अगर आप बालों की देखभाल में कौंबिंग की अहमियत को भूल रही हैं तो संभल जाएं, क्योंकि बालों के लिए औयलिंग, शैंपू, कंडीशनिंग ही काफी नहीं हैं. काले, घने, सुंदर, सुलझे-सुलझे बालों के लिए नियमित कंघी करना भी बहुत जरूरी है. आइए, जानें कि कंघी किस तरह बालों को सुंदर बनाती है:

1. जब बालों को कंघी करते हैं तो त्वचा में छिपी औयल ग्लैंड्स सक्रिय हो जाती हैं और औयल बालों में प्रवाहित होने लगता है. इसीलिए जैसेजैसे कंघी करते जाते हैं बालों की चमक और सौफ्टनैस बढ़ती जाती है.

2. कौंबिंग से बाल सुलझेसुलझे रहते हैं. अगर काफी समय तक कंघी न की जाए तो बाल उलझने लगते हैं और उलझन बढ़ने से उन के टूटने का खतरा बढ़ जाता है. अगर थोड़ा सा उलझने पर ही बालों को सुलझा लिया जाए तो वे टूटने और झड़ने से बच जाएंगे.

3. कंघी करने से बालों के रोमछिद्र खुल जाते हैं. इस से उन्हें औक्सीजन मिलती है और ब्लड सर्कुलेशन सही रहता है, जिस से वे नैचुरली कंडीशनिंग किए लगते हैं.

ये भी पढ़ें- 7 टिप्स: मौसम में बदलाव के साथ भी टिका रहेगा मेकअप

रखें इन बातों का भी ध्यान

4. कभी गीले बालों में कंघी न करें. गीले बालों में कंघी करने से उन की जड़ें कमजोर होने लगती हैं, जिस से उन के टूटने व झड़ने का खतरा बढ़ जाता है. अगर गीले बालों में कंघी करनी ही हो तो इस के लिए लकड़ी की कंघी इस्तेमाल करें. प्लास्टिक की कंघी के बजाय लकड़ी की कंघी बेहतर रहती है.

5. अगर बाल ज्यादा उलझे हैं तो जल्दीजल्दी कंघी न करें. पहले उंगलियों की मदद से धीरेधीरे उलझन निकालें, फिर मोटे दांतों वाली कंघी से बालों को आहिस्ताआहिस्ता सुलझाएं. तेजी से सुलझाने की कोशिश में बाल टूटने लगते हैं और खिंचने की वजह से उन की जड़ों को भी नुकसान पहुंचता है.

6. ज्यादा कंघी करना भी बालों की सेहत के लिए ठीक नहीं. इसलिए दिन में 2-3 बार ही कंघी करना काफी है.

7. कंघी को हमेशा साफसुथरा रखें. गंदी कंघी से बालों के अंदर गंदगी जाएगी, जिस से उन में डैंड्रफ होने का खतरा बढ़ जाता है. गंदगी से बालों के रोमछिद्र बंद होने से उन्हें औक्सीजन नहीं मिलेगी, जिस से उन के डैमेज होने का खतरा बढ़ जाता है.

8.  अगर बालों में कोई हेयर मास्क, हिना, क्रीम या कुछ और लगाया है तो उस वक्त उन्हें बिना कंघी किए रहने दें, क्योंकि ऐसे में वे सुलझाने पर भी नहीं सुलझेंगे उलटा डैमेज होंगे.

ये भी पढ़ें- साल 2020 में ट्राय करें ये ट्रेंडी हेयर कलर

9. बालों को हमेशा आगे की ओर ले कर कंघी करें. इस से कंघी करना आसान होता है और यह तरीका बालों के लिए सुरक्षित भी है.

10. सोने से पहले बालों की कौंबिंग, ब्रशिंग की आदत डालें पर इस के बाद उन्हें ज्यादा टाइट न बांधें, ढीली चोटी गूंथ लें. अगर बाल छोटे हैं तो खुले भी छोड़े जा सकते हैं.

11. शैंपू करने से पहले कौंबिंग करें और फिर बालों को सुखाने के लिए उन्हें तौलिए से लपेट दें. उलझे बालों की समस्या काफी हद तक कम हो जाएगी.

12. यदि बालों में वेव्स ज्यादा हैं तो उन में  कंघी करने से पहले पैडल ब्रश का इस्तेमाल करें. पैडल ब्रश ऐसा लें जिस के ब्रिसल्स प्लास्टिक के हों और उन के बीच गैप भी थोड़ा ज्यादा हो.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...