प्रदूषण और खानपान पर ध्यान नहीं देने से युवावस्था में ही बालों का घनापन कम हो रहा है. ऐसे में पर्सनैलिटी को आकर्षक बनाने के लिए हेयर ऐक्सटेंशन बेहतरीन विकल्प है. हेयर ऐक्सटेंशन यानी असली बालों के साथ नकली बालों का इस्तेमाल. यह विग नहीं है, बल्कि ऐक्सटेंशन है जो असली बालों से ही बना होता है.

इन्हें तैयार करने में किसी के कटे हुए असली बालों को कीटाणु मुक्त करने के लिए उन्हें प्रोसैस किया जाता है. बालों को प्रोसैस करने के लिए चाइना, सिंगापुर आदि भेजा जाता है. साथ में ग्राहक के बालों का सैंपल भी भेजा जाता है ताकि उस की पौलीशिंग इस तरह हो कि वह ग्राहक के असली बालों जैसा लगे.

पूरी तरफ सेफ है

ऐक्सटेंशन को खास तरह के न दिखने वाले क्लिप्स के जरीए भी लगाया जा सकता है. यह सब से आसान तरीका है, क्योंकि क्लिप्स को कभी भी निकाला जा सकता है. अकसर पार्टीज में जाने के लिए कम समय तक ही इन का प्रयोग किया जाता है. अगर 4-6 महीने के लिए ऐक्सटेंशन चाहिए तो फिर केराटिन बौंड का यूज किया जा सकता है. इस में नकली बालों के टिप पर केराटिन लगा होता है. इसे असली बालों के साथ मिला कर केराटिन को गरम रौड से हलका सा पिघला दिया जाता है, जिस से ऐक्सटेंशन असली बालों के साथ चिपक जाता है. बाल धोने पर भी यह निकलता नहीं है.

तीसरा तरीका सिलाई जैसा है, जिस में असली बालों के साथ नकली बालों को 2 कपड़ों की सिलाई की तरह जोड़ा जाता है.

अगर आप सही तकनीक का प्रयोग करें तो बालों का ऐक्सटेंशन आप के लिए कभी भी हानिकारक साबित नहीं होता.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...