सुंदर दिखने के साथ ही हर लड़की यह चाहती है कि हर किसी का ध्‍यान उसकी ओर आकर्षित हो. आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी और बदलती दिनचर्या के चलते किसी के पास भी इतना समय नही होता कि वह चमकती त्‍वचा पाने के लिए ब्‍यूटी पार्लर जा सके. ऐसे मे आप निराश ना हों क्‍योंकि आप घर पर बैठ कर ही अपनी त्‍वचा का खास ख्‍याल रख सकती हैं और उसे खूबसूरत व जवां बना सकती हैं. तो आइए जानते हैं इसके बारे में-

त्‍वचा बनाएं नम

दिन में देा बार अपनी त्‍वचा पर माइस्‍चराइजर लगाएं. इससे आपकी त्‍वचवा में ब्‍लड सर्कुलेशन होगा और बारीक रेखाएं गायब होने लगेंगी.

झुर्रियों के लिये

हाथों में झुर्रियां ना पडे़ इसके लिये जब भी हाथों को धोएं उससे पहले हाथों को नींबू के छिलके से रगड़ लें.

हेयर फौल कंट्रोल

यदि बाल झड़ने की समस्‍या है तो मेले को मिक्‍स में शहद, दही और लो फैट दूध के साथ पीस लें. इस ड्रिंक को कुछ हफ्तों तक पीजिये और हेयर फौल को कंट्रोल कीजिये. इस ड्रिंक में बायोटिन की मात्रा अधिक होती है.

बाल हेल्‍दी बनाने के लिये

बालों को हेल्‍दी बनाने के लिए कई प्राकृतिक उपचार अपनाएं. हौट औयल थेरेपी करें, हिना लगाएं. नींबू रस लगाएं. बालों में नियमित रूप से तेल डालकर मसाज करें. इन्‍हे सर्दी और धूल से बचाएं. हेयर एक्‍सपर्ट की मदद लें और बालों को ट्रिम करवाती रहें ताकि वह दोमुंहे न होने पाएं

आंखों की सूजन

आंखों की सूजन को दूर करने के लिये रेंड़ी के तेल की एक बूंद अपनी आंखों पर गिरा कर उससे हल्‍की-हल्‍की मसाज करें. इससे आप फ्रेश फील करेंगी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...