चाहे गर्ल्स की बात हो या फिर महिलाओं की, सभी यही चाहती हैं कि उन की स्किन सौफ्ट, स्मूद व क्लीन हो, जिसे देख हरकोई तारीफ किए बिना न रह सके और साथ ही वे भी अपनी चमकतीदमकती स्किन को देख खुद कौन्फिडैंट फील करे.

जहां तक सवाल क्लीयर स्किन का है तो वे स्किन से अनचाहे बालों को हटाने के लिए कभी वैक्सिंग तो कभी शेविंग का सहारा लेती हैं, जिस में स्किन जलने व कटने का ही डर बना रहता है. जबकि आप को बता दें कि इन तरीकों से परे हेयर रिमूवल क्रीम का प्रयोग बैस्ट है, जो स्किन को क्लीन बनाने के साथसाथ हेयर्स को भी रिमूव करती है.

1. मिनटों में दे क्लीयर स्किन

आज हमारा लाइफस्टाइल इतना बिजी हो गया है कि हमारे पास खुद के लिए समय निकालना मुश्किल है. ऐसे में घंटों पार्लर में बैठने की बात सोचना तो मुमकिन ही नहीं है. ऐसे में हेयर रिमूवल क्रीम से आप घर बैठे मिनटों में क्लीयर स्किन पा सकती हैं और वह भी बिना किसी दर्द के. इस संबंध में हाउसवाइफ रिया बताती हैं कि वे घरपरिवार की जिम्मेदारियां निभाने में इतनी अधिक बिजी रहती हैं कि उन के पास खुद के लिए टाइम ही नहीं बचता है.

ये भी पढ़ें- चौकलेट पेडीक्योर से कहें क्रैक हील्स को बाय-बाय

जब एक दिन अचानक उन्हें किसी फ्रैंड के घर जाना पड़ा तो उन के पास इतना वक्त नहीं था कि वे पार्लर में जा कर वैक्सिंग करवातीं. ऐसे में उन्होंने घर बैठे मिनटों में ही हेयर रिमूवल क्रीम से क्लीयर स्किन पा ली, जिस का सुविधाजनक होने के साथसाथ रिजल्ट भी काफी बेहतर था.

2. है पूरी तरह सेफ

आप जब भी पार्लर में जाती होंगी तो यही सोचती होंगी कि जो भी ब्यूटी प्रोडक्ट आप की स्किन पर अप्लाई किया जा रहा है वह सही भी है या नहीं. लेकिन कई बार पार्लर मे जा कर वैक्सिंग कराने से ऐलर्जी भी हो जाती है और फिर आप के पास पछताने के सिवा और कोई चारा नहीं रहता. जबकि फेम हेयर रिमूवल क्रीम से ऐसा नहीं होता, क्योंकि यह डर्मैटोलौजिकली और क्लीनिकली टैस्टेड होती है और हर स्किन टाइप पर सूट करती है.

3. क्यों है खास

रोज ऐक्सट्रैक्ट, विटामिन ए और फैटी एसिड इस क्रीम को खास बनाते हैं. इस में जहां लाइकोराइस स्किन पर ग्लो लाने का काम करता है, वहीं ऐवोकाडो औयल, जो विटामिन ए, डी और ई का अच्छा स्रोत होता है, स्किन को मौइस्चर प्रदान करता है.

4. कैसे करे वर्क

फेम फेयरनैस नैचुरल फेयर ऐंड सौफ्ट हेयर रिमूवल क्रीम वालों में मौजूद प्रोटीन को तोड़ देती है और इस से बाल कमजोर हो कर आसानी से निकल जाते हैं, साथ ही इस से त्वचा पर कोई दुष्प्रभाव नहीं होता है.

ये भी पढ़ें- बस 5 मिनट का फेस वर्कआउट और हमेशा दिखें जवान

5. अप्लाई करना भी आसान

हेयर रिमूवल क्रीम का इस्तेमाल करने के लिए आप को घंटों समय निकालने की जरूरत नहीं है. आप किट में मौजूद स्पैचुला की मदद से क्रीम अप्लाई कर 3 से 6 मिनट बाद हटा लें. रिजल्ट आप को खुद नजर आ जाएगा.

6. यह भी जरूर जाने

– यह क्रीम कई वैरिऐंट्स में उपलब्ध है- रोज (सैंसिटिव स्किन टाइप), गोल्ड (सभी प्रकार की स्किन), सैंडल (ड्राई स्किन) और टर्मरिक (औयली स्किन) के लिए.

– 3-6 मिनट में काम करती है और यह डर्मैटोलौजिकली और क्लीनिकली टैस्टेड है.

– इस में है फेयरनैस प्रौपर्टीज, जो अंडरआर्म्स और बिकिनी लाइन के लिए पूरी तरह सेफ है.

ये भी पढ़ें- पाना चाहते हैं गुलाबी स्किन तो ट्राय करें अनार का ये टोनर

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...