाता है. समंदर के किनारे ले जाने के लिए एकदम सही बैग है.

इस बैग को आप प्लाजो स्टाइल कुरती और जैकेट के साथ कैरी कर सकती हैं.

बास्केट बैग: जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है कि ये भी काफी बड़ा और स्टाइल के साथ कैरी करने लायक होता है.

होबो बैग: कैजुअल आउटिंग के लिए एकदम बेहतर है यह बैग.

बीच साइड पार्टी में काफ्तान स्टाइल कुरती और शौर्ट्स के साथ इसे कैरी कर सकती हैं.

स्लिंग बैग: युवतियों के लिए बेहद उपयोगी और आकर्षक. यह शरीर को घेरते हुए घुटनों की लंबाई तक रह सकती है.

यह बैग फ्लेयर्ड ट्रैडिशनल स्कर्ट और फ्लोरल टौप के साथ जंचेगा.

ईवनिंग बैग: यह पार्टी और इवेंट के लिए सही रहता है.

फौर्मल हैंडबैग और क्लच बैग: अगर अनारकली कुरती और रियल लुक में हैं, तो ये बैग आप को ऐलिगैंट लुक देंगे.

VIDEO : हॉलीवुड सेलेब्रिटी सिंगर सेलेना गोमेज़ लुक

ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTube चैनल.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...