ग्लौसी लिप्स से होंठों को डिफरैंट लुक मिलता है, जिसे हर महिला पसंद करती है. इस बारे में एवौन ऐक्सपर्ट देबोस्मिता बताती हैं कि लिप कलर का ट्रैंड आताजाता रहता है. पहले लोग चमकदार होंठ अधिक पसंद करते थे, जबकि आज लोग मैट लुक अधिक पसंद करते हैं. अभी ग्लौसी हाई शाइन फिर से आ गया है और अधिकतर हीरोइनें इसे अपना रही हैं.
दरअसल, ग्लौसी लिप्स से चेहरे पर एक अलग उभार आता है और चेहरा अपनेआप ही खिल जाता है. इस में लिपस्टिक्स का रंग अधिकतर हलका होता है.
मुंबई की मैजिकल मेकओवर्स के बौलीवुड मेकअप आर्टिस्ट, चिराग बोम्बोट कहते हैं कि ग्लौसी लिप्स में 3 ट्रैंड चलन में हैं:
- मिरर फिनिश या ग्लास फिनिश. इस में प्रोडक्ट को लिप ग्लौस के सहारे लगाया जाता है.
- रिच कलर क्रीम ग्लौस. इसे लगाना मुश्किल नहीं.
- लिप प्लंपर. इसे लगाने से पाउट भी शाइन करता है और लिपस्टिक लौंगलास्टिंग होती है.
ग्लौसी लिप मेकअप इन तरीकों से किया जा सकता है:
- पहले लिप को पूरी तरह से तैयार कर लें.
- हलके रंग के लिप कलर का प्रयोग करें.
- लिप ग्लौस को उंगलियों की पोरों से होंठों पर लगाएं.
- ग्लौसी लिप कलर के साथ मेकअप को कम से कम रखें ताकि इस का उभार अच्छी तरह से निकल कर आए.
न्यूड कलर इस बार काफी प्रचलन में है, क्योंकि यह एक ऐसा रंग है जो किसी भी स्किन टोन के साथ मैच करता है. जिन की त्वचा का रंग गेहुंआ है, वे भी न्यूड कलर की लिपस्टिक लगा सकती हैं. इस के अलावा कुछ क्लासिक रंग हैं, जो हर समय चलन में रहते हैं, जिस में लाल, गुलाबी और पर्पल खास हैं.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- 24 प्रिंट मैगजीन
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स