कहा जाता है कि खूबसूरती बालों से ही शुरू होती है. नारी की सुंदरता का बखान करते हुए सब से पहले लंबे घने बालों का ही जिक्र किया जाता है. यह सच भी है कि आप के खूबसूरत बाल आप की सुंदरता को हजार गुना बढ़ा देते हैं. प्राय: पुरुषों के घुंघराले बालों को खासतौर पर पसंद किया जाता है. सदियों से बालों को बनानेसंवारने का चलन रहा है. पहले बालों में फूलपत्तियां लगा कर उन्हें आकर्षक बनाया जाता था. फिर शुरू हुआ बालों को रंगने का चलन. स्त्रीपुरुष प्राकृतिक चीजों से अपने बालों को रंगते थे. ऐसा करना उन्हें अच्छा लगता था.
यह चलन आज भी बरकरार है या कहा जाए कि और ज्यादा बढ़ा है तो गलत नहीं होगा. आज न सिर्फ स्त्रियां बल्कि पुरुष भी अपने बालों को रंगने में पीछे नहीं हैं. आज भी कई प्राकृतिक तरीकों से जैसे हिना आदि से केशों को रंगा जाता है. लेकिन इस में समय ज्यादा लगता है. पहले मेहंदी को भिगोया जाता है, फिर उस में मनचाहा कलर देने के लिए कौफी पाउडर आदि मिलाया जाता है. यह ज्यादा समय के लिए बालों पर नहीं टिकता. इसलिए उसे जल्दीजल्दी लगाना पड़ता है. लेकिन आज की भागतीदौड़ती जिंदगी में जहां लोगों के पास खाने का भी वक्त नहीं है, ऐसे में कई बार बालों को चाहते हुए भी नहीं रंगा जाता. बालों को आजकल कई रंगों में रंगा जा रहा है. इन में लाल, नीले, सुनहरे, कत्थई, हरे और भूरे बालों को ज्यादा पसंद किया जा रहा है. बालों को रंगने के लिए कई रेडी टू यूज हेयर कलर बाजार में उपलब्ध हैं, जिन्हें आप आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं. गोदरेज ने भी हेयर कलरिंग की अपनी पूरी रेंज बाजार में उतारी है, जिन का इस्तेमाल कर के आप अपने बालों को मनचाहा रंग दे सकते हैं. बालों को रंगने के लिए 4 प्रमुख तरह के हेयर कलर बाजार में मौजूद हैं :