हम अकसर बालों को खूबसूरत दिखाने के लिए अलगअलग हेयर स्टाइल बनाते हैं, जिस के लिए हीटिंग मशीन और कैमिकल प्रौडक्ट्स का इस्तेमाल किया जाता है. हीट और कैमिकल प्रौडक्ट के इस्तेमाल से बाल रूखे और बेजान दिखने लगते हैं. इसलिए बालों को हमेशा एक्सट्रा केयर की जरूरत होती है.

बालों को एक्सट्रा केयर देने के लिए आप DIY हेयर मास्क का इस्तेमाल कर सकतीं हैं. हेयर मास्क डैमेज्ड हेयर को ठीक करने में मदद करता है, बालों की चमक बरकरार रखता है. इस के इस्तेमाल से बाल हेल्दी भी नजर आने लगते हैं.

आइए, जानते हैं घर पर कैसे बनाएं DIY हेयर मास्क

बालों को सुंदर और डेमैज फ्री बनाने के लिए आप घर पर ही कई तरह के हेयर मास्क बना सकती हैं. घर पर हेयर मास्क बनाना बेहद आसान है.

केले से बनाएं मास्क

banana

सेहत के साथसाथ केला त्वचा और चेहरे के लिए भी फायदेमंद होता है. केले में विटामिन की मात्रा भरपूर होती है. केले से बना मास्क रूखे बेजान बालों को हेल्दी और खूबसूरत बनाने में बहुत असरदार माना जाता है.

ये भी पढ़ें- 8 Tips: टी जोन को चाहिए खास केयर

मास्क बनाने के लिए 1 पके हुए केले को अच्छी तरह मैश कर लें. अब इस में 1 चम्मच ओलिव ओयल और 2 चम्मच शहद डालें और अच्छे से मिला लें. इस मास्क को अब बालों की जड़ों में लगाएं. 30 मिनट बाद बाल धो लें. ये मास्क सप्ताह में 2 बार बालों में लगा सकती हैं.

एवोकाडो हेयर मास्क

avocado

एवोकाडो हेयर मास्क घर पर बनाना बहुत आसान है. एवोकाडो का गूदा निकाल कर मिक्सी में चला लें. अब इस में 2 चम्मच नारियल का तेल और 2 बड़े चम्मच दूध मिला दें. इस पेस्ट को बालों की जड़ो में अच्छे से लगाएं. करीब 30 मिनट बाद हेयर वाश कर लें. एवोकाडो में विटामिन ई की मात्रा अधिक होती है जो बालों को जल्दी सफेद होने नहीं देता और बालों की चमक बनाए रखता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...