पहले हेयर कलर का प्रयोग सफेद बालों को छिपाने के लिए किया जाता था, पर अब यह फैशन बन गया है. आजकल कोलोंब्रे हेयर कलर का फैशन है. दरअसल, पिछले कुछ सालों से सैलिब्रिटीज नएनए हेयर फैशन ट्रैंड अपना रहे हैं. कभी ब्राइट, कभी लाइट तो कई बार अननैचुलर कलर भी प्रयोग किए जाते हैं. कलर तकनीक में भी नित नए प्रयोग हो रहे हैं. ओंबे्र एक ऐसा डाई पैटर्न है, जो 2 रंगों के शेड को ले कर डार्क टु लाइट में हेयर को कलर करता है. इस में अगर कई ब्राइट कलर को ले कर एकसाथ अलगअलग पतली स्ट्रिप में हेयर को डार्क टु लाइट में रंगा जाता है तो उसे कोलोंबे्र कहते हैं. इसे इंद्रधनुषी रंग भी कहा जाता है. इस से लुक और नया बन जाता है, जो देखने में आकर्षक लगता है. इस में बालों की जड़ों को औरिजिनल रहने दिया जाता है. युवतियां आजकल इसी फैशन को अधिक अपना रही हैं. अभिनेत्री शिबानी दांडेकर और ऐश्वर्या राय बच्चन के बाल भी कोलोंबे्र फैशन के उदाहरण हैं. शिबानी कहती हैं कि एक तरह के रंग मुझे पसंद नहीं. कोलोंब्रे कई रंगों का मिश्रण है और यह हेयर कलर ग्लैमरस लुक देता है.

जब कराएं हेयर कलर

बालों को कलर करते समय अपनी स्किनटोन पर ध्यान देना आवश्यक है. इस संबंध में हेयर ऐक्सपर्ट से सलाह लें.

कलर करने से पूर्व बालों को शैंपू करना न भूलें, क्योंकि चिपचिपे बालों पर रंग ठीक से नहीं लगता.

अगर त्वचा संवेदनशील है तो बालों के टैक्सचर के हिसाब से कलर करवाएं.

अगर कोई नया रंग ट्राई कर रही हैं तो पहले किए गए रंग को अच्छी तरह उतर जाने दें. लाइट कलर पर डार्क कलर लगाना सही रहता है. अगर डार्क लगाया है तो पूरा रंग उतरने के बाद ही नया रंग लगाएं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...