यह तो हम जानते ही हैं कि चीनी हमारे स्‍वास्‍थ्‍य के लिए ज्‍यादा अच्‍छी नहीं मानी जाती है. पर हमारी त्‍वचा को चमकदार और सुंदर बनाने में चीनी का कोई अन्‍य मुकाबला नहीं है. ज्‍यादातर जितने भी स्‍क्रबर होते हैं उनमें चीनी का भी प्रयोग किया जाता है क्‍योंकि यह दानेदार होती है जिससे मृत कोशिकाओं को हटाने में आसानी होती है.

आप चाहें तो चीनी को कई सारी सामग्रियों के साथ मिला कर अपनी त्‍वचा पर लगा सकती हैं.

ऐसे करिये चीनी का प्रयोग

  1. चीनी और नींबू-क्‍या आपके चेहरे पर बहुत सारे पिंपल हैं और आपको समझ में नहीं आ रहा है कि आप क्‍या करें. तो चिंता किस बात की है, अपने चेहरे को दानेदार चीनी से स्‍क्रब करें. अगर आपको डर लगता है कि चेहरे पर मुंहासे हैं और चेहरा रगड़ने से उसपर बुरा असर पड़ेगा तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चीनी एक प्राकृतिक सामग्री है, जो चेहरे पर लगाते ही गल जाएगी. अगर आप इसमें नींबू की कुछ बूंदे मिला लेगें तो यह आपको और भी फायदा पहुंचाएगी.
  2. चीनी और ऑलिव ऑयल-अगर आपकी त्‍वचा सूखी है तो केवल चीनी और नींबू लगाने से कोई फरक नहीं पड़ेगा. इसके लिए एक स्‍क्रब तैयार करें जिसमें चीनी, ऑलिव ऑयल और थोड़ा सा शहद मिला कर लगाएं. इसको अपने चेहरे पर गोल-गोल लगा कर स्‍क्रब करें.
  3. चीनी,रोजमैरी तेल और पुदीना- यदि आप चाहते हैं कि गर्मियों में आपकी त्वचा ठंडी रहे तो ताज़ा पुदीने से बेहतर भला दूसरी चीज और क्या है? रोजमैरी ऑयल में चीनी मिलाएं (अगर यह तेल नहीं मिल सकता है तो नारियल या बादाम के तेल का उपयोग करें) और उस में कुछ ताजा पुदीने की पत्‍तियों को को कुचल कर डालें. दिन भर ताजा फील करने के लिए इसको अपने चेहरे पर लगा कर स्‍क्रब करें.
  4. चीनी और कॉफी-गर्मी में अगर आपकी त्‍वचा धूप की वजह से काली पड़ गइ हो तो 2 चम्‍मच कॉफी में 1चम्‍मच चीनी मिला कर थोड़ा सा पानी मिलाएं और उससे अपने चेहरे को स्‍क्रब करें. यकीन मानिये इससे आपका चेहरा साफ हो जाएगा और कोमल भी.
  5. चीनी और दही- जब आप चीनी,शहद को दही में मिलाती हैं तो आपको क्रीमी पेस्‍ट मिलता है. ठीक उसी तरह से अगर आप इसी पेस्‍ट से अपने चेहरे को स्‍क्रब करेगीं तो आपकी सन टैनिंग बिल्‍कुल गायब हो जाएगी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...