विवाह किसी की भी जिंदगी का सब से खास वक्त होता है. इस दिन गौर्जियस और सब से अलग दिखना है तो केवल ज्वैलरी और हैवी ड्रैस ही पर्याप्त नहीं. जरूरी है चेहरे पर नैचुरल ग्लो और हैल्दी स्पौटलेस फेयर सौफ्ट स्किन का होना. बेजान त्वचा और फीके चेहरे पर कुछ भी जंचता नहीं मगर जब आप अपने स्किन का खयाल रखती हैं, हेयर रिमूवल क्रीम का प्रयोग कर स्वाभाविक ग्लो पाती हैं तो सबकुछ बहुत स्पैशल बन जाता है.

हेयर रिमूविंग: परंपरागत लहंगाचोली या साड़ीब्लाउज को कैरी कर परफैक्ट लुक पाना है तो बेदाग और हेयरलैस स्किन का होना बेहद जरूरी है, क्योंकि आजकल परंपरागत परिधान भी मौडर्न टच वाले ही होते हैं. डीपनेक वाले ब्लाउज या स्टाइलिश चोली के साथ भी स्किन का हेयरलैस और साफसुथरा दिखना जरूरी है.

हेयरलैस और क्लीन स्किन पाने के लिए पार्लर जाने का समय नहीं है, तो कोई बात नहीं. घर पर ही हेयर रिमूवल क्रीम के इस्तेमाल से कुछ ही मिनटों में हेयरलैस व ग्लोइंग स्किन पा सकती हैं. आजकल बाजार में ऐसी हेयर रिमूवल क्रीम उपलब्ध हैं, जो मिनटों में अनचाहे बालों से छुटकारा दिलाने के साथसाथ त्वचा को भी ग्लोइंग बनाती हैं.

खुद को रखें हाइड्रेट: विंटर सीजन में सौफ्ट स्किन पाने के लिए ड्राई और सैंसिटिव स्किन वालों को खुद को हाइड्रेट रखना बेहद जरूरी है. आप को बता दें कि हेयर रिमूवल क्रीम्स ग्लो लाने के लिए त्वचा पर नमी भी बरकरार रखने का काम करती है तो फिर ट्राई करने में देरी कैसी.

स्किन क्लीनिंग: अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के बाद फेस, कुहनियों और ऐडि़यों की सफाई के लिए इन टिप्स को अपनाएं:

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...