ग्लिसरीन त्‍वचा को ठंडक का एहसास कराने के साथ ही त्‍वचा को मुलायम भी बनाती है. त्‍वचा के अलावा ग्लिसरीन बालों की देखभाल भा करती है, लेकिन इसको त्‍वचा पर डायरेक्ट लगाया जा सकता है, पर बालों पर नहीं. ग्लिसरीन को बालों और त्‍वचा की देखभाल के लिये कैसे इस्‍तेमाल किया जाए इसके लिये प्रस्‍तुत हैं कुछ सुझाव.

स्‍किन : ग्लिसरीन त्‍वचा की कोशिकाओं को नम और जवां बनाने में मदद करती है. ग्लिसरीन त्‍वचा पर किसी भी चोट को सही करने में सहायक होती है. यह किसी भी चोट को जल्‍द से ठीक कर देती है और कोशिकाओं को अपने आप मरम्‍मत करने देती है.

फेस पैक : अपनी स्‍किन के लिये ग्लिसरीन फेस पैक तैयार करने के लिये, एक भाग शहद, एक भाग ग्लिसरीन और दो भाग पानी या दूध का लें. उसमें ओटमील डालें जिससे वह थोड़ा गाढा बन जाए. इस पैक को चेहरे पर लगाएं और फिर 20 मिनट बाद चेहरा पानी से धो लें. एक बात का ध्‍यान रहे कि ग्लिसरीन को गर्मी में कभी भी अपने बालों और स्‍किन पर सीधे न लगाएं वरना यह उनकी नमी को छीन लेगी. ग्लिसरीन को हमेशा डायल्‍यूट कर के ही लगाएं, चाहे तो इसमें कुछ बूंदे जोजोबा ऑयल की मिला लें.

कर्ली हेयर : कर्ली हेयर अक्सर काफी रुखे से नजर आते हैं इसलिये अगर उन्‍हें थोड़ा नरम करना है तो उस पर ग्लिसरीन लगाएं. इसके लिये स्‍प्रे तैयार करें, जिसमें एक ही मात्रा में पानी और ग्लिसरीन मिला हो. इसको अच्‍छे से शेक कर के मिला लें और फिर उसमें कुछ बूंदे आवश्‍यक तेल की डाल लें. इस ग्लिसरीन के स्‍प्रे को तब अपने बालों पर छिड़के, जब आप नहा चुकी हों.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...