हम अकसर बालों को खूबसूरत दिखाने के लिए अलगअलग हेयर स्टाइल बनाते हैं, जिस के लिए हीटिंग मशीन और कैमिकल प्रौडक्ट्स का इस्तेमाल किया जाता है. हीट और कैमिकल प्रौडक्ट के इस्तेमाल से बाल रूखे और बेजान दिखने लगते हैं. इसलिए बालों को हमेशा एक्सट्रा केयर की जरूरत होती है.

बालों को एक्सट्रा केयर देने के लिए आप DIY हेयर मास्क का इस्तेमाल कर सकतीं हैं. हेयर मास्क डैमेज्ड हेयर को ठीक करने में मदद करता है, बालों की चमक बरकरार रखता है. इस के इस्तेमाल से बाल हेल्दी भी नजर आने लगते हैं.

आइए, जानते हैं घर पर कैसे बनाएं DIY हेयर मास्क

बालों को सुंदर और डेमैज फ्री बनाने के लिए आप घर पर ही कई तरह के हेयर मास्क बना सकती हैं. घर पर हेयर मास्क बनाना बेहद आसान है.

केले से बनाएं मास्क

banana

सेहत के साथसाथ केला त्वचा और चेहरे के लिए भी फायदेमंद होता है. केले में विटामिन की मात्रा भरपूर होती है. केले से बना मास्क रूखे बेजान बालों को हेल्दी और खूबसूरत बनाने में बहुत असरदार माना जाता है.

ये भी पढ़ें- 8 Tips: टी जोन को चाहिए खास केयर

मास्क बनाने के लिए 1 पके हुए केले को अच्छी तरह मैश कर लें. अब इस में 1 चम्मच ओलिव ओयल और 2 चम्मच शहद डालें और अच्छे से मिला लें. इस मास्क को अब बालों की जड़ों में लगाएं. 30 मिनट बाद बाल धो लें. ये मास्क सप्ताह में 2 बार बालों में लगा सकती हैं.

एवोकाडो हेयर मास्क

avocado

एवोकाडो हेयर मास्क घर पर बनाना बहुत आसान है. एवोकाडो का गूदा निकाल कर मिक्सी में चला लें. अब इस में 2 चम्मच नारियल का तेल और 2 बड़े चम्मच दूध मिला दें. इस पेस्ट को बालों की जड़ो में अच्छे से लगाएं. करीब 30 मिनट बाद हेयर वाश कर लें. एवोकाडो में विटामिन ई की मात्रा अधिक होती है जो बालों को जल्दी सफेद होने नहीं देता और बालों की चमक बनाए रखता है.

डेमैज्ड हेयर के लिए दही और अंडा

dahi-and-egg

बालों का रूखापन दूर करने के लिए और बालों को डैमेज होने से बचाने के लिए अंडे और दही का हेयर मास्क बहुत फायदेमंद होता है. इस का इस्तेमाल करने के लिए एक कटोरी में दो चम्मच दही और एक अंडे को अच्छे से फेंट लें. अब इसे पूरे बालों में लगाएं. मास्क को 20 मिनट तक बालों में लगे रहने दें. 20 मिनट बाद शैंपू कर लें. महीने में 3 से 4 बार इस मास्क को बालों में लगाएं. आप के बाल पहले से बहुत सोफ्ट और हेल्दी दिखने लगेंगे.

कोकोनट मिल्क हेयर मास्क

coconut

नारियल का तेल जितना बालों के लिए फायदेमंद होता है उतना ही नारियल से बना मिल्क भी बालों के लिए फायदेमंद होता है. इस के इस्तेमाल से बालों की लंबाई बढ़ती है, बालों की खोई चमक वापस आती है, बाल जड़ से मजबूत होते हैं.

कोकोनट मिल्क मास्क बनाने के लिए एक कटोरी में आधा कप कोकोनट मिल्क लें अब उस में एक चमच मैथी पाउडर और एलोवेरा जैल मिलाएं. इस मास्क को बालों में लगाएं और 1 घंटे के लिए बालों में लगे रहने दें. अच्छे रिजल्ट के लिए आप बालों में स्टीम जरूर लें.

ये भी पढ़ें- Monsoon Special: मानसून में अपनी खूबसूरती को निखारें

बालों की ऐसे करें देखभाल

• बालों की अच्छी ग्रौथ के लिए हर महीने बालों को ट्रिम जरूर करें. बालों को ट्रिम करने से बेजान और रूखे बाल हट जाते हैं.

• शैंपू का इस्तेमाल रोज न करें. हफ्ते में 2 या 3 बार शैंपू करें.

• शैंपू करने से 1 घंटा पहले बालों में तेल जरूर लगाएं.

• बालों को गरम पानी से धोने से बचें. इस से बाल ड्राई हो जाते हैं और टूटने लगते हैं.

• बालों को नेचुरली ड्राइ होने दें. ड्रायर का इस्तेमाल कम से कम करें.

Facebook Vote Poll- ‘फेयर एंड लवली’ से जल्द हटेगा ‘फेयर’ शब्द… 

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...