मौनसून आने के बाद गरमी से तो राहत मिल जाती है लेकिन स्किन के लिहाज से यह मौसम कई चुनौतियों से भरा होता है. इस दौरान स्किन को खास देखभाल की जरूरत होती है. यह देखभाल उन महिलाओं के लिए और भी ज्यादा हो जाती है जिन की स्किन औयली होती है. मौनसून के आते ही वातावरण में उमस बढ़ जाती है. उमस बढ़ने के कारण औयली स्किन पर ऐक्ने और पिंपल्स होने लगते हैं. साथ ही कुछ औयली स्किन वालों के ओपन पोर्स यानी रोमछिद्र बंद हो जाते हैं, जिस से ऐक्स्ट्रा औयल बाहर नहीं निकल पाता है. इस की वजह से उन की स्किन ड्राई होने लगती है और फिर शुरू होती है समस्याएं ही समस्याएं.
अगर आप की भी स्किन औयली है तो आप को घबराने की जरूरत नहीं है. इस मौनसून इन बताएं गए तरीकों को अपना कर आपनी औयली स्किन को मौनसून से होने वाली प्रौब्लम्स से बचा सकती हैं.
टोनर का करें इस्तेमाल
मौनसून के दिनों में सब से जरूरी है एक अच्छे स्किन केयर रूटीन को फोलो करना. जहां स्किन केयर रूटीन आता है वहां टोनर सब से पहले आता है. स्किन से औयल को कम करने के लिए स्किन टोनर सब से सही तरीका है. टोनर का इस्तेमाल स्किन के पीएच लैवल को बैलेंस करने में हैल्प कर सकता है.
साथ ही यह स्किन को हैल्दी रखने और उसे बैक्टीरिया मुक्त रखने में हैल्प भी करता है प्लम ग्रीन टी अल्कोहल फ्री टोनर, लैक्मे ऐब्सोल्यूट पोर फिक्स टोनर, काया क्लीनिक ऐक्ने फ्री प्यूरीफाइंग टोनर, पिक्सी ग्लो टौनिक, रिइक्विल पोर रिफाइनिंग फेस टोनर, हिमालया रिफ्रैशिंग ऐंड क्लैरिफाइंग टोनर, बायोटिक ब्रैंड का बायो कुकुंबर पोर टाइटनिंग टोनर और बायो हनी वाटर क्लैरिफाइंग टोनर जैसे ब्रैंड के टोनर औयली स्किन के लिए बैस्ट टोनर हैं.