मौजूदा दौर में हर लड़की परफेक्ट दिखना चाहती है. इसके लिए वो अपनी स्किन के साथ साथ बालों के साथ भी कई एक्सपेरीमेंट करती हैं. नए नए हेयर स्टाइल, हेयर कर्ल और हेयर स्ट्रेटनिंग का सहारा लेती है, जिसके लिए कई बार बालों को बहुत ज्यादा हीट ट्रीटमेंट भी सहना पड़ता है. ये कुछ वक्त के लिए तो अच्छा लगता है लेकिन इसका असर बालों पर काफी लंबे समय तक रहता है.
जी हां, बालों की हद से ज्यादा स्टाइलिंग करने और हेयर ट्रीटमेंट यूज करने से इसका सीधा असर उनकी जड़ों पर पड़ता है और वो कमजोर होकर टूटने लगते हैं. इसके लिए अलावा वो ड्राय और बेजान हो जाते हैं जिससे बालों की नेचुरल चमक खत्म हो जाती है और इसका असर हमारे पूरे लुक पर पड़ता है. इसीलिए आज हम आपको बताएंगे एक ऐसे आर्युवेदिक ट्रीटमेंट के बारे में जो आपके बालों की देखभाल भी करेगा और उन्हें बढ़ने में भी मदद करेगा.
केश किंग तेल, शैंपू और कंडीशनर से बाल बनेंगे शानदार
अब वक्त आ गया है कि आप हेयर स्ट्रेटनिंग और हीट ट्रीटमेंट की वजह से झड़ते हुए या रूखे और मुरझाए बालों का सही से इलाज करें. इसके लिए आपको हफ्ते में 3 बार केश किंग तेल, शैंपू और कंडीशनर का इस्तेमाल करना होगा, जिससे बालों का झड़ना होगा कम और केश किंग तेल, शैंपू और कंडीशनर से बाल बनेंगे शानदार.
ज्यादा हेयर स्टाइलिंग और हीट ट्रीटमेंट की वजह से बेजान हुए बालों के लिए केश किंग ऑयल, शैंपू और कंडीशन एक बेहतरीन ऑप्शन है क्योंकि इसमें है भृंगराज, आंवला और ब्राह्मी जैसी आयुर्वेदिक जड़ी बूटियां जो बालों से जुड़ी कई समस्याओं से छुटकारा पाने में मदद करती है. साथ ही एलोवेरा और 21 आयुर्वेदिक हर्ब्स की खूबियां जो आपके बालों को फ्रिज़ीनेस से बचाने के साथ उन्हें मुलायम व खूबसूरत बनाने का काम करती है. इन प्रौडक्ट्स की खास बात ये है कि ये केमिकल्स से फ्री है , जिससे आपके बाल पूरी तरह से सेफ हैं. ये तेल इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट द्वारा सर्टिफाइड है और जिससे लाखों लोगों को फायदा मिला है.
आइए जानते हैं इसके 3 स्टेप हेयर केयर रूटीन के बारे में जो आपके बालों के लिए बेहद फायदेमंद होगा….
- हेयर ऑयलिंग और मसाज
जड़ी बूटी से युक्त ये आयुर्वेदिक तेल बालों के लिए एक टॉनिक की तरह काम करता है और बालों को जड़ों तक पोषण देता है, जिससे बाल मजबूत और घने होते हैं. सप्ताह में 3 बार बालों में Kesh King तेल से मसाज करने से बाल हैल्दी रहते हैं और इसके लगातार इस्तेमाल से बाल झड़ना भी बंद हो जाते हैं ये बालों को असमय सफेद होने से भी बचाता है.
ऐसे करें इस्तेमाल…
- रात में सोने से पहले इस तेल की मसाज करने से आपको ज्यादा फायदा मिलेगा.
- केश किंग के Deep Root Comb से बालों में मसाज करें, जो बालों की जड़ों तक तेल से पोषण देने में मदद करेगा.
- इसके बाद बालों की हल्की चोटी बनाकर उन्हें रात भर के लिए छोड़ दे जिसे वो पूरी तरह बालों की जड़ों में पहुंच जाएगा और उन्हें पोषण देगा.
- कभी भी किसी भी तेल को सख्ती से सर पर नहीं लगाए और न हीं रगड़े वरना इससे आपके बाल कमजोर होकर उखाड़ सकते हैं.
Kesh King Ayurvedic Medicinal Oil के बारे में ज्यादा जानने के लिए यहां क्लिक करें…
तेल की खासियत
- हेयर फॉल के लिए नंबर 1 तेल
- बालों को गहरा पोषण देता है
- इस तेल में हैं बालों के लिए फायदेमंद आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियां जिनका कोई साइड इफेक्ट नहीं हैं.
- हर तरह के बालों के लिए परफेक्ट
- इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट द्वारा सर्टिफाइड क्रुएलिटी, पैराबेन और सिलिकॉन फ्री, हानिकारक रसायनों से मुक्त
- शैंपू
केश किंग आयुर्वेदिक एंटी-हेयरफॉल शैम्पू एक अनूठा और शक्तिशाली फॉर्मूला है, जो एलोवेरा और 21 आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों से भरा है. ये बालों को रेशमी, चमकदार और चिकना बनाता है वो भी बिना किसी साइड इफेक्ट के.
केश किंग शैंपू लगाने का तरीका
- बालों को धोने से पहले कंघी जरूर करें ताकि वो उलझ कर टूटे न.
- बाल धोने के लिए हमेशा गुनगुने पानी का प्रयोग करें.
- बालों को गीला करें और फिर हल्के हाथों से केश किंग शैंपू को पूरे बालों में लगाएं.
- 3-4 मिनट के बाद अच्छी तरह से धोले.
- बालों को सुखाने के लिए तौलिये से न रगड़ें, बल्कि किसी मुलायम कपड़े या टीशर्ट से बालों को कवर करें और उन्हें नेचुरल तरीके से सुखाने की कोशिश करें.
- केश किंग शैंपू को अपने बालो के हिसाब से हफ्ते में 3 या 2 बार इस्तेमाल करें.
केश किंग आयुर्वेदिक एंटी हेयर फॉल शैंपू की खासियत
- बाल टूटने की वजह से हो रहे हेयरफॉल को 80% तक कम करता है.
- बालों को सिल्की, शाइनी और सौफ्ट बनाता है.
- इसके इस्तेमाल से मिलेंगे हेल्दी और पोषित स्कैलप
- पूरे परिवार के लिए उपयुक्त
- हर तरह के बालों के लिए परफेक्ट
- इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट द्वारा सर्टिफाइड
- क्रुएलिटी, पैराबिन और सिलिकॉन फ्री, हानिकारक रसायनों से मुक्त
- कंडीशनिंग
केश किंग आयुर्वेदिक एंटी-हेयरफॉल कंडीशनर आपके बालों को बिना किसी भारीपन के फ्रिज़-फ्री, मुलायम, चिकना और चमकदार बनाता है. इसके अनूठे फॉर्मूले में एलोवेरा और 21 दुर्लभ आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियां शामिल हैं जो बालों के झड़ने को कम करने और फ्रिज़ी बालों को संभालने में मदद करती हैं.
कंडीशनर लगाने का तरीका
- बालों को शैंपू से अच्छे से धोएं.
- अगर ऑइल लगाया है तो दो बार धोते हुए स्कैल्प और बालों को साफ करें ताकि कंडीशनर का असर हो सके.
- बालों को टॉवल से हल्का सुखा लें, ऐसा नहीं करने पर बालों से पानी के साथ कंडीशनर भी बह जाएगा.
- बालो की लंबाई के हिसाब से कंडीशन लें और दोनों हथेलियों पर मल लें.
- बालों को एक साइड पर लें और हथेली पर लगे कंडीशनर को मिड लेंथ से टिप तक लगाएं.
- कंडीशनर लगाने के दौरान हाथों से ज्यादा प्रेशर न दें नहीं तो हेयरफॉल ज्यादा होगा.
- ध्यान रहे कि कंडीशनर को कभी भी स्कैल्प पर न लगाएं.
- 1-2 मिनट तक कंडीशनर को बालों पर रहने दें फिर उन्हें हल्के हाथ से धो लें.
- बालों को टॉवल से रगड़कर न सुखाएं नहीं तो कंडीशनर का कोई फायदा नहीं होगा और बाल फ्रिजी हो जाएंगे
केश किंग आयुर्वेदिक एंटी हेयर फॉल कंडिशनर की खासियत
- फ्रिजी बालों को संभालने में मदद करता है.
- बालों का झड़ना कम करता है.
- एलोवेरा और 21 दुर्लभ आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों से तैयार
- हर तरह के बालों के लिए परफेक्ट
- इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट द्वारा सर्टिफाइड
- क्रुएलिटी, पैराबिन और सिलिकॉन फ्री, हानिकारक रसायनों से मुक्त
बालों के लिए आजमाएं ये खास टिप्स
लगातार बढ़ता प्रदूषण बालों को कमजोर और बेजान बना देता है. ऐसे में ये टिप्स अपना कर बना सकती हैं अपने बालों को सुंदर और घना:
हेल्दी डाइट है बहुत जरूरी
-अपने खानें में प्रोटीन, विटामिन ए, बी, सी, डी, ई, बी कॉम्प्लेक्स, आयोडीन, फॉस्फोरस, कॉपर, सिलिकॉन, आयरन, मेग्निशियम, पोटेशियम जैसे तत्वों को शामिल करें. अंडे, पनीर, शकरकंद, पालक, मछली, केला, दूध, अनाज और साइट्रस फ्रूटस रोजाना खाएं.
-हेल्दी डाइट के साथ साथ आप केश किंग आयुर्वेदिक हेयर ग्रोथ कैप्सूल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं जो बालों के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा.
-केश किंग आयुर्वेदिक कैप्सूल एक संपूर्ण आयुर्वेदिक फार्मूला है, जो प्रकृति में पाई जाने वाली 6 चुनी हुई जड़ी-बूटियों का उपयोग करके तैयार किया जाता है.
– बालों को पोषण देने के लिए नारियल के दूध का इस्तेमाल करें. नारियल का दूध बालों को पोषण तो देता ही है, साथ ही यह बालों को लंबा और चमकदार भी बनाता है. यदि आप के बाल ज्यादा रूखें हैं तो आप नारियल के दूध का इस्तेमाल जरूर करें. इस से आप के बाल सौफ्ट और सिल्की नजर आएंगे.
– बालों को चमकदार बनाने के लिए सिरके का इस्तेमाल भी कर सकती हैं. सिरके में पोटैशियम और गुणकारी ऐंजाइम होते हैं जो खुजली और रूसी से राहत दिलाते हैं. सेब का सिरका बालों को नई जान दे सकता है. बालों में सेब का सिरका महज 5 मिनट लगाने से ही बालों में नई चमक आ जाती है.
-इसके अलावा बालों की जड़ों से रूसी को हटाने के लिए 3 चम्मच दही में थोड़ा सा काली मिर्च पाउडर मिला कर लगाएं. आधे घंटे बाद इसे धो लें. इसे हफ्ते में 2 बार करें.
– गीले बालों में कंघी न करें, इस से बाल कमजोर हो जाते हैं.
– बाल धोने के लिए हॉट वॉटर इस्तेमाल न करें. महीने में 2 बार स्पा जरूर लें. यदि पार्लर नहीं जा सकती तो घर पर ही स्पा कर लें.
-बालों को स्टीम जरूर दें. अगर आप के पास स्टीमर नहीं है तो आप गरम तौलिए से भी बालों को स्टीम दे सकती हैं.
– बालों की देखभाल के लिए प्रोटीन ट्रीटमैंट जरूर लेना चाहिए. बालों को प्रोटीन ट्रीटमैंट देने के लिए 1 अंडे को फेंट कर गीले बालों में लगाएं. इसे 15 मिनट तक लगे रहने दें और फिर गुनगुने पानी से धो लें. इसके बाद एलोवेरा और 21 आयुर्वेदिक हर्ब्स की खूबियां वाले केश किंग शैंपू और कंडीशनर का इस्तेमाल करें.
-अगर आपको धूप में बाहर जाना है तो पहले बालों को हमेशा अच्छे से ढककर कवर करें. धूप के अलावा बारिश, तेज हवा और ठंडा मौसम भी बालों की प्राकृतिक नमी को सोखते हैं जिससे उन्हें नुकसान पहुंचता और उनकी चमक कम हो जाती है.