क्‍या आप जानती हैं कि एप्‍पल सिरके के सैकड़ों घरेलू, सौन्दर्य और औषधीय उपयोग हैं. अगर आपने अभी तक खुद के लिये एक एप्‍पल साइडर वेनिगर नहीं खरीदा है तो देर ना करें क्‍योंकि उसकी मदद से आप चमकदार, मजबूत, रुसी मुक्‍त और खूबसूरत बाल पा सकती हैं.

यह सिरका किसी चमत्‍कारी दवाई से कम नहीं है. आज हम आपको इसके कुछ उपयोग बताएंगे, जिसे आजमा कर आप बालों की सेहत सुधार सकती हैं. आइये जानते हैं कैसे:

पाइये चमकीले बाल: एप्‍पल वेनिगर को बालों में शैंपू करने के बाद लगाएं.

मोटे बालों के लिये: अपने सिर की त्‍वचा को इस सिरके से मसाज करें जिससे सिर में खून का सर्कुलेशन बढ़ जाए और बाल घने और मोटे उगें. 

खुजलीदार स्‍कैल्‍प के लिये: यह सिर की खाल का पीएच लेवल बैलेंस करता है. वेनिगर को थोडे़ से पानी में मिक्‍स करें और सिर को धोने से पहले उसे लगा लें.

रूसी से मुक्‍ती दिलाए: स्‍कैल्‍प पर वेनिगर से 15 मिनट तक मसाज करें. इससे आपको रूसी से छुटकारा मिलेगा.

दो मुंहे बालों से मुक्‍ती दिलाए: बालों के छोर पर एप्‍पल साइडर वेनिगर लगाने से वे दो मुंहे नहीं रह जाते.

ऑइली स्‍कैल्‍प के लिये: सिरका सिर से निकलने वाले तेल को भी कंट्रोल करता है तथा बालों को चमकदार बनाता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...