ऋचा को आज अपनी भतीजी की शादी में जाना था. पूरा दिन तो कपड़ो की साज संभाल में निकल गया था. शाम के पांच बजे उसे होश आया कि बस तीन घन्टे ही बचे हैं तो जल्दी जल्दी ऋचा ने बाल धोये और तौलिए से बालो का पानी निचोड़ा और फिर समय की कमी के कारण बालो को ब्लो ड्राई कर लिया. जब ऋचा शादी के लिये तैयार हो कर बाहर निकली तो उसके आगे के रूखे और छोटे छोटे  टूटे बालो ने पूरी मेहनत पर पानी फेर दिया. जितना वो उन बालो पर हाथ फेरती, उतना ही वो बाल खड़े हो जाते थे. ऐसा लग रहा था कि मानो उसके बालो में इलेक्ट्रिक करंट लग गया हो.

आज रागिनी की ऑफिस में प्रेजेंटेशन थी . नीली साड़ी रागिनी पर बहुत फब रही थी पर तभी रागिनी ने देखा कि उसके बाल आगे से बेतरतीब तरीके से खड़े हुये हैं. रागिनी को कुछ समझ नही आ रहा था कि क्या करे, तो जल्दी जल्दी में उसने अपने बाल गीले कर लिये ताकि वो बैठ जाए.  परन्तु बाल इतने अधिक गीले हो गए थे कि उसका सारा ध्यान बालो पर ही रहा  और रागिनी ठीक से प्रेजेंटेशन नही दे पाई.

फ्लाई वे या रूखे, टूटे हुए छोटे बाल या फिर बेबी हेयर आज की तारीख़ में बालों की एक आम समस्या हैं. नमी, गर्मी, हेयर कलर, बालों पर बढ़ता हुआ केमिकल ट्रीटमेंट, हार्ड वाटर और भी ना जाने कितने कारण हैं जिसके कारण फ्लाई वे हेयर की समस्या बढ़ती ही जा रही हैं . हम इस समस्या को पूरी तरह ठीक तो नही कर सकते हैं पर चंद उपयो के साथ हम इन बालो को थोड़ा सा संभाल सकते हैं:

  1. डीप कंडीशनिंग-

बाल जब रूखे होते हैं तो फ्लाई वे हेयर की समस्या अधिक होती है. इसलिये हर बार बाल धोने के बाद , बालो को अच्छे से कंडीशन करे.

  1. हेयर पैक-

कुछ घरेलू हेयर पैक की मदद से आप अपने उड़ते हुई बालो को काबू में रख सकती हैं. पका हुआ केला मेश करके उसमें थोड़ा सा दही मिलाये और फिर बाल धोने से करीब 20 मिनेट पहले लगाकर छोड़ दे. ये ना केवल आपके बालों को मुलायम करेगा बल्कि फ्लाई अवे हेयर की समस्या के लिए भी लाभदायक हैं.

  1. प्लास्टिक कंघे से बना कर रखे दूरी-

प्लास्टिक कंघी से आपके बालों में फ्रिक्शन हो जाता हैं और इस कारण से बाल टूट भी जाते हैं और खड़े खड़े भी हो जाते हैं. बालो के लिये वुडेन कंघे या हेयर ब्रश का प्रयोग करे.

  1. हेयर सीरम-

बालो को धोने के बाद जब वो थोड़े गीले ही हो तो हेयर सीरम अवश्य लगाए. बहुत बार ऐसे भी होता हैं कि आगे के बाल फिर भी खड़े खड़े लगते हैं,ऐसी स्थिति में टूथब्रश की सहायता से उन बालो पर थोड़ा सा सीरम लगाए , बाल पूरा दिन संभले रहेंगे.

  1. बालो में तेल-

बालो को धोने से पहले ,नारियल के तेल से अच्छी से मसाज करें. ये रूखे बालो के लिये एक तरह का रामबाण हैं. यदि रूखे और टूटे बालो की समस्या हैं तो प्याज़ और सरसों का तेल भी अच्छा विकल्प हैं.

  1. ब्लो ड्राई से परहेज़-

हमेशा कोशिश करे की बालो को प्राकृतिक रूप से सूखने दे. रूखे और खड़े हुए बालो में भूल कर भी ब्लो ड्राई ना करे. यदि करना भी पड़े तो कम्पलीट ब्लो ड्राई से परहेज़ करे अन्यथा फ्लाय वे हेयर की समस्या बढ़ जाएगी.

  1. सूती पतले तौलिये का करे प्रयोग-

ये हमारी आदत होती हैं कि बाल धोने के हम मोटे टॉवल में गीले बालों को लपेट लेते हैं. और फिर रगड़ रगड़ कर बालो को सुखाने की कोशिश करते हैं. ये आपके बालों के लिये बहुत नुकसान देह हैं . धोने के पश्चात हमेशा बालो को सुखाने के लिये पतले कॉटन के टॉवल या कपड़े का ही प्रयोग करे .

  1. मिनरल वाटर से ही करे फाइनल रिंस-

अगर आप दिल्ली, नोएडा, ग़ाज़ियाबाद, मुम्बई या किसी भी ऐसे शहर में रहती हैं जहाँ बहुत सारी फैक्ट्रीज हैं तो निश्चित तौर पर वहाँ पर पानी बहुत प्रदूषित और खारा होगा. पीने और खाना बनाने के लिये तो हम फ़िल्टर्ड पानी का प्रयोग करते हैं परन्तु बालो को हम अनदेखा कर देते हैं. पानी का और बालों के स्वस्थ्य का सीधा सम्बंध हैं.  खारा पानी बालो के लिये विष के समान हैं. कोशिश करे कि आप बालों को जब भी धोये मिनरल या फ़िल्टर्ड पानी का ही प्रयोग करे. अगर फिल्टर्ड पानी मिलने में परेशानी हैं तो कम से कम फाइनल रिंस तो जरूर फ़िल्टर्ड या मिनरल वाटर से ही करे. कम से कम ऐसा करने से आपके बालों पर खारेपन की परत तो नही जमेगी.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...