आज की युवा लड़कियों के मन में कई सवाल घूमते हैं जैसे बालों की देखभाल कैसे करें, कौन सा हेयरस्टाइल अपनाएं जिस से परफैक्ट लुक मिले, रफ बालों की केयर कैसे करें इत्यादि. बालों को हैल्दी रखने और हेयरस्टाइल के नए तरीके के बारे में बताया गया दिल्ली प्रैस भवन में हुई फैब मीटिंग के दौरान. हेयर ऐक्सपर्ट व स्टाइलिस्ट आरिफ सलमानी ने कुछ खास स्टैप्स बताने के साथसाथ हेयर केयर के टिप्स भी दिए.
ऐसे करें देखभाल
लगातार बढ़ता प्रदूषण बालों को कमजोर और बेजान बना देता है. ऐसे में ये टिप्स अपना कर बना सकती हैं अपने बालों को सुंदर और घना:
– बालों को पोषण देने के लिए नारियल के दूध का इस्तेमाल करें. नारियल का दूध बालों को पोषण तो देता ही है, साथ ही यह बालों को लंबा और चमकदार भी बनाता है. यदि आप के बाल ज्यादा रूखें हैं तो आप नारियल के दूध का इस्तेमाल जरूर करें. इस से आप के बाल सौफ्ट और सिल्की नजर आएंगे.
– बालों को चमकदार बनाने के लिए सिरके का इस्तेमाल भी कर सकती हैं. सिरके में पोटैशियम और गुणकारी ऐंजाइम होते हैं जो खुजली और रूसी से राहत दिलाते हैं.
– सप्ताह में 2 बार बालों में बादाम, जैतून या नारियल के तेल से मसाज करने से बाल हैल्दी रहते हैं.
– बालों की देखभाल के लिए प्रोटीन ट्रीटमैंट जरूर लेना चाहिए. बालों को प्रोटीन ट्रीटमैंट देने के लिए 1 अंडे को फेंट कर गीले बालों में लगाएं. इसे 15 मिनट तक लगे रहने दें और फिर कुनकुने पानी से धो लें.
– बालों की जड़ों से रूसी को हटाने के लिए
3 चम्मच दही में थोड़ा सा काली मिर्च पाउडर मिला कर लगाएं. आधे घंटे बाद इसे धो लें. इसे हफ्ते में 2 बार करें.
– सेब का सिरका बालों को नई जान दे सकता है. बालों में सेब का सिरका महज 5 मिनट लगाने से ही बालों में नई चमक आ जाती है.
– हफ्ते में दो बार ऐलोवेरा जैल से बालों की जड़ों की मसाज करें. ऐसा करने से बालों में चमक आएगी और बालों का झड़ना भी कम होगा.
– गीले बालों में कंघी न करें, इस से बाल कमजोर हो जाते हैं.
– हलके गीले बालों में सीरम लगाएं. सीरम बालों को स्मूद करता है. इस से बाल बिखरेबिखरे नहीं लगते. यदि आप के बाल ड्राई या कर्ली हैं, तो आप हेयर सीरम का इस्तेमाल जरूर करें. फर्क आप को दिख जाएगा.
– बाल धोने के लिए ज्यादा गरम पानी का इस्तेमाल न करें.
– महीने में 2 बार स्पा जरूर लें. यदि पार्लर नहीं जा सकती तो घर पर ही स्पा कर लें.
– बालों को स्टीम जरूर दें. अगर आप के पास स्टीमर नहीं है तो आप गरम तौलिए से भी बालों को स्टीम दे सकती हैं.
टिप्स परफैक्ट हेयरस्टाइल के
चेहरे पर तो हम मेकअप से काम चला लेते हैं, लेकिन परफैक्ट लुक तब ही आता है जब हेयरस्टाइल सब से अलग हो. हेयर स्टाइलिस्ट आरिफ ने कुछ ऐसे आसान उपाय बताए जिन की मदद से आप भी बालों के स्टाइल के साथ खुद को एक आकर्षक लुक दे सकती हैं:
– जब भी शादी पार्टी के लिए हेयरस्टाइल बनाएं, तो ध्यान रखें आप के बाल अच्छी तरह धुले हुए हों.
– बालों में तेल न हो.
– हेयरस्टाइल बनाने से पहले ड्रायर का इस्तेमाल करें.
– यदि आप कर्ल कर रही हैं, तो कर्ल करने से पहले हेयर मूस का यूज कर सकती हैं. इस से कर्ल ज्यादा देर तक टिकेगा.
– बाल ज्यादा ड्राई हैं तो सीरम का इस्तेमाल करें.
आरिफ ने कुछ ऐसे हेयरस्टाइल भी बताए जो चोटी के अलावा कर्ली बालों या लंबे, छोटे, खुले बालों पर भी आजमाए जा सकते हैं:
सिंपल चोटी को बनाएं स्टाइलिश: फैशनेबल ड्रैस के साथ बौलीवुड सैलिब्रिटीज भी चोटी करती हैं. आप भी हाई पोनीटेल, फिश टेल, सागर चोटी बना सकती हैं. इस से आप के बाल बिखरे हुए नहीं लगेंगे और आप बहुत आकर्षक भी लगेंगी.
हाफ बन: सैलेब्स से ले कर आम लड़कियों तक हर किसी को हाफ बन बनाना पसंद है. इस तरह का हेयरस्टाइल बनाने के लिए अपने आगे के बालों को बन की तरह बांध लें और पीछे के बालों को खुला ही रहने दें. इस हेयरस्टाइल को वैस्टर्न लुक के साथ ट्राई करें. बन को ज्यादा देर टीका कर रखने के लिए आप हेयर स्प्रे और सीरम का भी इस्तेमाल कर सकती हैं.
मेसी लुक हेयरस्टाइल: मेसी लुक के लिए आप बालों को 6-7 भागों में उलटा गूंथ कर के चोटी बना कर पूरी रात रहने दें और सुबह सैट कर लें. अगर आप को तुरंत मेसी लुक चाहिए तो आप कर्ल कर लें. कर्ल के बाद फिंगर्स की हैल्प से इन्हें सीधा करें. आप परफैक्ट मेसी लुक में नजर आएंगी.
सैलिब्रिटी लुक हेयरस्टाइल: सैलिब्रिटी लुक हेयरस्टाइल वैस्टर्न ड्रैस हो या फौर्मल दोनों के साथ अच्छा लगता है. इस लुक के लिए आप बीच की मांग निकाल कर बालों के 2 पार्ट कर लें. बालों को नीचे की साइड से कर्ल कर लें और पीछे के बालों की पोनी बना लें. याद रखें हाई पोनी नहीं बनानी है. हेयर स्प्रे का यूज कर के बालों को सैट कर लें.
वैस्टर्न बन: पार्टी लुक हेयरस्टाइल के लिए बन बनाना काफी पसंद किया जाता है. बन की खासियत है कि यह वैस्टर्न और इंडियन दोनों ड्रैसेज पर अच्छा लगता है. आप हेयरस्टाइल बनाने में ज्यादा कन्फ्यूज हैं, तो वैस्टर्न बन ट्राई कर सकती हैं.
इसे इस तरह बनाएं:
– वैस्टर्न बन हेयरस्टाइल के लिए हेयर को ब्लास्ट ब्लो ड्राई करें.
– अपने हेयर के टैक्सचर के अनुसार कं्रपिंग का इस्तेमाल कर सकती हैं.
– बालों को 2 पार्ट में बांटें, बैक साइड से सैंटर के बालों को ले कर बन बनाएं.
– बन के लिए टोंग रौड का इस्तेमाल करें.
– बैक साइड के बचे हुए बालों को कर्ल कर लें.
– अब बन के साइज के अनुसार हेयर पिन की मदद से स्टफिंग करें.
– जब वैस्टर्न बन रैडी जाए तो हेयर स्प्रे का इस्तेमाल करें ताकि बन खराब न हो.