जब हम अपने बालों को आकर्षक स्टाइल में ढालने की कोशिश करते हैं तो आधुनिक हेयरस्टाइलिंग उत्पादों का प्रयोग करते हैं क्योंकि इन की मदद से हम मनमाफिक हेयरस्टाइल बना सकते हैं.
लेकिन कई बार नए हेयर लुक के चक्कर में नुकसानदेह रसायनों या ऐलर्जी वाले तत्त्वों के कारण बालों को खासा नुकसान उठाना पड़ता है. इस के अलावा बालों को रोजाना पर्यावरण प्रदूषण, धूल, गंदगी और धूप का सामना करना पड़ता है, जिस से यह नुकसान कई गुना बढ़ सकता है.
कोई भी इस तरह के नुकसान झेलना नहीं चाहता. लिहाजा यदि आप ड्रायर, ब्लोअर और स्ट्रेटनर जैसे स्टाइलिंग प्रोडक्ट्स या जैल या अल्कोहल वाले स्प्रे या अन्य खतरनाक रासायनिक तत्त्वों के इस्तेमाल से अपने बालों पर बहुत ज्यादा प्रयोग कर रही हैं, तो सावधान हो जाएं और अपने बालों की अतिरिक्त देखभाल पर ध्यान देना शुरू कर दें. सुनिश्चित करें कि आप अपने बालों के पोषण और उन की अन्य जरूरतों का खास खयाल रख रही हैं.
देखभाल के तरीके
- देखभाल की बुनियादी शुरुआत बालों की सफाई से होती है. यदि आप अपने बाल नियमित रूप से नहीं धोती हैं और उन्हें साफ नहीं रखतीं तो बालों की जड़ें कमजोर पड़ जाएंगी और हेयरस्टाइलिंग प्रोडक्ट्स का नियमित इस्तेमाल बालों का नुकसान बढ़ा देगा. इस के अलावा डीप कंडीशनिंग का नियमित इस्तेमाल आप के बालों को स्वस्थ रखेगा. उस से हेयरस्टाइलिंग उत्पादों के अत्यधिक इस्तेमाल से बेजान और शुष्क नजर आने वाले बाल भी सुरक्षित और पोषित रहेंगे.
- विटामिन ए, फौलिक ऐसिड, विटामिन बी कौंप्लैक्स, प्रोटीन तथा कैल्सियम जैसे सप्लिमैंट्स बालों के लिए अच्छे होते हैं. यदि आप के बाल पतले हो रहे हैं, तो किसी अच्छे डर्मेटोलौजिस्ट से मिलें, जो आप को उचित विटामिन लेने की सलाह दे सके.