दिवाली के खास मौके पर बालों की देखभाल और उन्हें व्यवस्थित करना जरूरी है. इसके लिए आपको बालों से जुड़े कुछ खास उपाय करने होंगे. आपके लुक में बालों का महत्वपूर्ण स्थान होता है, तो ध्यान रखें की आपके बाल हर समय खूबसूरत लगें. क्लिंसर के द्वारा आप अपने सिर की त्वचा और बालों को साफ रखें और गरम तेल की गहरी मसाज और कन्डीशनिंग की मदद से इसकी नमी बनाए रखें. जिससे आपके बाल साफ्ट, चमकदार और सुलझे हुए हों.
दिवाली पर बालों की खास देखभाल
अगर आपके बाल स्वस्थ और चमकदार हैं तो इन पर कोई भी हेयर स्टाइल खूबसूरत लगता है. बालों को खूबसूरत बनाने के लिए उनका जड़ों से मजबूत होना जरूरी है, यह मजबूती तेल की मालिश से आती है. बालों पर नियमित तेल की मालिश से बहुत अच्छा प्रभाव पड़ता है. इसके लिए यह भी जरूरी है कि, आप अपने बालों के लिए सही प्रकार के तेल का सही तरीके से उपयोग करें. इसके लिए आप जोजोबा आइल, आलिव आइल या नारियल के तेल के साथ एसेंशियल आइल की कुछ बूंदे मिलाकर मसाज कर सकती हैं.
बालों को डैंड्रफ से दूर रखें
बाल झड़ने का एक मुख्य कारण बालों की रूसी है. बालों की नियमित सफाई न होने की वजह से और ज्यादा तेज केमिकल के प्रयोग से भी सिर की त्वचा रूखी हो जाती है और इसकी वजह से बालों में रूसी या डैंड्रफ होने लगते हैं. अगर आप अपने बालों को खूबसूरत बनाना चाहती हैं तो उनका स्वस्थ होना जरूरी है, बालों से रूसी को दूर करें, इसके लिए कुछ उपाय दिये जा रहे हैं.