करवाचौथ का त्योहार आने वाला है. महिलाओं में करवाचौथ को लेकर काफी क्रेज होता है, क्योंकि इस दिन उन्हें खूब सजने संवरने का मौका जो मिलता है. ऐसे में इस करवाचौथ आप खुद को दे सकती हैं शानदार लुक.
आउटफिट्स के साथ मेकअप भी जरूरी
करवाचौथ के दिन सिर्फ महंगे और डिजाइनर आउटफिट्स पहनने से काम नहीं चलेगा, बल्कि आप का मेकअप भी ऐसा होना चाहिए कि देखने वालों की नजरें आप से हटे ही नहीं. ऐसे में अट्रैक्टिव, सौफ्ट और ग्लोइंग स्किन, विंग्स लाइनर व ग्लोसी लिप्स आप के आउटफिट्स की शोभा बढ़ाने का काम करेंगे.
हम आप के लिए लेकर आए हैं स्टाइलिश सोनम कपूर और अदिति राव हैदरी के स्टाइल और मेकअप से प्रेरित कुछ खास टिप्स. इन टिप्स को अपने साज श्रृंगार का हिस्सा बनाइये और बन जाइये हुस्न की मल्लिका.
खूबसूरत त्वचा के लिए फाउंडेशन
क्या आप अपने पुराने और घिसेपिटे मेकअप से ऊब गई हैं. तो फिर क्यों न इस बार सोनम कपूर के जैसे इंडो वैस्टर्न फ्यूजन लुक से हर किसी के होश उड़ा डालें. आप को बता दें कि आजकल यह लुक काफी डिमांड में है.
कैसे पाएं फ्यूजनलुक
नैचुरल ग्लो बढ़ाए सुंदरता
नायका के अनुसार आप सब से पहले अपने चेहरे को धोएं. इसके बाद पहले मौइश्चराइजर लगाएं और फिर प्राइमर लगाएं. इस सब के बाद बेस के तौर पर फाउंडेशन का इस्तेमाल करें. ध्यान रखें कि फाउंडेशन अच्छे से मिक्स हो जाए. फिर चेहरे पर नैचुरल ग्लो लाने के लिए फेस के हाई पौइंट्स जैसे चिक बोन्स, ब्रो बोन, जो बोन आदि को लौरियल पेरिस ग्लैम ब्रौंज ड्यो – 102 हारमनी ब्रंस से उभारें और इस के लिए फ्लफी ब्रश का यूज करें.
अट्रैक्टिव आई मेकअप
आप की आंखें हर किसी को आकर्षित करें, इस के लिए नायका रीकमैंड करता है कि आप लौरियल पेरिस कलर रिच गोल्ड ला पैलेट से डीप गोल्डन शैड ले कर उसे आंखों के बीच से लगाते हुए बाहरी कौर्नर पर ले जाएं और लोअर लैशलाइन तक लगाएं. यह शिमर का काम करेगा जो आप के आउटफिट्स पर खूब जमेगा.
फिर आंखों को विंग्ड लुक देने के लिए लौरियल पेरिस इनफेलिबल जेल क्रेयोन आईलाइनर – गोल्डन फेम और वाटरलाइन पर लौरियल पेरिस इनफेलिबल सिलकिसमी आईलाइनर – चारकोल लगाएं.
आईब्रोज को शेप देने के लिए लौरियल पेरिस ब्रो आर्टिस्ट डिजाइनर का प्रयोग करते हुए लौरियल पेरिस वौल्यूमिनस लेश पैरेडाइज मसकारा से लैशिज को और उभारें और खुद को दें सैक्सी लुक.
हौट लिप्स
अपने फ्यूजन लुक को फाइनल टच दीजिए हौट लिप्स से और इस के लिए आप के होठों को ग्लोस से शाइनी बनाना होगा. इस के लिए नायका रीकमैंड करता है कि आप लौरियल पेरिस इनफेलिबल प्रो मैट ग्लोस – 304 रीबल रोज का यूज कर सकती हैं.
करवाचौथ के लिए पारंपरिक लुक
पति की लंबी उम्र और सेहत के लिए आप ने व्रत तो रख लिया लेकिन उस के साथ पति को रिझाने के लिए खूब सजना संवरना भी जरूरी है. अगर आप इस करवाचौथ ट्रेडिशनल लुक यानि पारंपरिक लुक अपनाना चाहती हैं तो इस के लिए आप को खुद को कुछ यूं संवारना होगा.
फाउंडेशन से फ्लोलैस फिनिश
पार्टी या उत्सव में जाना हो और फाउंडेशन की बात न हो ऐसा हो ही नहीं सकता. क्योंकि इस से स्किन टोन इंप्रूव जो होता है और खास कर ऐसे अवसरों पर कौन खुद को कम दिखाना चाहेगा.
तो इस करवाचौथ नायका आप के लिए रीकमैंड करता है कि आप अपने चेहरे को सब से पहले अच्छे से साफ कर उस पर नायका स्किन जीनियस स्कलपिंग ऐंड हाइड्रेटिंग फाउंडेशन लगाएं. इस फाउंडेशन की खासीयत यह है कि यह त्वचा में अच्छे से मिक्स हो जाता है और उसे ड्राई नहीं होने देता. यह चेहरे पर एकदम से निखार ले आता है और आप की खूबसूरती को बढ़ाता है.
आई मेकअप
आंखें सैक्सी दिखें इस के लिए नायका रीकमैंड करता है है कि आप एल ए गर्ल एचडी प्रो प्राइमर आईशैडो स्टिक से अपनी आंखों को कलर करें. अगर आप चाहती हैं कि आप का मेकअप लंबे समय तक टिका रहे यानी आंखों पर शिमरी गोल्ड टच रहे, तो इस के लिए लौरियल पेरिस कलर रिच गोल्ड ला प्लेट का प्रयोग करें.
फिर विंग्ड टिप्स के लिए फेसिस अल्टाइम प्रो मैट प्ले आईलाइनर का इस्तेमाल करें. इस के बाद आइब्रो को परफैक्ट शेप देने के लिए एनवाईएक्स प्रोफैशनल मेकअप औटो आईब्रो पेंसिल का डार्क ब्राउन शैड ले कर आईब्रो फिल करें और इसके बाद फाइनल टच दें लैक्मे आईकोनिक कर्लिंग मसकारा से.
इस तरह आप का यह मेकअप इतना शानदार लगेगा कि देखने वाले तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे.
ग्लोसी लिप्स
ग्लोसी लिप्स किसे अच्छे नहीं लगते और खास कर पार्टी में ऐसे होठ लुक में चारचांद लगाने का काम करते हैं. तो ऐसे ग्लोसी लिप्स के लिए नायका रीकमैंड करता है कि आप लेक्मे ऐब्सोलूट प्लंप ऐंड शाइन लिप ग्लोस-क्रिमसन शाइन का प्रयोग करें.इसके बाद मैचिंग बिंदी लगा कर अपने लुक को कंप्लीट करें और बन जाएं हुस्न की मल्लिका.
सौंदर्य से संबंधित अधिक जानकारी पाने के लिए यहां क्लिक करें और नायका ब्यूटीबुक पर जाएं.