गोरी रंगत की चाह हर स्त्री रखती है और इसे पाने के लिए वह काफी जतन भी करती है जैसे चेहरे की ब्लीचिंग, क्लीनिंग और फेशियल करवाती है. पर अब त्वचा को और ज्यादा निखारने के लिए एक नया फेशियल उपलब्ध है और वह है स्किन व्हाइटनिंग फेशियल. यह रंगत में निखार के साथसाथ त्वचा को पोषण भी देता है, जिस से आप दिखती हैं जवांजवां. आइए जानते हैं कि इस का प्रयोग कैसे करें.
स्किन व्हाइटनिंग फेशियल
सब से पहले 2 बूंदें लैवेंडर औयल पानी में मिला कर चेहरे को साफ करें. फिर ड्यूबैरी क्लींजर चेहरे पर लगा कर 3 मिनट तक मसाज कर चेहरे को गीली कौटन से पोंछ लें. फिर 02 जैल पैक आंखों पर व नीचे लगाएं. फिर एक पाउच प्रोटीन पैक ले कर अल्ट्रा ग्लो लोशन के साथ ब्रश की सहायता से चेहरे पर लगाएं. इसे 10 से 15 मिनट तक चेहरे पर लगाए रखें. अगर चेहरे पर टैनिंग ज्यादा है तभी 15 मिनट तक लगा रहने दें वरना 10 मिनट बाद ही हलकी मसाज कर के हटा लें. इस के बाद 2 मिनट के लिए स्टीम लें और चेहरे को टिशू पेपर से सुखा लें. फिर स्किन लाइटनिंग सीरम डार्क सर्कल एरिया पर लगा कर 3 मिनट के लिए छोड़ दें. यह अपनेआप औब्जर्व हो जाएगा. इसे लगाने पर हलकी सी खारिश होती है, जो आम बात है यानी घबराएं नहीं.
नौर्मल टू ड्राई स्किन के लिए वीटजर्म क्रीम से मसाज करें. यह मसाज 15 से 20 मिनट तक करें.
औयली स्किन
इस में 02 जैल पैक लगाएं. फिर उसे गीली कौटन से पोंछ लें और अंडरआईज में रैडिएंस पैक लगा कर 15 मिनट लगा रहने दें. फिर इसे साफ कर के 2 बूंदें शाइन सीरम लगाएं. फिर 30 एसपीएफ सनस्क्रीन लोशन लगाएं.